सोहरवलिया कला पीड़ित परिवार से मिले विहिप के विभाग मंत्री चन्द्र प्रकाश मिश्र एवं भाजपा नेता हरिकेश चन्द्र पाठक, दिया कार्रवाई का भरोसा
सोहरवलिया से श्रीनरायन गुप्ता
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोहरवलिया कला में शनिवार को होली के जुलूस में एक समुदाय विशेष के उपद्रवियों द्वारा किए गए घटना को संज्ञान लेते हेतु विहिप के विभाग मंत्री चंद्र प्रकाश मिश्र एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिकेश चंद्र पाठक रविवार को सोहरवलिया कला पहुंचे। जहां घटनाक्रम की जानकारी लेने के साथ ही पीड़ित परिवार से मिलकर कार्रवाई का भरोसा दिया।
घटनाक्रम में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 19 मार्च को जब हिंदू समुदाय होली के पर्व को मनाने के लिए डी जे पर संगीत बजा कर, गांव में सबसे होली मिलने का कार्यक्रम कर रहा था। डी जे संचालक द्वारा "जो राम को लाए हैं......." धुन बज रहा था, कि मुस्लिम समुदाय ने इस पर आपत्ति जताते हुए आक्रामक हो गया। जो पाकिस्तान और इस्लाम के पक्ष में नारे आदि लगाते हुए धार्मिक उन्माद बढ़ाने के साथ ही वहां उपस्थित हिंदू समुदाय के लोगों को खींच कर अपने घर में ले गए। जहां बकरा काटने वाले छुरे से उनके गर्दन आदि पर प्रहार किया। उन लोगों ने खुद का बचाब किया जिससे उन्हें गंभीर चोटें आ गई हैं।
इस विषय में पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया। लेकिन पीड़ितों का कहना है कि उनके द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र को बदल कर उसमें कई बातें छिपा ली गईं है। काफी सहमे हुए ग्रामवासियों का कहना है कि समुदाय विशेष के तमाम लोग अब भी हिंदू परिवारों को पुलिस हटने के बाद बड़ा कांड करने की धमकी दे रहे हैं।
दोनो नेताओं ने घटना स्थल से लौटने के बाद प्रभारी निरीक्षक पुरन्दरपुर को प्रत्यक्षदर्शियों की पीड़ा से अवगत कराते हुए विधिसम्मत कार्रवाई करने की बात कही। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि घटना में जो भी लोग संदिग्ध हैं, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
प्रतिनिधि मंडल में बजरंग दल के जिला संयोजक सूरज मद्धेशिया, भाजपा के सर्वेश त्रिपाठी, विहिप के भोला चौरसिया, भाजपा के दिलीप चौधरी, राम सजीवन, श्याम मिलन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment