संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत मदर मरियम ग्लोबल स्कूल खरहरवा,कोल्हुई ,महाराजगंज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिक परीक्षा परिणाम दिवस एवं पुरस्कार वितरण समारोह, जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्र के जाने-माने इंजी० शिवम श्रीवास्तव रहे| सर्वप्रथम मुख्य अतिथि, विद्यालय की निदेशिका डॉ० मीना अधमी प्रबंधक इंजी० समीर अधमी एवं प्रधानाध्यापिका डॉ० गुंजन अरोरा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया| विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसका प्रमुख आकर्षण सर्वधर्म प्रार्थना, स्वागत नृत्य, कला बाजी नृत्य, समूह गीत स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि गीत इत्यादि रहा| विद्यालय की तरफ से वार्षिक परीक्षा परिणाम में प्रत्येक कक्षा एवं वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले व उल्लेखनीय सुधार करने वाले एवं अनुशासित बच्चों जिसमें आंरिशा रहमान, प्रीशा चौधरी, अनंत जयसवाल, शिवांश गुप्ता, आरफा बेगम, अभय वर्मा, अभिनंदन पांडे, अनुज यादव, कुंवर विश्व प्रकाश सिंह, अबू शंमा, सुमैया खान ,प्रीति गुप्ता, अमृता गुप्ता, शिवांश राय, सत्यम दुबे, अजीत प्रजापति, अनंत कुमार सिंह, इब्राहिम खान शमां परवीन, कशिश अग्रहरी को मुख्य अतिथि, निदेशिका, प्रबंधक एवं प्रधानाध्यापिका के कर कमलों द्वारा पुरस्कार, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया| इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने अपने संबोधन में बच्चों को कौशल युक्त शिक्षा एवं करके सीखने की सीख दी| विद्यालय की निदेशिका डॉ० मीना अधमी ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, व्यक्ति अपने कार्यों के द्वारा अमर हो जाता है| उन्होंने व्यक्ति को अच्छे कार्य करने की नसीहत दी| विद्यालय के प्रबंधक इंजी० समीर अधमी ने अपने संबोधन में कहा कि व्यक्ति को महत्वाकांक्षी ,परिश्रमी, आशावादी एवं सकारात्मक सोच रखनी चाहिए | इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उनके अभिभावकगण विद्यालय के कर्मचारी एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं में प्रियंका ,मनोज, शिप्रा ,वंदना ,नीतू ,सपना, सफूरा ,प्रशांत, अभिजीत, बुद्धेश, फिजा ,ज्योति इत्यादि 40 से अधिक शिक्षक उपस्थित रहे| अंत में विद्यालय के समन्वयक अमित अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की |
Comments
Post a Comment