संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के थाना बृजमनगंज अंतर्गत पुलिस चौकी धानी क्षेत्र में स्थित राप्ती नदी के पनघटिया घाट पर नहाने गए एक नवयुवक की डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि गांव कोइलाडांड़ निवासी रवि चौरसिया उम्र करीब 17 वर्ष नामक एक नवयुवक अपने हमउम्र के कुछ दोस्तो के साथ नदी में नहाने गया था। नहाते समय वह गहरे पानी मे चले जाने से डूब गया। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी फरेंदा कोमल प्रसाद मिश्र प्रभारी निरीक्षक चंद्रहास मिश्र मय हमराही तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस एवं स्थानीय लोगों के अथक प्रयास से करीब 2 घण्टे बाद रवि चौरसिया का शव बरामद हुआ। इस मामले में क्षेत्राधिकारी कोमल प्रसाद मिश्र ने बताया कि रवि चौरसिया नामक नवयुवक की राप्ती नदी में डूबने से मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज पुलिस अग्रिम कार्यवाही में लगी हुई है।