संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत नगर बृजमनगंज के स्टेशन रोड पर स्थित सहज जन सेवा केंद्र पर प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत दस दिवसीय कम्यूटर प्रशिक्षण के प्रमाणपत्र का वितरण किया गया जिसके बतौर मुख्य अतिथि फुलमनहा के प्रधान प्रतिनिधि अशोक पटवा रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता जय प्रकाश गौड़ और रवि यादव रहे। इस अवसर पर उधोग व्यापार मण्डल अध्यक्ष किशन जायसवाल,आनन्द जायसवाल,दुर्गादीन चौरसिया, किरन यादव,परवेज,रेणुका,समा,जूही,दीपू पासवान,राहुल कुमार, चंदा वर्मा, ममता वर्मा, रेशम जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment