संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना कस्बा बृजमनगंज में कोल्हुई रोड पर बीती रात अनिल नामक युवक की दरवाजे पर खड़ी बोलेरो को कुछ लोग चोरी करने का प्रयास कर रहे थे। वाहन चालू होने पर आवाज सुन कर अनिल की नींद खुल गई। और लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया है। बताया जाता है कि उसके दो साथी और थे जो मौका देख फरार हो गए हैं। लोगों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपित को हिरासत में लेकर थाने पर ले गई। बताया जा रहा है कि आरोपित युवक बिहार का रहने वाला है। इस मामले में थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित को हिरासत में लेकर पुलिस जांच में लगी हुई है।
Comments
Post a Comment