संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत विकास खण्ड बृजमनगंज के ग्राम सभा लेहड़ा टोला बदलबाग में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग गई। ग्रामीणों के प्रयास से काफी देर बाद आग पर काबू मिला। तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बताया जाता है कि इस आगलगी में अब्दुल लतीफ मुबारक जैनुद्दीन अब्दुल वाहिद एवं राजू की करीब डेढ़ एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। इस मामले में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हजारी निसाद ने बताया कि आगलगी में हुई क्षति के बारे में मुआयना हेतु हल्के के लेखपाल को सूचित किया गया है।
Comments
Post a Comment