लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल व भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने नौतनवां विधानसभा के लक्ष्मीपुर पैसिया ललाइन स्थित राजीव गांधी शिक्षा महा विद्यालय ,अड्डा बाजार महात्मा बुद्ध इंटर कालेज व नौतनवां में बसपा प्रत्याशी अमन मणि त्रिपाठी के पक्ष में भोजपुरी गाना गाकर समर्थन का अपील किया।
सोमवार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में ललाइन पैसिया में पहुंते ही भारी जन शैलाब को देखकर गदगद दिखे सर्व प्रथम सरस्वती बंदना के पश्चात बसपा प्रत्याशी अमन मणि त्रिपाठी का बखान कर उनके पक्ष में मतदान करने लिए गाना के माध्यम से अपील किया।साथ ही भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल व अभिनेत्री अक्षरा ने खुली गाड़ी से रोड शो करते हुए पैसिया से लक्ष्मीपुर बेलवा भैसहिया होते हुए अडडा पहुची।
Comments
Post a Comment