संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत नगर पंचायत बृजमनगंज में युवा समाज सेवी नटवर गोयल एवं बैजनाथ टिबड़ेवाल के आयोजन में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्याम महोत्सव का आयोजन किया। सोमवार को खाटू श्याम की भब्य झांकी निकाली गई। झांकी रामलीला पड़ाव से निकल कर पूरे नगर का भ्रमण किया। इस दौरान दिलीप चौधरी योगेन्द्र यादव राकेश जायसवल शशिभूषण अग्रहरी बबलू सिंह गणेश जायसवल आशीष अग्रवाल अनूप मोदी चंदन अग्रवाल किशन जायसवल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment