लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
सोहगीबरवा वन जीव प्रभाग के टेढ़ीघाट बीट में शनिवार की रात में गस्त कर रहे वनकर्मियों ने दो युवकों को बाइक पर साखु बोटा सहित पकड़ कर वनाधिनियम के तहत कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया।
वन क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार तिवारी शनिवार की रात्रि में वह वनकर्मियों के साथ गश्त कर रहे थे उसी दौरान राजेश कुमार पांडेय व राजकुमार पाण्डेय निवासी जंगल गुलरिहा थाना कोल्हुई निवासी मोटरसाइकिल पर साखू का बोटा लादकर ले जा रहे थे। उसी दौरान वन टीम ने दोनो युवको को पकड़ कर वनाधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।इस संदर्भ में रेंजर विनोद तिवारी ने बताया कि इन दोनो युवकों बाइक से साखू का बोटा के साथ पकड़े गए थे जिन्हे जेल भेज दिया।
Comments
Post a Comment