देवदह महल से स्तूप व तालाब तक बनेगा 15 फीट का रास्ता सर्वे टीम के पहुंचने से निर्माण की कवायद हुई तेज किसानो से वार्ता कर विकास की शुरू हुई पहल
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
शासन के मंशानुरूप लक्ष्मीपुर क्षेत्र के बनर्सिहा में सर्वे टीम पहुंच कर तथागत गौतम बुद्ध के ननिहाल देवदह महल से प्राचीन टी
लें (स्तूप) तक आवागमन के लिए 15 फीट चौड़ा रास्ता बनाने की कवायद तेज हो गई।वही किसानो से वार्ता कर विकास की नई पहल शुरू हो गई।
सोमवार जिलाधिकारी के निर्देश पर पहुंची जनपद स्तरीय राजस्व व चकबंदी टीम सहित बनर्सिहा कला ग्राम प्रधान अमित सिंह, व बनर्सिहा खुर्द ग्राम प्रधान प्रभूदयाल वर्मा सहित ग्रामीणों के आपसी सामंजस्य से पैमाईस डीसी मनरेगा अनिल चौधरी, तहसीलदार मुकेश सिंह, बीडीओ योगेन्द्र राम त्रिपाठी सहित चकबंदी व राजस्व कर्मी ग्राम प्रधान अमित सिंह उर्फ बाबी सिंह, प्रधान प्रभूदयाल सहित ग्रामीणों के मौजूदगी में महल से स्तूप व तालाब तक मनरेगा से कच्ची मार्ग, जिस पर 15 फीट चौड़ा सड़क की कवायद तेज हो गई। तहसीलदार मुकेश सिंह ने बताया कि किसानों से वार्ता कर विकास को लेकर आपसी सहमति व रजमंदी बन गई है। स्तूप व तालाब तक मनरेगा द्वारा सड़क का कार्य आज से शुरू हो जायेगा।
Comments
Post a Comment