लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
नौनिहालों को पोलियो दवा पिलाकर भाजपा नेता हरिकेश चन्द्र पाठक व चन्द्रप्रकाश मिश्र ने शुभारंभ लक्ष्मीपुर सीएचसी पर रविवार को किया।
अपने संबोधन में भाजपा द्वय नेताओं ने कहा कि अपने नौनिहालों को निरोगी व स्वस्थ रखना है। जिससे बच्चा पोलियो होने से बच सके इसके लिए हम माता-पिता को सचेत रहकर समय-,समय से पोलियो की खुराक पिलाना चाहिए। सजग नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। इस दौरान डा.शास्वतसेन गुप्ता, फूलचंद मौर्य सहित आशा व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहीं।
Comments
Post a Comment