संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत नगर पंचायत बृजमनगंज में रामलीला पड़ाव के पास विष्णु जायसवल के V3 होलसेल मार्ट का शुभारंभ हुआ। मार्ट का उद्घाटन नगर के वरिष्ठ व्यवसायी विंध्याचल जायसवल ने की। मार्ट के प्रोपराइटर विष्णु जायसवाल ने कहा कि यहां पर हर तरह के कपड़ो का संग्रह है। उचित रेट के साथ साथ ग्राहकों को विशेष छूट भी दी जाएगी। इस दौरान पंकज श्रीवास्तव,किशन जायसवाल,,अमित जायसवल,रोहन चौधरी,नटवर गोयल,अब्दुल सलाम,विनोद जायसवाल आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment