Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2022

राप्ती नदी में नहाने गए नवयुवक की डूबने से मौत

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के थाना बृजमनगंज अंतर्गत पुलिस चौकी धानी क्षेत्र में स्थित राप्ती नदी के पनघटिया घाट पर नहाने गए एक नवयुवक की डूबने से मौत हो गई।  बताया जाता है कि गांव कोइलाडांड़ निवासी रवि चौरसिया उम्र करीब 17 वर्ष नामक एक नवयुवक अपने हमउम्र के कुछ दोस्तो के साथ नदी में नहाने गया था। नहाते समय वह गहरे पानी मे चले जाने से डूब गया। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी फरेंदा कोमल प्रसाद मिश्र प्रभारी निरीक्षक चंद्रहास मिश्र मय हमराही तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस एवं स्थानीय लोगों के अथक प्रयास से करीब 2 घण्टे बाद रवि चौरसिया का शव बरामद हुआ। इस मामले में क्षेत्राधिकारी कोमल प्रसाद मिश्र ने बताया कि रवि चौरसिया नामक नवयुवक की राप्ती नदी में डूबने से मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज पुलिस अग्रिम कार्यवाही में लगी हुई है।

बृजमनगंज ब्लाक परिसर में क्षेत्र पंचायत की हुई बैठक

  संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत खण्ड विकास कार्यालय बृजमनगंज के सभागार में खण्ड विकास अधिकारी श्वेता मिश्र की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक की गई। बैठक में विकास कार्यो पर चर्चा की गई। इस दौरान ब्लाक प्रमुख उदयराज यादव एडीओ पंचायत गुलाब पाठक पूर्व प्रमुख हरिश्चंद सोनकर चुन्ने दुबे ग्राम प्रधान अनिल शुक्ला राजू सिंह सतरजीत इसराइल शमशाद नीरज गौड़ असद अहमद शमसुज्जोहा टिंकल पाण्डेय गुंजन पासवान अरविंद कुमार महेश शर्मा दिलीप गुप्ता विनोद कुमार गुप्ता सोनू सिंह रामकेश प्रजापति मदन गोपाल यादव प्रदीप कुमार पंकज यादव हजारी प्रसाद फुलकुंवर सेराजुल हक इमामुद्दीन दयाशंकर यादव अशोक पटवा शैलेश सिंह चिनकाई तमेश्वर गणेश पासवान अशोक सिंह रमेश सिंह पूरन यादव सनोज कुमार रामकेश यादव राजाराम गुप्ता मुन्नीलाल आदि सहित सचिव शिवसागर पाण्डेय मिलिंद चौधरी रामपाल यादव दिनेश राय यदुनन्दन यादव धर्मेंद्र तिवारी सन्तोष कुमार सुरेश कुमार समेत बड़ी संख्या में क्षेत्र के क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

मामूली विवाद में मार पीट-चार घायाल,8 के विरुद्ध केस दर्ज

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय थाना बृजमनगंज अंतर्गत ग्राम सभा पुरन्दरपुर टोला परगापुर में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मार पीट हो गई। बताया जाता है कि इस मारपीट की घटना में तीन महिला समेत कुल चार लोग घायल हो गए है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक चंद्रहास मिश्र ने बताया कि बच्चों के विवाद में दो पक्षों में मार पीट की घटना हुई है। जिसमे एक पक्ष से राजमती नामक महिला की तहरीर पर चार लोगों एवं दूसरे पक्ष से उर्मिला की तरहरीर पर चार लोगों के विरुध्द केस दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना में पुलिस लगी हुई है।

बाइक की चपेट में आने से युवक घायल

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के थाना बृजमनगंज के कोल्हुई रोड पर बाइक की ठोकर से एक युवक के घायल हो जाने का मामला प्रकाश में है।  मिली जानकारी के अनुसार सत्येन्द्र निवासी बेला गुरुवार को किसी काम से कस्बा बृजमनगंज आए थे। बताया जाता है कि कस्बे के कोल्हुई रोड पर एक बाइक की चपेट में आ गए। जिन्हें इलाज के लिए लोग अस्पताल ले गए। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक चंद्रहास मिश्र ने बताया कि घटना की जानकारी नही है। तहरीर मिलेगी तो जांच कर कार्यवाई की जाएगी।

बृजमनगंज पुलिस ने जीएस की छात्राओं को किया जागरूक

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना बृजमनगंज की महिला पुलिस आरती दुबे शालिनी गुप्ता आदि ने मिशन शक्ति के तहत क्षेत्र के जीएस नेशनल पब्लिक स्कूल घोड़नामपुर में अध्ययनरत छात्राओं को जागरूक किया। इस दौरान प्रधानाचार्य मधुसूदन दुबे अरुणेश राय ज्योति पाठक प्रभाकर सिंह आदि मौजूद रहे।

देश मे अमन चैन के लिए कल रहेंगे रोजा-शशिकांत

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत नगर बृजमनगंज के युवा समाज सेवी शशिकांत जायसवाल देश मे अमन चैन एवं एकता के लिए कल यानी शुक्रवार को अलविदा जुमा का रोजा रहेंगे। यह जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वह बीते तीन वर्षों से एक दिन का रोजा रहते है। और देश में एकता एवं अखंडता व अमन चैन के लिए दुआ मांगते हैं।

विद्युत् कटौती को लेकर भाजपा नेता हरिकेश चंद्र पाठक ने लिखा पत्र

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  ----------------------------------- नौतनवां विधानसभा क्षेत्र में चल रही विद्युत कटौती को लेकर भाजपा नेता हरिकेश चंद्र पाठक ने विद्युत वितरण निगम के प्रवंध निदेशक को पत्र लिखकर इस क्षेत्र को इमरजेन्सी कटौती से मुक्त रखने का अपील किया है। श्री पाठक ने पत्र में लिखा है कि नौतनवा विधानसभ अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से सटा है,जो राष्ट्र की सुरक्षा के दृष्टिकोण से अत्यंत संवेदनशील है।विगत एक सप्ताह से लक्ष्मीपुर सहित नौतनवा अड्डा करैलिया,संपतिहा,हरपुर,सोनौली,बरगदवा के अधिकतर उपकेन्द्रो से लगातार विद्युत कटौती हो रही है।यदि आपूर्ति की बात करे तो 24 घंटे में मात्र 6 घंटे ही विद्युत सप्लाई क्षेत्र की जनता को मिल पा रही है।ऐसे में नौतनवां विधान सभा क्षेत्र में कटौती से मुक्त रखने की अपील किया है।

बिजली कटौती पर उद्योग व्यापार मंडल ने दी आंदोलन की चेतवानी

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत नगर क्षेत्र बृजमनगंज में बिजली कटौती को लेकर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन जायसवाल आशीष जायसवल(सोनू)पंकज श्रीवास्तव संजय जायसवाल विशाल जायसवाल मोहित वर्मा चन्दन अग्रवाल अभिषेक जायसवाल ओमकार जायसवाल चंदा वर्मा आदि प्रतिनिधि मंडल ने उपखण्ड अधिकारी फरेंदा को ज्ञापन दिया है। लोगों का कहना है कि बिजली कटौती से लोग बेहाल है। वर्तमान में 6 से 8 घण्टे ही बिजली मिल रही है। लोगों ने कहा कि अगर शासनादेश के अनुसार 18 घण्टे बिजली की आपूर्ति नही की गई तो हम समस्त व्यापारियों के साथ दुकानें बंद करके आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

उ.प्र.प्रा.शि.सं.के चंदन अध्यक्ष व सच्चिदानन्द बने ब्लाक मंत्री,लोगों ने दी बधाई

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत विकास खण्ड बृजमनगंज के कम्पोजिट विद्यालय गोपालपुर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक संजय मिश्र एवं जिलाध्यक्ष बलराम निगम की अगुआई एवं निर्वाचन अधिकारी नीरज राय व पर्यवेक्षक शषिकेश तिवारी की देखरेख में निर्वाचन प्रक्रिया के अनुसार निवर्तमान ब्लाक बृजमनगंज इकाई की समिति को भंग कर नई समिति का गठन किया गया। जिसमें चंदन द्विवेदी ब्लाक अध्यक्ष एवं सच्चिदानन्द मिश्र मंत्री पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए। इस दौरान पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री विनय पाठक अम्बरीष शुक्ला विमलेश राय अख्तर हुसैन प्रकाश चंद दुबे अजय त्रिपाठी हरिराम शर्मा अमित सिंह संत कुमार अग्रहरी उपेंद्र सिंह राजेश कुमार रामकेवल प्रसाद नागेंद्र चौरसिया मनोज कुमार सिंह दिनेश सिंह कोमल यादव मनीषा अपर्णा मिश्र रजनी त्रिपाठी नीलम आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने बधाई दी।

अग्नि पीड़ितों से मिले भाजपा नेता हरिकेश चन्द्र पाठक

  श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  पीड़ितों ने कहा कि वह हर साल आग व बाढ़ दोनों की तबाही के शिकार होते हैं। लेकिन अब तक किसी भी जन प्रतिनिधि ने नदी पार कर वहां पहुंच कर उनकी सुधि नहीं ली। पहली बार किसी नेता ने उनके बीच पहुंच कर उनके दुख दर्द को साझा करते हुए उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया है नौतनवां विधान सभा के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेढ़ी के मजरा आनंदनगर व बैरीकुड़ी में 24 अप्रैल को करीब डेढ़ दर्जन घरों में आग ने अपना तांडव मचाया। जहां एक बुजुर्ग महिला की भी जलकर कर मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना की जानकारी मिलते ही *भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिकेश चन्द्र पाठक* ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना देने के साथ ही नुकसान की जानकारी लिया। इसके साथ ही उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया। अग्नि पीड़ित तीन परिवारों में तो क्रमशः 15, 16 व 28 मई 2022 को बेटी की शादी है। जिनके घर का पूरे सामान के साथ ही शादी के लिए खरीदे गए सामान भी जलकर राख हो गया है। उन परिवारों ने बेटियों की शादी को लेकर चिंता व्यक्त किया। जिस पर भाजपा नेता ने सरकार की ओर से मिलने वा...

उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष ने व्यापारियों एवं नगर वासियों से की अपील। जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

  संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय  जनपद महराजगंज अंतर्गत नगर बृजमनगंज के समस्त व्यापारियों व विद्युत उपभोक्ताओं के हित को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक दिलीप चौधरी व मेरे अथक प्रयास से कल दिनांक 27 अप्रैल दिन बुधवार को विद्युत विभाग द्वारा मेगा कैम्प (महा कैम्प) का आयोजन किया गया है। जिसमे विद्युत विभाग के आनंदनगर खंड के समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे। अतः आप सभी व्यापारियों / विद्युत उपभोक्ता से निवेदन है कि कैम्प में पहुंच कर अपना विद्युत बकाया, लोड सहित अन्य सभी समस्या का निराकरण करवाएं। जिससे भविष्य में विद्युत विभाग द्वारा होने वाली किसी भी कार्यवाही से बच     निवेदक किशन कुमार जायसवाल (अध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल वृजमनगंज)

आम की बाग में लगी आग,फल समेत बृक्ष झुलसे

  संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत विकास खण्ड बृजमनगंज क्षेत्र के ग्राम सभा पृथ्वीपालगढ़ टोला शीतलपुर निवासी नारद लोधी के आम की बाग में डंठल की आग से आग लग गई। बताया जाता है कि इस आग लगी में करीब 100 आम के पेड़ फल समेत पूरी तरह झुलस गए है। घटना की जानकारी होते ही हल्के की लेखपाल पूर्णिमा गुप्ता सोमवार को मौके पर पहुंची। इस मामले में उन्होंने बताया कि करीब 100 आम के वृक्ष फल समेत पूरी तरह झुलस गए हैं। मुआयना कर लिया गया है। रिपोर्ट आपदा कार्यालय को अग्रेषित कर दिया जाएगा।

लार्ड कृष्णा पीजी कालेज में वितरित हुआ टेबलेट एवं स्मार्टफोन।

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत लार्ड कृष्णा पीजी कालेज भगतपुर बृजमनगंज में रविवार को प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना डिजिटल शक्ति टेबलेट स्मार्टफोन वितरण कायक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह रहे। जिनके द्वारा छात्र छात्राओं में टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरित किया गया। इस दौरान तहसीलदार वाचस्पति सिंह विद्यालय के प्रबंधक कमलेश पाण्डेय ब्लाक प्रमुख उदयराज यादव योगेन्द्र यादव हरिश्चंद सोनकर गुलाब चौरसिया अनिरुद्ध तिवारी आदि रहे।

आखिर क्यों भड़के जिला पंचायत सदस्य रामसेवक जायसवाल, मंच पर क्यों नहीं मिला उचित स्थान

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  शनिवार को लक्ष्मीपुर स्वास्थ्य मेला में मंच पर अगली लाइन में जगह न मिलने पर जिला पंचायत रामसेवक जायसवाल अचानक ही भड़के, तो कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल हो गया। मामला बढ़ता देख केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने एक कुर्सी अलग से मंगवाकर बैठा कर मामला शांत तो करा दिया। लेकिन आगे लगी भीड़ की चर्चाओं ने भाजपा के कई पुराने चेहरों से नकाब हटा दिया। जिसमें रामसेवक जायसवाल का भी खूब चर्चा हुआ। हालांकि नाराजगी की वजह कुछ और ही था। उन्हे लग रहा है कि जब से विधान सभा का चुनाव हुआ है। ॠषि त्रिपाठी के विधायक बनने के बाद उनको स्थान नही मिल रहा है।मिले भी कैसे इस चुनाव में गिने चुने भाजपाई साथ रहे है। जबकि अधिकांश पुराने भाजपाई लोगो ने अंदर खाने से जमकर विरोध किया।  कुछ भाजपाई जो अलग ही अपनी राग चलाते दिखे जिसे प्रत्क्षदर्शियो की माने तो यह भी उसी मे से एक है।चुनाव के दौरान झंडा भाजपा का वोट सपा के लिए मागने की शिकायत आ रही थी।इसमें केवल यह एकलौते नेता नही है।बाप भाजपाई और बेटा सपाई ऐसे नेताओ की फौज लंबी है। लोगों का मानना है कि चुनाव क...

पुलिस ने एक नफर वारंटी को भेजा जेल

कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट       पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी फरेन्दा  कोमल प्रसाद मिश्र के कुशल नेतृत्व में एवं नवागत थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह के अगुवाई मे स्थानीय थानें  पर पंजीकृत मु0अ0स0 195/21 धारा 354,504,506  व 7/8 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित फरार चल रहे अभियुक्त अमरजीत पुत्र जालिम निवासी पिपरा परसौनी थाना कोल्हई जनपद महराजगंज को निकट पिपरा पेट्रोल पम्प  से गिरफ्तार कर चालान  मा0 न्यायालय किया गया।

राजस्व एवं पुलिस टीम की मौजूदगी में हटा अतिक्रमण

 कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट   स्थानीय थाना क्षेत्र के  प्राथमिक विद्यालय सोनचिरैया प्रथम के बाउन्ड्री में सटाकर अवैध तरीके से डाले गये टीनशेड को ग्राम प्रधान और ग्रामीणों तथा विद्यालय के शिक्षकों की शिकायत पर राजस्व एवं पुलिस  की मौजूदगी में हटा दिया गया।  विद्यालय के मुख्य द्वार  पर ग्रामसमाज की जमीन पर स्थानीय निवासी एक ब्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा किया गया था। शिकायत के आधार पर उपजिलाधिकारी फरेंदा दिनेश कुमार मिश्र,  तहसीलदार वाचस्पति सिंह हल्का लेखपाल , कानूनगो एवं  पुलिस मौके पर पहुंच कर टीनशेड को हटवा कर  जमीन को खाली करवा दिया। तथा निर्देश भी दिया गया कि अगर फिर अतिक्रमण होता है तो विधिक कार्रवाई की जायेगी ।

बाल विकस परियोजना का स्टाल रहा आकर्षण का केन्द्र

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  बाल विकास परियोजना की ओर से गर्भवती महिलाओं का गोदभराई तथा नवजात बच्चों का अन्न प्रासन कराते हुए पोषण सामग्री वितरित किया गया।जिसमे विभाग की आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपने स्टालो पर पोषण सामग्री व गर्भवती महिलाओं के साथ साथ कोपोषित बच्चो की जांच कराने की व्यवस्था किया था।जिसमे क्षेत्र की महिलाओं ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया।जहां समय समय पर बाल विकास परियोजना अधिकारी अनुराग कुमार त्रिपाठी देख-रेख कर रहे थे।कार्यक्रम का संचालन विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री चन्द्र प्रकाश मिश्र ने किया।  इस दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष समीर त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य रामसेवक जायसवाल, डिप्टी सीएमओ आई.ए.अंसारी, अधीक्षक डा.सुशील कुमार गुप्ता, खण्ड विकास अधिकारी योगेन्द्र राम त्रिपाठी, जिला युवा कल्याण अधिकारी सुधीर कुमार श्रीवास्तव,  खण्ड शिक्षा अधिकारी हेमन्त कुमार मिश्र, सीडीपीओ अनुराग त्रिपाठी, डा. अरूण कुमार गुप्ता, डा.शास्वतसेन, डा.अतुल श्रीवास्तव, डा.अंशू सिंह,डा.जुनैद, डा.कविता अग्रवाल, फूलचंद मौर्य, रामकृष्ण जायसवाल, हरिशंकर त्रिपाठी, सुदामा ...

मंच पर जगह न मिलने पर भड़के जिला पंचायत सदस्य

:  लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर में आयोजित स्वास्थ मेला में मंच पर वित्त राज्य मंत्री , विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष मंचासीन रहे। मंच पर सम्मान न मिलने व नाम न लिए जाने  से जिला पंचायत सदस्य रामसेवक जायसवाल भड़क गये। वे मंच पर खरी-खोटी सुनाकर उतरने लगे तभी वित्त राज्य मंत्री ने पहल कर उनको मंच पर बुलाकर बगल के कुर्सी पर बैठाया।तब जा कर मामला शांत हुआ।

समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पंहुचाना सरकार का उद्देश्य आज़ादी के 75वें वर्ष में मनाया गया ब्लॉक अमृतोत्सव स्वास्थ्य मेला

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता     समाज के प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य और शिक्षा मुहैया हो जिसके लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार कटिबद्ध है।सरकार ने लोक कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने  का प्रयास कर रही हैं।उक्त बातें लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले के दौरान शनिवार को मुख्य अतिथि वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार पंकज चौधरी, नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कही।  केन्द्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार की सभी योजनाएं पात्रों को मिले इसके लिए सरकार संचालित योजनाओं से लोगों को जोड़ रखा है।इस तरह के मेले का आयोजन होना बहुत जरूरी है स्वास्थ्य मेले के आयोजन से जनता को नि शुल्क दवाई तो मिलती है साथ ही नि सहाय लोगो की नि: शुल्क में बीमारियों की जांच भी हो जाती है।

स्वास्थ मेले में 672 लोगों का हुआ इलाज

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर स्वास्थ्य मेला में शनिवार को कुल 672 लोगो का इलाज किया गया।इस दौरान बाल विकास परियोजना, बेसिक शिक्षा परिषद, होम्योपैथ चिकित्सा, आयुर्वेद, युवा कल्याण विभाग, सामुदायिक स्वास्थ, डाट्स, कुष्ठ रोग, महिला कल्याण, किशोरी स्वास्थ परामर्श, दवा वितरण, आयुष्मान भारत कार्ड, एड्स विभाग व दवा वितरण का निरीक्षण भी किया।  स्वास्थ्य मेले में सात युवक व तीन महिला मंगल दल के अध्यक्षों को खेलकूद की किट का वितरण, गर्भवती महिला की गोद भराई व छोटे बच्चों का अन्नप्रासन भी आंगनबाड़ी विभाग की तरफ से विधायक द्वारा किया गया। इस दौरान मेले में जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष समीर त्रिपाठी, भाजपा नेता हरिकेश चन्द पाठक,चन्द्रप्रकाश मिश्र, जिला पंचायत सदस्य रामसेवक जायसवाल,डिप्टी सीएमओ आई.ए.अंसारी, अधीक्षक डा.सुशील कुमार गुप्ता, योगेन्द्र राम त्रिपाठी, सुधीर कुमार श्रीवास्तव,हेमन्त कुमार मिश्र, अनुराग त्रिपाठी, डा. अरूण कुमार गुप्ता, डा.शास्वतसेन, डा.अतुल श्रीवास्तव, डा.अंशू सिंह, डा.कविता अग्रवाल, फूलचंद मौर्य, रामकृष्ण जायसवाल, हरिशंकर त्रिपाठ...

एम्बुलेंस की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक की मौत

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना क्षेत्र बृजमनगंज के दुर्गा मंदिर मोड़ पर एम्बुलेंस की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में है। बताया जाता है कि क्षेत्र के गांव शिवपुर निवासी राजकुमार पुत्र राकेश उम्र करीब 10 वर्ष को दुर्गा मन्दिर मोड़ पर एक एम्बुलेंस कुचल कर फरार हो गया। जिसे लोग इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक चंद्रहास मिश्र ने बताया कि मृतक राजकुमार नामक बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। अग्रिम कार्यवाही में पुलिस लगी हुई है।

सीएचसी पर स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन,विधायक ने किया शुभारंभ

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत सीएचसी बृजमनगंज परिसर में अधीक्षक डॉ दिवाकर राय की अध्यक्षता में आजादी का अमृत महोत्सव ब्लाक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ स्थानीय विधायक वीरेंद्र चौधरी ने किया। मेले में स्वास्थ्य विभाग से जिला यूनानी एवं आयुर्वेद अधिकारी डॉ बृजेश नायक वाल रोग विशेषज्ञ डॉ एस के दुबे डॉ मंजय शर्मा डॉ मुकेश एवं चीफ फार्मेसिस्ट मुरली धर पाण्डेय राजेश पाण्डेय राजेश त्रिपाठी आशुतोष मिश्र आदि एवं शिक्षा विभाग से खण्ड शिक्षा अधिकारी शिव कुमार वीरेंद्र कोमल यादव नागेंद्र चौरसिया रंजीता गुप्ता अलाउद्दीन खान विजय जायसवल आदि रहे। इसके अलावा पंचायती राज बालविकास खाद्य एवं रसद  आदि विभागों से भी स्टॉल लगाए गए। भाजपा नेता ब्लाक प्रमुख उदय राज यादव पूर्व प्रमुख हरिश्चंद्र सोनकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेन्द्र यादव बबलू सिंह सहित कांग्रेस पार्टी नेता एवं पूर्व बीडीसी शशिकांत जायसवल गणेश जायसवल महेश जायसवल राहुल यादव आदि रहे। मेंले में ग्राम प्रधान रमेश सिंह महेश शर्मा चिनकाई आदि समेत बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद दिखे।

बिजली की अघोषित कटौती से ग्रामीण परेशान सरकार के दावे फेल

अब्दुल्लाह पठान की रिपोर्ट महराजगंज। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की कटौती बढ़ गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के आने-जाने का कोई निर्धारित समय नहीं है। इससे लोग परेशान हैं। गर्मी में 10-11 घंटे की अघोषित कटौती से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। गांवों में रोजाना आठ से नौ घंटे ही बिजली मिल रही है। फाल्ट के कारण कटौती और बढ़ जाती है। गांवों में 18 घंटे तक बिजली की आपूर्ति के आदेश हैं। एक तो गर्मी और दूसरी ओर बिजली कटौती ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बिजली कट जाने पर मच्छर भी लोगों को परेशान कर रहे हैं। गर्मी में बिजली की खपत बढ़ने के कारण भी कटौती अधिक हो गई है।   ग्रामीण क्षेत्रों में आपूर्ति के समय में भी बिजली की अघोषित कटौती की जा रही। गर्मी के दिनों में लोड बढ़ने के कारण बिजली के जर्जर तार कट जा रहे हैं वहीं आए दिन ट्रांसफॉर्मर जलने की समस्या बढ़ गई है जिससे मुश्किल से आठ से नौ घंटे तक ही बिजली की आपूर्ति हो रही है। लक्ष्मीपुर क्षेत्र में बिजली आने जाने का कोई समय नहीं है। दो घंटा दिन में पांच घंटे रात में बिजली की आपूर्ति हो रही है। उसमें भी कई बार कटौती होती...

नर्तकी के साथ रिवाल्वर खोंसकर डांस का विडियो वायरल,सवालो में कानून व्यवस्था पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र में वैवाहिक कार्यक्रम में असलहा का खुला प्रर्दशन

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दशरथपुर के भकुरहवा टोला पर एक विवाह कार्यक्रम में वर पक्ष से आये आर्केस्ट्रा में नर्तकी के नृत्य पर अचानक गांव का एक युवक रिवाल्वर खोंसकर नृत्य का विडियों शोसल मीडिया पर वायरल हो गया। जिससे कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है।और अंजान बनी हुई है। जिससे सुरक्षा को लेकर प्रश्नचिन्ह बना हुआ है। लक्ष्मीपुर क्षेत्र के जंगल से सटे दशरथपुर टोला भकुरहवा में रविवार को जनपद के शीतलापुर इटहिया से बारात आयी थी। जिसमें लोगों के मनोरंजन के आर्केस्ट्रा भी आयी थी। रात में बारातियों के मनोरंजन के जब नर्तकियों ने अपने नृत्य कला का प्रदर्शन कर रही थी। तभी गांव का एक युवक रिवाल्वर पैंट में खोंसकर जमकर डांस करते हुए रिवाल्वर का  प्रदर्शन किया। वहीं गांव के बच्चे व युवा इस कृत्य को मोबाइल में कैद कर विडियो वायरल कर दिया। इस बात की भनक जब पुलिस को लगी तो उनके पैरों के तले जमीन खिस  गयी। क्षेत्र में वीडियो, रिवाल्वर का खुला प्रर्दशन, पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।प्रभारी निरीक्षक थाना पुरंन्दरपुर सत्येन्द्...

बृजमनगंज थाने पर आगामी पर्व के मद्देनजर पीस कमेटी की हुई बैठक

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना बृजमनगंज परिसर में आगामी पर्व ईद के मद्देनजर शांति कमेटी की बैठक की गई। बैठक में उपस्थित लोगों को उपजिलाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र एवं क्षेत्राधिकारी कोमल प्रसाद मिश्र ने सम्बोधित किया। सम्बोधन में पर्व को आपस मे मिलजुलकर शांतिपूर्ण तरीके से मनाने पर जोर दिया गया। इस दौरान एसओ चंद्रहास मिश्र उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार ग्राम प्रधान मदन गोपाल यादव सोनू सिंह बृजलाल दयाशंकर यादव शम्स तबरेज जाहिद हाफिज आदि मौजूद रहे।

किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने का आरोपित गिरफ्तार

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत बृजमनगंज पुलिस ने दुष्कर्म के एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक चंद्रहास मिश्र ने बताया कि बीते दिनों क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी को एक युवक द्वारा अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया। पीड़िता पक्ष से मिले तहरीर के आधार पर आरोपित के विरुद्ध अपहरण एवं दुष्कर्म सहित पोक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज किया था। जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई थी। मंगलवार को मिले क्लू के आधार पर उपनिरीक्षक दिनेश कुमार पांडेय कांस्टेबल सूरज यादव एवं अवधेश कुमार द्वारा आरोपित युवक को क्षेत्र के समय माता स्थान के समीप से गिरफ्तार किया। आरोपित को जेल भेज अग्रिम कार्यवाई में पुलिस लगी हुई है।

हरैया मौलाही में पंचायत भवन की जमीन का हुआ सीमांकन,निर्माण शुरू

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के विकास खण्ड बृजमनगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा हरैया मौलाही पँचायत भवन के अभाव से जूझ रहा था। ग्राम प्रधान विनोद कुमार गुप्ता की पहल पर बीते शनिवार को नायब तहसीलदार डॉ रवि यादव,एडीओ पंचायत गुलाब पाठक,सचिव दिनेश कुमार राय एवं कानूनगो आदि मौके पर पहुंचे। जिनकी निगरानी में जमीन का सीमांकन किया गया। सीमांकन के बाद नींव की खुदाई सहित निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ। इस मामले में खण्ड विकास अधिकारी श्वेता मिश्र ने बताया कि क्षेत्र के गांव हरैया मौलाही में पंचायत भवन हेतु चिन्हित जमीन का बीते शनिवार को सीमांकन करा दिया गया है।

सबकी मनोकामना पूर्ण करतीं हैं समय माता,मेला आज

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत विकास खण्ड बृजमनगंज क्षेत्र के ग्राम सभा रायपुर पण्डित में पोअह नाले के तट पर समय माता का प्राचीन मंदिर स्थित है। वैसे तो श्रद्धालु नित्य माता का दर्शन पूजन करते हैं। लेकिन चैत्र पूर्णिमा के दिन दर्शन पूजन का विशेष महत्व है। आज के दिन मन्दिर परिसर में मेले का आयोजन है। यह पारम्परिक मेला प्रत्येक वर्ष लगता है। जिसका आयोजन ग्राम प्रधान की ओर से किया जाता है। परम्पराओं के तहत इस वर्ष भी मेले का आयोजन ग्राम प्रधान दिनेश उर्फ टिंकल पाण्डेय की ओर से किया है। यह मेला करीब 24 घण्टे का होता है। रात में भजन कीर्तन के साथ गीत संगीत चलता है। तो दिन में पूरा दिन मेला लगा रहता है। जो आज चल रहा है। आज के दिन मन्दिर परिसर मां के दर्शन पूजन हेतु  श्रद्धालुओं जन सैलाब उमड़ पड़ता है। कहा जाता है कि जो भी भक्त श्रद्धा के साथ मन्दिर में मत्था टेकता है। समय माता उसकी हर मनोकामना पूर्ण करती है।

चार पहिया वाहन की ठोकर से बाइक सवार दो घयाल,हालत गम्भीर

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम सभा हरैया मौलाही निवासी शिवेंद्र एवं अनुज नामक दो युवक बाइक द्वारा शुक्रवार को किसी काम से फरेंदा की तरफ जा रहे थे। बताया जाता है कि इसी दौरान कुंडला माता स्थान के समीप एक चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दिया। जिसमे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद हालत गम्भीर देख चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।

आग लगने से पांच किसानों का डेढ़ एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत विकास खण्ड बृजमनगंज के ग्राम सभा लेहड़ा टोला बदलबाग में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग गई। ग्रामीणों के प्रयास से काफी देर बाद आग पर काबू मिला। तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बताया जाता है कि इस आगलगी में अब्दुल लतीफ मुबारक जैनुद्दीन अब्दुल वाहिद एवं राजू की  करीब डेढ़ एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। इस मामले में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हजारी निसाद ने बताया कि आगलगी में हुई क्षति के बारे में मुआयना हेतु हल्के के लेखपाल को सूचित किया गया है।

जीएस के छात्रों को जनरल सर्जन ने स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत जी० एस० नेशनल पब्लिक स्कूल बृजमनगंज में गोरखपुर के जनरल सर्जन प्रशांत मद्धेशिया ने छात्र छात्राओं को बेहतर भविष्य एवं स्वास्थ्य संबंधी उपयोगी सुझाव एवं जानकारी दी। इस मौके पर कक्षा 12वीं के छात्रा साक्षी राय ने जनरल सर्जन से चिकित्सा के क्षेत्र में करियर बनाने हेतु सवाल किया। जिसपर सर्जन छात्रा को सुझाव दिया।  इस दौरान विद्यालय प्रबंधक नवीन सिंह, निदेशक विकास सिंह, प्रधानाचार्य मधुसूदन दुबे, अरुणेश राय, प्रभाकर सिंह, पुरुषोत्तम त्रिपाठी, अशोक चौधरी, अमरनाथ द्विवेदी, प्रदीप शॉ ,ममिता पाण्डेय, रितिका गुप्ता आदि शिक्षक शिक्षिकाएं व बच्चे उपस्थित रहें।

देवदह महल से स्तूप व तालाब तक बनेगा 15 फीट का रास्ता सर्वे टीम के पहुंचने से निर्माण की कवायद हुई तेज किसानो से वार्ता कर विकास की शुरू हुई पहल

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  शासन के मंशानुरूप लक्ष्मीपुर क्षेत्र के बनर्सिहा में सर्वे टीम पहुंच कर  तथागत गौतम बुद्ध के ननिहाल देवदह महल से प्राचीन टी लें (स्तूप) तक आवागमन के लिए 15 फीट चौड़ा रास्ता बनाने की कवायद तेज हो गई।वही किसानो से वार्ता कर विकास की नई पहल शुरू हो गई। सोमवार जिलाधिकारी के निर्देश पर पहुंची जनपद स्तरीय राजस्व व चकबंदी टीम सहित बनर्सिहा कला ग्राम प्रधान अमित सिंह, व बनर्सिहा खुर्द ग्राम प्रधान प्रभूदयाल वर्मा ‌सहित ग्रामीणों के आपसी सामंजस्य से पैमाईस डीसी मनरेगा अनिल चौधरी, तहसीलदार मुकेश सिंह, बीडीओ योगेन्द्र राम त्रिपाठी सहित चकबंदी व राजस्व कर्मी ग्राम प्रधान अमित सिंह उर्फ बाबी सिंह, प्रधान प्रभूदयाल सहित ग्रामीणों के मौजूदगी में महल से स्तूप व तालाब तक मनरेगा से कच्ची मार्ग, जिस पर 15 फीट चौड़ा सड़क की कवायद तेज हो गई। तहसीलदार मुकेश सिंह ने बताया कि किसानों से वार्ता कर विकास को लेकर आपसी सहमति व रजमंदी बन गई है। स्तूप व तालाब तक मनरेगा द्वारा सड़क का कार्य आज से शुरू हो जायेगा।

दर्जा प्राप्त मंत्री ने सीएचसी का किया निरीक्षण,चिकित्सक नदारदफार्मासिस्टों के भरोसे अस्पताल देखकर भड़के दर्जा प्राप्त मंत्री

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लक्ष्मीपुर में सोमवार को दर्जा प्राप्त मंत्री वक्शीस अहमद वारसी ने औचक निरीक्षण किया।‌निरीक्षण में अधीक्षक समेत चिकित्सक नदारद मिले।वही फार्मासिस्टों के भरोसे अस्पताल देखकर भड़क गए। सोमवार को जनपद भ्रमण पर निकले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य बक्सीस अहमद वारसी सीएचसी का हाल जानने पहुंचे तो अस्पताल की व्यस्था फार्मासिस्टों के भरोसे देखकर भड़क गए।और सीएमओ डा एके श्रीवास्तव से फोन पर बात कर नाराजगी जाताई।तत्पश्चात दर्जा प्राप्त मंत्री ने इमरजेंसी वार्ड, जच्चा-बच्चा वार्ड, प्रसव, ब्लाक प्रबंधन आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि शासन का मंशा है कि हर नागरिक को अच्छी इलाज की  सुविधाएं मिल सके यह हम सभी का दायित्व है।इसमे किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही चिकित्सको के अनुपस्थिति को मुख्य चिकित्सा अधिकारी से ठीक कराने का निर्देश दिया। इस दौरान भाजपा नेता हरिकेश पाठक, चन्द्र प्रकाश मिश्र, सूर्य प्रकाश मद्धेशिया, विरेन्द्र यादव, असलम, नेता, नुरूलहोदा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

बृजमनगंज पुलिस ने किया दंगा नियंत्रण अभ्यास एवं फ्लैग मार्च

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना बृजमनगंज पुलिस ने आगामी पर्व के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक चंद्रहास मिश्र की अगुआई में दंगा नियंत्रण अभ्यास किया। साथ नगर सहित क्षेत्र में फ्लैग मार्च भी किया। इस दौरान बड़ी संख्या में थाने की पुलिस बल मौजूद रही।

"पहल"कार्यक्रम के तहत खुर्र्मपुर में बीडीओ ने सुनी समस्याएं

संवाददाता उमाशंकर उपाध्यक्ष जनपद महराजगंज अंतर्गत विकास खण्ड बृजमनगंज के गांव खुर्र्मपुर बनटंगिया में पहल कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी श्वेता मिश्रा ने किसान निधि,वृद्धा पेंशन,आवास,शौचालय सहित तमाम सरकारी योजनाओं से सम्बंधित लाभार्थियों की समस्याएं सुनी। समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित कीं। इस दौरान एडीओ पंचायत गुलाब पाठक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हजारी निसाद सचिव सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।