नर्तकी के साथ रिवाल्वर खोंसकर डांस का विडियो वायरल,सवालो में कानून व्यवस्था पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र में वैवाहिक कार्यक्रम में असलहा का खुला प्रर्दशन
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दशरथपुर के भकुरहवा टोला पर एक विवाह कार्यक्रम में वर पक्ष से आये आर्केस्ट्रा में नर्तकी के नृत्य पर अचानक गांव का एक युवक रिवाल्वर खोंसकर नृत्य का विडियों शोसल मीडिया पर वायरल हो गया। जिससे कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है।और अंजान बनी हुई है। जिससे सुरक्षा को लेकर प्रश्नचिन्ह बना हुआ है।
लक्ष्मीपुर क्षेत्र के जंगल से सटे दशरथपुर टोला भकुरहवा में रविवार को जनपद के शीतलापुर इटहिया से बारात आयी थी। जिसमें लोगों के मनोरंजन के आर्केस्ट्रा भी आयी थी। रात में बारातियों के मनोरंजन के जब नर्तकियों ने अपने नृत्य कला का प्रदर्शन कर रही थी। तभी गांव का एक युवक रिवाल्वर पैंट में खोंसकर जमकर डांस करते हुए रिवाल्वर का प्रदर्शन किया। वहीं गांव के बच्चे व युवा इस कृत्य को मोबाइल में कैद कर विडियो वायरल कर दिया। इस बात की भनक जब पुलिस को लगी तो उनके पैरों के तले जमीन खिस गयी। क्षेत्र में वीडियो, रिवाल्वर का खुला प्रर्दशन, पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।प्रभारी निरीक्षक थाना पुरंन्दरपुर सत्येन्द्र राय ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है।जांच कर कड़ी कार्रवाई किया जाएगा।
Comments
Post a Comment