कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट
स्थानीय थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सोनचिरैया प्रथम के बाउन्ड्री में सटाकर अवैध तरीके से डाले गये टीनशेड को ग्राम प्रधान और ग्रामीणों तथा विद्यालय के शिक्षकों की शिकायत पर राजस्व एवं पुलिस की मौजूदगी में हटा दिया गया।
विद्यालय के मुख्य द्वार पर ग्रामसमाज की जमीन पर स्थानीय निवासी एक ब्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा किया गया था। शिकायत के आधार पर उपजिलाधिकारी फरेंदा दिनेश कुमार मिश्र, तहसीलदार वाचस्पति सिंह हल्का लेखपाल , कानूनगो एवं पुलिस मौके पर पहुंच कर टीनशेड को हटवा कर जमीन को खाली करवा दिया। तथा निर्देश भी दिया गया कि अगर फिर अतिक्रमण होता है तो विधिक कार्रवाई की जायेगी ।
Comments
Post a Comment