श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
पीड़ितों ने कहा कि वह हर साल आग व बाढ़ दोनों की तबाही के शिकार होते हैं। लेकिन अब तक किसी भी जन प्रतिनिधि ने नदी पार कर वहां पहुंच कर उनकी सुधि नहीं ली। पहली बार किसी नेता ने उनके बीच पहुंच कर उनके दुख दर्द को साझा करते हुए उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया है
नौतनवां विधान सभा के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेढ़ी के मजरा आनंदनगर व बैरीकुड़ी में 24 अप्रैल को करीब डेढ़ दर्जन घरों में आग ने अपना तांडव मचाया। जहां एक बुजुर्ग महिला की भी जलकर कर मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना की जानकारी मिलते ही *भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिकेश चन्द्र पाठक* ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना देने के साथ ही नुकसान की जानकारी लिया। इसके साथ ही उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया। अग्नि पीड़ित तीन परिवारों में तो क्रमशः 15, 16 व 28 मई 2022 को बेटी की शादी है। जिनके घर का पूरे सामान के साथ ही शादी के लिए खरीदे गए सामान भी जलकर राख हो गया है। उन परिवारों ने बेटियों की शादी को लेकर चिंता व्यक्त किया। जिस पर भाजपा नेता ने सरकार की ओर से मिलने वाले हर संभव सरकारी सहायता को शीघ्र दिलाने का भरोसा दिया। इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री सिद्धार्थनगर श्री चन्द्र प्रकाश मिश्र जी, प्रखंड संयोजक श्री वीरेंद्र यादव जी, प्रधान प्रतिनिधि टेढ़ी श्री दीनानाथ साहनी जी, प्रधान प्रतिनिधि दशरथपुर श्री नरेन्द्र यादव, पूर्व प्रधान कजरी श्री श्यामकरन पासवान जी, क्षेत्र पंचायत सदस्य टेढ़ी श्री बिहारी जी, भाजपा सेक्टर अध्यक्ष श्री दिलीप चौधरी, श्री भोला प्रसाद चौरसिया, संतोषी चौधरी, नागेन्द्र समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment