Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2022

बृजमनगंज नगर पंचायत में निकली खाटू श्याम की शोभा यात्रा -श्याम के जयघोष से भक्तिमय हुआ माहौल फोटो कैप्शन-खाटू श्याम की शोभायात्रा में शामिल लोग व खाटू श्याम का डोल

आर्यन जायसवाल,  बृजमनगंज:  बृजमनगंज नगरपंचायत में सोमवार की सुबह खाटू श्याम की निशान शोभायात्रा निकाली गई।इस दौरान हारे का सहारा ,श्याम बाबू हमारा का नारा गूँजता रहा। यह यात्रा पूरे कस्बे का भ्रमण करते हुए कस्बे के पश्चिमी ओर स्थित पड़ाव के शिव मंदिर पर पहुंचा।जिससे पूरा कस्बा भक्तिमय रहा।   बृजमनगंज में श्याम महोत्सव के दूसरे वर्ष गाजे बाजे के साथ निकले निशान व शोभायात्रा को पड़ाव स्थित शिव मंदिर से शुरू होकर कोल्हुई रोड, रेलवे स्टेशन रोड, धानी रोड सहित नगरपंचायत के  विभिन्न स्थानों से होते हुए वापस पड़ाव स्थित शिव मंदिर में पहुंचा। डोले में घण्ट एवं शंखनाद सहित श्याम के जयघोष से पूरा कस्बा गुंजयमान रहा।इस दौरान कस्बे के व्यसायियों सहित क्षेत्र के तमाम लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया निशान शोभायात्रा में कस्बा वासियों सहित आस-पास के गांव के लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। लोगों ने खाटू वाले श्याम तेरे प्रेमियों का तुझसे हैं कहना, हर वर्ष यूँ ही हम भक्तों से मिलने आते रहना के गीत गाते रहे।इस दौरान नटवर गोयल, कुंदन गोयल,आदित्य , उमंग,पप्पू, सुरेश तुलस्यान, धीरज, ऋतिक, रचित गोयल...

नगर पंचायत बृजमनगंज में धूमधाम से निकाली गई खाटू श्याम की झांकी

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत नगर पंचायत बृजमनगंज में युवा समाज सेवी नटवर गोयल एवं बैजनाथ टिबड़ेवाल के आयोजन में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्याम महोत्सव का आयोजन किया। सोमवार को खाटू श्याम की भब्य झांकी निकाली गई। झांकी रामलीला पड़ाव से निकल कर पूरे नगर का भ्रमण किया। इस दौरान दिलीप चौधरी योगेन्द्र यादव राकेश जायसवल शशिभूषण अग्रहरी बबलू सिंह गणेश जायसवल आशीष अग्रवाल अनूप मोदी चंदन अग्रवाल किशन जायसवल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

आग लगने दो एकड़ गेंहू की फसल राख

कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट थाना क्षेत्र के मैनहवा में आग लगने से करीब दो एकड़ खड़ी गेंहू की फसल जल कर राख हो गयी। जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात ब्यक्ति के द्वारा सिगरेट पीकर फेकने से लगी आग देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया ।फसल जलती देख गांव के लोग आग बुझाने के लिए खेत मे पहुच गए।ग्राम प्रधान रमेश सिंह सहित ग्रामीणों ने खेतो में लगे पम्पिंग सेट से आग पर काबू पाया नहीं तो पूरा सिवान आग की चपेट में आ जाता ।इसके बावजूद बाबूराम सिंह,अपरबल सिंह,विजय प्रताप,इंद्रजीत सिंह, गोपाल ,श्रीराम गुप्ता आदि लोगो का मिलाकर लगभग दो एकड़ फसल जलकर राख हो गयी।

मदर मरियम में वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत मदर मरियम ग्लोबल स्कूल खरहरवा,कोल्हुई ,महाराजगंज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिक परीक्षा परिणाम दिवस एवं पुरस्कार वितरण समारोह, जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्र के जाने-माने इंजी०  शिवम श्रीवास्तव रहे| सर्वप्रथम मुख्य अतिथि, विद्यालय की निदेशिका डॉ० मीना अधमी प्रबंधक इंजी० समीर अधमी एवं प्रधानाध्यापिका डॉ० गुंजन अरोरा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया| विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसका प्रमुख आकर्षण सर्वधर्म प्रार्थना, स्वागत नृत्य, कला बाजी नृत्य, समूह गीत  स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि गीत इत्यादि रहा| विद्यालय की तरफ से वार्षिक परीक्षा परिणाम में प्रत्येक कक्षा एवं वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले व उल्लेखनीय सुधार करने वाले एवं अनुशासित बच्चों  जिसमें आंरिशा रहमान, प्रीशा चौधरी, अनंत जयसवाल,  शिवांश गुप्ता, आरफा बेगम, अभय वर्मा, अभिनंदन पांडे, अनुज यादव, कुंवर विश्व प्रकाश सिंह, अबू शंमा, सुमैया खान ,प्रीति गुप्ता, अमृता ...

वीसी पब्लिक स्कूल का शुभारंभ कार्यक्रम 28 मार्च को

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के विकास खण्ड बृजमनगंज अंतर्गत वीसी पब्लिक स्कूल कोल्हुई मार्ग बृजमनगंज का भव्य शुभारंभ कार्यक्रम आगामी 28 मार्च को होगा। यह जानकारी विद्यालय के प्रिंसिपल मोरिस अरेटो ने देते हुए बताया कि शुभारंभ कार्य्रकम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षक संघ के एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी रहेंगे।

एक वर्ष से फरार चल रहे वांछित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय  शुक्रवार की दोपहर बृजमनगंज थाने पर पहुंचे जनपद महराजगंज के फरेंदा पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीते वर्ष 3 जून को पुलिस द्वारा कच्ची शराब के विरुद्ध एक छापेमारी की गई थी। जिसमे बड़ी मात्रा में अवैध शराब एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए थे। इस मामले में आरोपित श्यामदेव निवासी हथिगढ़वा लोधपुर थाना बृजमनगंज करीब एक वर्ष से फरार चल रहा था। जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई थी। मिले क्लू के आधार पर शुक्रवार को पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया। वांछित को जेल भेज पुलिस अग्रिम कार्यवाही में लगी है।

युवा नेता शशिभूषण के आयोजन में "एक शाम शहीदों के नाम" कार्यक्रम हुआ आयोजन

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत नगर पंचायत बृजमनगंज में स्टेशन मार्ग पर पूर्व विधानसभा प्रत्यासी एवं युवा नेता शशिभूषण अग्रहरी के आयोजन में एक "शाम शहीदों के नाम" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अमर सपूत भगत सिंह राजगुरु एवं सुखदेव चित्र पर पुष्प अर्पित नमन किया गया। इस दौरान सुरेश झा,सिद्धार्थ गौतम,सोनू सिंह,राणा प्रताप,शिव श्रीवास्तव,महेश जायसवाल, जवाहर लाल चौरसिया, जगदम्बा जायसवाल,रवि वर्मा,नारद चौधरी,आफताब आलम,ओमप्रकाश चौधरी,गुड्डू पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

हरनामपुर स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में भव्य कलश यात्रा के साथ श्री शतचण्डी महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत विकास खण्ड बृजमनगंज के हरनामपुर चौराहे पर स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री शतचण्डी महायज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ का शुभारम्भ बुद्धवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। कायर्क्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता व प्रबंधक लार्ड कृष्णा पीजी कालेज कमलेश पाण्डेय रहे। जिन्होंने कलश यात्रा का शुभारंभ किया। गाजे बाजे एवं गगन भेदी जयघोष के साथ कलश यात्रा यज्ञ परिसर से निकला। जो क्षेत्र के नगर पंचायत बृजमनगंज होते हुए घोंघी नदी के बनहा घाट पर पहुंचा। जहां पर वैदिक मंत्रोचारण के बीच कलश में जल भरा गया। तत्पश्चात कलश यात्रा पुनः यज्ञ मंडप पर पहुंचा। जहां पूरे विधि विधान से कलश की स्थापना की गई। इसी के साथ श्री शतचण्डी महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। इस दौरान राकेश जायसवाल दिलीप चौधरी नन्हे सिंह अमित पासवान गणेश जायसवाल बबलू चौरसिया अशोक पटवा सन्तोष जायसवाल राहुल यादव शशिकांत जायसवाल महेश जायसवाल ओमप्रकाश चौधरी राजकिशोर जायसवाल मोहित भारती विनोद जायसवाल सिद्धेश्वर चौरसिया राजेश्वर गुप्ता अनिल चौधरी पप्पू चौधर...

भाजपा नेता गौरव जायसवाल की निर्मम हत्या के विरोध में हुई श्रद्वांजलि सभा

आर्यन जायसवाल, बृजमनगंज।  जनपद महाराजगंज में बीती रात नगर पालिका भाजपा नेता व चेयरमैन कृष्णगोपाल जायसवाल के भांजे गौरव जयसवाल की सोमवार की रात हुई निर्मम हत्या के विरोध में नगर पंचायत बृजमनगंज कस्बे के युवाओं ने मंगलवार की सुबह कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की। कोल्हुई टैक्सी स्टैंड रोड पर दो मिनट का मौन रखा। इस दौरान भावी सभासद प्रत्याशी जगदम्बा जायसवाल ,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बालकृष्ण उर्फ बबलू जायसवाल, भारतीय युवा समाज संस्थान के अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव, समाजसेवी सौरभ जायसवाल,गौरव जायसवाल, विवेक कसौधन ,सूरज जयसवाल ,रवि वर्मा ,मनोज जायसवाल ,रविंद्र जायसवाल, पूर्व प्रधान गणेश जसवाल, पूर्व प्रधान दिनेश कुमार ,गोविंद वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

पूर्व विधायक ने दीनापुर पहुंच पीड़ित परिजनों से की मुलाकात

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम सभा मिश्रौलिया टोला दीनापुर में मारपीट में घयाल मनीराम की इलाज के दौरान मौत का मामला संज्ञान में आते ही मंगलवार की सुबह पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह मृतक के घर पहुंचे। परिजनों से मुलाकात की। मनीराम की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिजनों को हर सम्भव मदद का आश्वाशन दिया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेन्द्र यादव बीपी यादव हरिहर यादव अनिरुद्ध तिवारी राजू सिंह अंगद पासवान नारद लोधी रणजीत लोधी सोनू गुप्ता कन्हैया चौहान आदि मौजूद रहे।

दीनापुर में हुई मार-पीट की घटना में दो आरोपित गिरफ्तार

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना बृजमनगंज के ग्राम सभा मिश्रवलिया टोला दीनापुर में बीते दिनों हुई मार पीट की घटना में इलाज के दौरान घयाल मनीराम की मौत के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार पुलिस ने जेल भेज दिया है। इस मामले में थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया मृतक मनीराम पक्ष की ओर से पहले से दर्ज मुकदमे में गैर इरादतन हत्या के धारा की बढोत्तरी कर आरोपितों की तलाश में पुलिस लगी हुई थी। इसी बीच सोमवार को आरोपित श्रीपत यादव एवं अरविंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। शेष की तलाश में पुलिस लगी हुई है।

अंडा खरीदने गई बालिका के साथ छेड़छाड़ करने का आरोपित गिरफ्तार

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना क्षेत्र बृजमनगंज के हल्का नम्बर एक मे अंडा खरीदने गई एक बालिका के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। इस मामले में थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक मुर्गी फर्म पर अंडा खरीदने गई एक 10 वर्षीय बालिका के साथ बीते शुक्रवार की शाम छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया था। पीड़िता पक्ष की तहरीर पर छेड़खानी सहित पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है।

बकरी चोरी कर बाइक से भाग रहे थे युवक,ग्रामीणों ने पकड़ा

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना बृजमनगंज क्षेत्र के ग्राम सभा नयनसर के नहर से बकरी को चुरा कर एक बाइक पर सवार दो युवक भागने लगे। जिस पर लोगों की नजर पड़ गई। ग्रामीणों ने पीछा कर फुलमनहा चौराहे पर बकरी समेत दोनों बाइक सवारों को पकड़ लिया। लोंगो ने मामले की जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बाइक समेत दोनों आरोपितों को हिरासत में लेकर थाने पर ले गई।इस मामले थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि इस घटना संज्ञान में आया है पुलिस जांच में लगी हुई है।

सोहरवलिया कला पीड़ित परिवार से मिले विहिप के विभाग मंत्री चन्द्र प्रकाश मिश्र एवं भाजपा नेता हरिकेश चन्द्र पाठक, दिया कार्रवाई का भरोसा

