दर्जा प्राप्त मंत्री ने सीएचसी का किया निरीक्षण,चिकित्सक नदारदफार्मासिस्टों के भरोसे अस्पताल देखकर भड़के दर्जा प्राप्त मंत्री
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लक्ष्मीपुर में सोमवार को दर्जा प्राप्त मंत्री वक्शीस अहमद वारसी ने औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण में अधीक्षक समेत चिकित्सक नदारद मिले।वही फार्मासिस्टों के भरोसे अस्पताल देखकर भड़क गए।
सोमवार को जनपद भ्रमण पर निकले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य बक्सीस अहमद वारसी सीएचसी का हाल जानने पहुंचे तो अस्पताल की व्यस्था फार्मासिस्टों के भरोसे देखकर भड़क गए।और सीएमओ डा एके श्रीवास्तव से फोन पर बात कर नाराजगी जाताई।तत्पश्चात दर्जा प्राप्त मंत्री ने इमरजेंसी वार्ड, जच्चा-बच्चा वार्ड, प्रसव, ब्लाक प्रबंधन आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि शासन का मंशा है कि हर नागरिक को अच्छी इलाज की सुविधाएं मिल सके यह हम सभी का दायित्व है।इसमे किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही चिकित्सको के अनुपस्थिति को मुख्य चिकित्सा अधिकारी से ठीक कराने का निर्देश दिया। इस दौरान भाजपा नेता हरिकेश पाठक, चन्द्र प्रकाश मिश्र, सूर्य प्रकाश मद्धेशिया, विरेन्द्र यादव, असलम, नेता, नुरूलहोदा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment