बृजमनगंज नगर पंचायत में निकली खाटू श्याम की शोभा यात्रा -श्याम के जयघोष से भक्तिमय हुआ माहौल फोटो कैप्शन-खाटू श्याम की शोभायात्रा में शामिल लोग व खाटू श्याम का डोल
आर्यन जायसवाल, बृजमनगंज: बृजमनगंज नगरपंचायत में सोमवार की सुबह खाटू श्याम की निशान शोभायात्रा निकाली गई।इस दौरान हारे का सहारा ,श्याम बाबू हमारा का नारा गूँजता रहा। यह यात्रा पूरे कस्बे का भ्रमण करते हुए कस्बे के पश्चिमी ओर स्थित पड़ाव के शिव मंदिर पर पहुंचा।जिससे पूरा कस्बा भक्तिमय रहा। बृजमनगंज में श्याम महोत्सव के दूसरे वर्ष गाजे बाजे के साथ निकले निशान व शोभायात्रा को पड़ाव स्थित शिव मंदिर से शुरू होकर कोल्हुई रोड, रेलवे स्टेशन रोड, धानी रोड सहित नगरपंचायत के विभिन्न स्थानों से होते हुए वापस पड़ाव स्थित शिव मंदिर में पहुंचा। डोले में घण्ट एवं शंखनाद सहित श्याम के जयघोष से पूरा कस्बा गुंजयमान रहा।इस दौरान कस्बे के व्यसायियों सहित क्षेत्र के तमाम लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया निशान शोभायात्रा में कस्बा वासियों सहित आस-पास के गांव के लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। लोगों ने खाटू वाले श्याम तेरे प्रेमियों का तुझसे हैं कहना, हर वर्ष यूँ ही हम भक्तों से मिलने आते रहना के गीत गाते रहे।इस दौरान नटवर गोयल, कुंदन गोयल,आदित्य , उमंग,पप्पू, सुरेश तुलस्यान, धीरज, ऋतिक, रचित गोयल...