संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत सीएचसी बृजमनगंज परिसर में अधीक्षक डॉ दिवाकर राय की अध्यक्षता में आजादी का अमृत महोत्सव ब्लाक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ स्थानीय विधायक वीरेंद्र चौधरी ने किया। मेले में स्वास्थ्य विभाग से जिला यूनानी एवं आयुर्वेद अधिकारी डॉ बृजेश नायक वाल रोग विशेषज्ञ डॉ एस के दुबे डॉ मंजय शर्मा डॉ मुकेश एवं चीफ फार्मेसिस्ट मुरली धर पाण्डेय राजेश पाण्डेय राजेश त्रिपाठी आशुतोष मिश्र आदि एवं शिक्षा विभाग से खण्ड शिक्षा अधिकारी शिव कुमार वीरेंद्र कोमल यादव नागेंद्र चौरसिया रंजीता गुप्ता अलाउद्दीन खान विजय जायसवल आदि रहे। इसके अलावा पंचायती राज बालविकास खाद्य एवं रसद आदि विभागों से भी स्टॉल लगाए गए। भाजपा नेता ब्लाक प्रमुख उदय राज यादव पूर्व प्रमुख हरिश्चंद्र सोनकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेन्द्र यादव बबलू सिंह सहित कांग्रेस पार्टी नेता एवं पूर्व बीडीसी शशिकांत जायसवल गणेश जायसवल महेश जायसवल राहुल यादव आदि रहे। मेंले में ग्राम प्रधान रमेश सिंह महेश शर्मा चिनकाई आदि समेत बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद दिखे।
Comments
Post a Comment