सोहरवलिया से श्रीनरायन गुप्ता  पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोहरवलिया कला में शनिवार को होली के जुलूस में एक समुदाय विशेष के उपद्रवियों द्वारा किए गए घटना को  संज्ञान लेते हेतु विहिप के विभाग मंत्री चंद्र प्रकाश मिश्र एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिकेश चंद्र पाठक रविवार को सोहरवलिया कला पहुंचे। जहां घटनाक्रम की जानकारी लेने के साथ ही पीड़ित परिवार से मिलकर कार्रवाई का भरोसा दिया।  घटनाक्रम में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 19 मार्च को जब हिंदू समुदाय होली के पर्व को मनाने के लिए डी जे पर संगीत बजा कर, गांव में सबसे होली मिलने का कार्यक्रम कर रहा था। डी जे संचालक द्वारा "जो राम को लाए हैं......."  धुन बज रहा था, कि मुस्लिम समुदाय ने इस पर आपत्ति जताते हुए आक्रामक हो गया। जो पाकिस्तान और इस्लाम के पक्ष में नारे आदि लगाते हुए धार्मिक उन्माद बढ़ाने के साथ ही वहां उपस्थित हिंदू समुदाय के लोगों को खींच कर अपने घर में ले गए। जहां बकरा काटने वाले छुरे से उनके गर्दन आदि पर प्रहार किया। उन लोगों ने खुद का बचाब किया जिससे उन्हें गंभीर चोटें आ गई हैं। इस विषय में पुलिस ने...

नौनिहालों को पोलियो खुराक पिलाकर भाजपा नेता ने किया शुभारंभ

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता नौनिहालों को पोलियो दवा पिलाकर भाजपा नेता हरिकेश चन्द्र पाठक व चन्द्रप्रकाश मिश्र ने शुभारंभ  लक्ष्मीपुर सीएचसी पर रविवार को किया। अपने संबोधन में भाजपा द्वय नेताओं ने कहा कि अपने नौनिहालों को निरोगी व स्वस्थ रखना है। जिससे बच्चा पोलियो होने से बच सके इसके लिए हम माता-पिता को सचेत रहकर समय-,समय से पोलियो की खुराक पिलाना चाहिए। सजग नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। इस दौरान डा.शास्वतसेन गुप्ता, फूलचंद मौर्य सहित आशा व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहीं।

दीनापुर में हुए मार-पीट की घटना में घयाल एक अधेड़ की मौत

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम सभा मिश्रवलिया टोला दीनापुर में बीते शुक्रवार की दोपहर दो पक्ष आपस मे भिंड़ गए थे। जिसमे दोनों पक्षों से दो महिलाओं समेत क्रमशः मनीराम जोखू बाबूलाल अनील समेत कुल साथ लोग घायल हो गए थे। जिसमे इलाज के दौरान मनीराम नामक व्यक्ति की बीती रात मौत हो गई है। इस मामले में थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मार पीट की घटना के बाद दोनों पक्षों की तरहरी पर केस दर्ज किया है। इलाज के दौरान मनीराम की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। मृतक पक्ष से पहले से दर्ज केस में गैर इरादतन हत्या के धारा की बढोत्तरी कर आरोपितों की गिरफ्तारी सहित मामले की जांच में पुलिस लगी हुई है।

*सोहरवलिया कला के पीड़ितो से मिलेंगे भाजपा नेता हरिकेश पाठक*

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  ----------------------------------- शनिवार को होली के मौके पर पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के लोगो द्वारा डीजे पर जो राम को लाए है हम उनको लाएगे गाना चलाया जा रहा था।उस गाने के धुन पर कुछ लोगो द्वारा खुशी जाहिर करते हुए डांस कर रहे थे।जो बात गांव के दूसरे समुदाय के लोगो को नागवार लगने लगा और वे विरोध करते हुए मार पीट पर उतर गए।जिसमें हिंदू परिवार के कई लोग घायल हो गए।हलाकि पुरंदरपुर पुलिस ने आनन फानन में घायलो को अस्पताल पहुंचार कर इलाज कराया गया।जो अब खतरे से बाहर बताया जा रहा है।इसकी जानकारी मिलते ही भाजपा नेता हरिकेश चंद्र पाठक ने सोहरवलिया कला गांव जाकर पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी लेने की बात कही पत्रकारो से बात करते हुए उन्होने बताया कि उत्तर प्रदेश में सुसाशन का राज है।कोई भी आताताई अगर दंगा फैलाने की कोशिस करता है तो कानून अपना काम करेगा।सोहरवलिया के घटना की जानकारी मिली है।पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की तह तक जानकारी लेने के बाद जो उचित कार्यवाई बनती है उसे करवाने का प्रयास किया जाएगा।जिससे पीड़ित परिवार न्याय न्याय मिल सके।

अंडा खरीदने गई बालिका के साथ छेड़छाड़,पुलिस जांच में जुटी

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना क्षेत्र बृजमनगंज के हल्का नम्बर एक मे अंडा खरीदने गई एक बालिका के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में है।  बताया जाता है कि एक गांव की रहने वाली करीब 10 वर्षीय बालिका शुक्रवार की शाम को नजदीक के मुर्गी फर्म पर अंडा खरीदने गई थी। इसी दौरान फर्म पर मौजूद एक युवक ने बालिका के साथ छेड़खानी कर दी। मामला परिजनों के संज्ञान में आते ही माहौल गर्म हो गया। सूचना पाते ही बृजमनगंज पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। इस मामले में थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में पुलिस जांच में लगी हुई है।

थाना बृजमनगंज के गांव दीनापुर में मार-पीट 7 घयाल

। संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम सभा मिश्रवलिया टोला दीनापुर में शुक्रवार की दोपहर दो पक्ष आपस मे भिंड़ गए। बताया जाता है कि इस मार पीट की घटना में दोनों पक्षों से दो महिलाओं समेत क्रमशः मनीराम जोखू बाबूलाल अनील समेत कुल साथ लोग घायल हो गए। जिन्हें लोग इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज ले गए। जहां पर मनीराम व जोखू सहित तीन लोगों की हालत गम्भीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।

व्यापार मंडल अध्यक्ष ने पत्रकारों के साथ खेली होली-दी शुभकामनाएं

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत नगर पंचायत बृजमनगंज के मंडल अध्यक्ष किशन जायसवल ने रेलवे स्टेशन बृजमनगंज परिसर में पत्रकारों के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया।समारोह में सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाए और होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन जायसवल पंकज श्रीवास्तव सहित वरिष्ठ पत्रकार विनय पाठक राम उजागिर यादव डॉ उमाशंकर उपाध्याय सुभाष यादव शिव श्रीवास्तव प्रमोद गौड़ कुलदीप आशीष जायसवाल इनमुल्लाह खान जय सिंह गौरव जायसवाल जगदम्बा जायसवाल महमूद आलम रवि यादव यशपाल सिंह अमित जायसवाल मधुर श्याम सौरव जायसवाल आदि मौजूद रहे।

प्रा.वि.रसोइया में लगा हैंडपंप एवं बहेरवा व खुर्र्मपुर में सिलेंडर,चूल्हा व राशन चोरी

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय रसोइया में लगा हैंडपंप एवं प्राथमिक विद्यालय बहेरवा में गैस सिलेंडर चूल्हा राशन व वर्तन बीती रात चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में है। प्राथमिक विद्यालय रसोइया के मामले में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोनू सिंह ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार द्वारा मामले की लिखित तहरीर बृजमनगंज पुलिस को दे दी गई है। वहीं प्राथमिक विद्यालय बहेरवा के प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रसाद ने बताया कि विद्यालय में चोरी के घटना की तहरीर पुलिस को दे दिया गया है। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय खुर्र्मपुर की प्रधानाध्यापिका सरिता यादव ने भी विद्यालय में हुई चोरी के घटना की लिखित तहरीर पुलिस को दे दी है।

बृजमनगंज-फरेंदा मार्ग पर ऑटो एवं कार में टक्कर,चार घयाल

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज अंतर्गत बृजमनगंज-फरेंदा मार्ग पर स्थित कोमल चौराहे के पास मंगलवार की दोपहर सवारी से भरी एक ऑटो एवं कार आपस मे टकरा गए। बताया जाता है इस घटना में चार लोग घायल हो गए है। जिन्हें लोग इलाज के लिए अस्पताल ले गए हैं। समाचार लिखे जाने तक घायलों का नाम व पता का पता नही चल सका है।

प्रा.वि.रसोइया में लगा हैंडपंप एवं बहेरवा में सिलेंडर,चूल्हा व राशन चोरी

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय रसोइया में लगा हैंडपंप एवं प्राथमिक विद्यालय बहेरवा में गैस सिलेंडर चूल्हा राशन व वर्तन बीती रात चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में है। प्राथमिक विद्यालय रसोइया के मामले में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोनू सिंह ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार द्वारा मामले की लिखित तहरीर बृजमनगंज पुलिस को दे दी गई है। वहीं प्राथमिक विद्यालय बहेरवा के प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रसाद ने बताया कि विद्यालय में चोरी के घटना की तहरीर पुलिस को दे दिया गया है।

बाइक पर साखू का बोटा लेजा रहे दो गिफ्तार,जेल

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता सोहगीबरवा वन जीव प्रभाग के टेढ़ीघाट बीट में शनिवार की रात में गस्त कर रहे वनकर्मियों ने दो युवकों को बाइक पर साखु बोटा सहित पकड़ कर वनाधिनियम के तहत कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया। वन क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार तिवारी शनिवार की रात्रि में वह वनकर्मियों के साथ गश्त कर रहे थे उसी दौरान राजेश कुमार पांडेय व राजकुमार पाण्डेय निवासी जंगल गुलरिहा थाना कोल्हुई निवासी मोटरसाइकिल पर साखू का बोटा लादकर ले जा रहे थे। उसी दौरान वन टीम ने दोनो युवको को पकड़ कर वनाधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।इस संदर्भ में रेंजर विनोद तिवारी ने बताया कि इन दोनो युवकों बाइक से साखू का बोटा के साथ पकड़े गए थे जिन्हे जेल भेज दिया।

सरयू परियोजना नहर में उतराती हुई 9 वर्षीय बालिका का शव बरामद,पुलिस जांच में जुटी

विनोद द्विवेदी की रिपोर्ट जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना क्षेत्र कोल्हुई में सोमवार की शाम को ग्राम सभा परासखांड के समीप स्थित सरयू परियोजना नहर में एक करीब 9 वर्षीय अज्ञात बालिका का शव देखा गया। मामला संज्ञान में आते ही ग्राम प्रधान अनिल कुमार शुक्ल ने कोल्हुई पुलिस को तत्काल सूचित किया। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। और शव को नहर से बाहर निकाला गया। इस मामले में थानाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि परासखांड के पास नहर से एक 9 वर्षीय बालिका का उतरता हुआ शव बरामद हुआ। काफी देर बाद मृतका की शिनाख्त प्रेमशीला पुत्री रामचन्दर हाल मुकाम करुआवल थाना कोल्हुई के रूप में हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज पुलिस जांच में जुटी है।

आगामी पर्व होली के मद्देनजर बृजमनगंज पुलिस ने की पीस कमेटी की बैठक

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय आगामी पर्व होली के मद्देनजर जनपद महराजगंज की थाना बृजमनगंज पुलिस ने रविवार को थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक की। बैठक में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पर्व हमे आपसी भाईचारगी का संदेश देते हैं। इस लिए इसे आपस मे मिलजुलकर प्रेम पूर्वक मनाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस आप के साथ है। कहीं भी किसी भी तरह की समस्या आती है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था में दखल देने वालों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी। इस दौरान ब्लाक प्रमुख उदयराज यादव,हाफिज जाहिद,अब्दुल सलाम,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक पटवा,ग्राम प्रधान रामकमल चौधरी आदि मौजूद रहे।

दरवाजे पर खड़ी बोलेरो चोरी करते एक धराया,पुलिस जांच में जुटी

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना कस्बा बृजमनगंज में कोल्हुई रोड पर बीती रात अनिल नामक युवक की दरवाजे पर खड़ी बोलेरो को कुछ लोग चोरी करने का प्रयास कर रहे थे। वाहन चालू होने पर आवाज सुन कर अनिल की नींद खुल गई। और लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया है। बताया जाता है कि उसके दो साथी और थे जो मौका देख फरार हो गए हैं। लोगों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपित को हिरासत में लेकर थाने पर ले गई। बताया जा रहा है कि आरोपित युवक बिहार का रहने वाला है। इस मामले में थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित को हिरासत में लेकर पुलिस जांच में लगी हुई है।

सहज जन सेवा केंद्र बृजमनगंज में कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रमाणपत्र का हुआ वितरण

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत नगर बृजमनगंज के स्टेशन रोड पर स्थित सहज जन सेवा केंद्र पर प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत दस दिवसीय कम्यूटर प्रशिक्षण के प्रमाणपत्र का वितरण किया गया जिसके बतौर मुख्य अतिथि फुलमनहा के प्रधान प्रतिनिधि अशोक पटवा रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता जय प्रकाश गौड़ और रवि यादव रहे। इस अवसर पर उधोग व्यापार मण्डल अध्यक्ष किशन जायसवाल,आनन्द जायसवाल,दुर्गादीन चौरसिया, किरन यादव,परवेज,रेणुका,समा,जूही,दीपू पासवान,राहुल कुमार, चंदा वर्मा, ममता वर्मा, रेशम जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

नगर से बाहर हो कूड़े की डंपिंग व्यवस्था,शशिभूषण

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय पूर्व विधान सभा प्रत्याशी एवं युवा नेता शशिभूषण अग्रहरी ने कूड़े की व्यवस्था नगर से बाहर करने की मांग की है। साथ ही मांगे पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। मामलू हो नगर पंचायत बृजमनगंज में कोल्हुई तिराहे के पास कचड़े की अम्बार लगी हुई है। जिसको देखते हुए नगर के युवा नेता एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी शशिभूषण अग्रहरी ने नगर पंचायत से कूड़े को नगर से बाहर व्यवस्था करने की मांग की है। श्री अग्रहरी ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा नगर में ही घनी आवादी के बीच कूड़े कचड़े को डंपिंग किया जा रहा है। जो गलत है। इससे बीमारियां फैलने खतरा है। उन्होंने शनिवार को जिम्मेदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर व्यवस्था नहीं की गई तो हम नगर वासियों के साथ आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

जीएस स्कूल बृजमनगंज के छात्रों ने सीबीएसई टर्म वन परीक्षा में लहराया परचम

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के विकास खण्ड बृजमनगंज क्षेत्र अंतर्गत जीएस नेशनल पब्लिक स्कूल घोड़नामपुर बृजमनगंज के छात्र छात्राओं ने सीबीएसई की टर्म वन की परीक्षा में परचम लहराया है। विद्यालय के छात्र राहुल यादव 88.4 प्रतिशत,विभा 88 प्रतिशत,प्रतीक सिंह 87.6 प्रतिशत,अभिषेक मौर्य 86.4 प्रतिशत,अनुष्का ने 86 प्रतिशत अंक हाशिल किए है। यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रबंधक नवीन सिंह एवं प्रधानाचार्य मधुसूदन दुबे ने सभी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

पिकअप की चपेट में आने प्रधान प्रतिनिधि की भतीजी घयाल

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय थाना क्षेत्र बृजमनगंज अंतर्गत बहदुरी मार्ग पर पिकअप की चपेट में आने से एक तीन वर्षीय मासूम घयाल हो गई। जिसे परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गए। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के मिश्रौलिया चौराहे पर शुक्रवार की दोपहर में एक पिकअप की चपेट में आने से ग्राम सभा मिश्रौलिया के प्रधान प्रतिनिधि सतरजीत की लगभग 3 वर्षीय भतीजी मानवी गम्भीर रूप से घायल हो गई। जिसे परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गए।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बृजमनगंज थाने का किया अर्धवार्षिक मुआयना

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार शनिवार की शाम करीब 5 बजे अर्धवार्षिक मुआयना करने थाना बृजमनगंज पहुंचे। मुआयने में उन्होंने सभी विन्दुओं पर गहन जांच की। अस्त्र-शस्त्र,बन्दीगृह,थाना परिसर की साफ सफाई,बैरक,मेस सहित समस्त अभिलेखों की जांच पड़ताल की। जांच में सब कुछ सन्तोष जनक पाकर सन्तुष्ट दिखे। साथ ही उन्होंने थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में थाने की पुलिस मौजूद रही।

विष्णु जायसवल के V3 होलसेल मार्ट का हुआ शुभारंभ

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत नगर पंचायत बृजमनगंज में रामलीला पड़ाव के पास विष्णु जायसवल के V3 होलसेल मार्ट का शुभारंभ हुआ। मार्ट का उद्घाटन नगर के वरिष्ठ व्यवसायी विंध्याचल जायसवल ने की। मार्ट के प्रोपराइटर विष्णु जायसवाल ने कहा कि यहां पर हर तरह के कपड़ो का संग्रह है। उचित रेट के साथ साथ ग्राहकों को विशेष छूट भी दी जाएगी। इस दौरान पंकज श्रीवास्तव,किशन जायसवाल,,अमित जायसवल,रोहन चौधरी,नटवर गोयल,अब्दुल सलाम,विनोद जायसवाल आदि मौजूद रहे।