अब्दुल्लाह पठान की रिपोर्ट
महराजगंज। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की कटौती बढ़ गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के आने-जाने का कोई निर्धारित समय नहीं है। इससे लोग परेशान हैं। गर्मी में 10-11 घंटे की अघोषित कटौती से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। गांवों में रोजाना आठ से नौ घंटे ही बिजली मिल रही है। फाल्ट के कारण कटौती और बढ़ जाती है।
गांवों में 18 घंटे तक बिजली की आपूर्ति के आदेश हैं। एक तो गर्मी और दूसरी ओर बिजली कटौती ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बिजली कट जाने पर मच्छर भी लोगों को परेशान कर रहे हैं। गर्मी में बिजली की खपत बढ़ने के कारण भी कटौती अधिक हो गई है।
ग्रामीण क्षेत्रों में आपूर्ति के समय में भी बिजली की अघोषित कटौती की जा रही। गर्मी के दिनों में लोड बढ़ने के कारण बिजली के जर्जर तार कट जा रहे हैं वहीं आए दिन ट्रांसफॉर्मर जलने की समस्या बढ़ गई है जिससे मुश्किल से आठ से नौ घंटे तक ही बिजली की आपूर्ति हो रही है। लक्ष्मीपुर क्षेत्र में बिजली आने जाने का कोई समय नहीं है। दो घंटा दिन में पांच घंटे रात में बिजली की आपूर्ति हो रही है। उसमें भी कई बार कटौती होती है। पैसिया लक्ष्मीपुर उपकेंद्र के सप्लाई देने वाले तार जर्जर हो गये हैं। तारों के बार बार टूटने से बिजली सप्लाई में समस्या होती है
विद्युत उपखंड लक्ष्मीपुर की सप्लाई अघोषित कटौती का शिकार हो जाती। यहां हर रोज मुश्किल से आठ घंटे तक ही बिजली मिल पा रही है। जिससे उपभोक्ताओं को गर्मी से बेहाल होना पड़ रहा है।लक्ष्मीपुर फीडर के अवर अभियंता का कहना है ये अघोषित कटौती आगे से है हमारे यहां से किसी भी प्रकार की कोई कटौती नही की जाती।
क्षेत्र में बिजली के आने-जाने का कोई निर्धारित समय नहीं है। आपूर्ति के समय में अक्सर अघोषित कटौती होती रहती है। वहीं लक्ष्मीपुर के पिपरा परसौनी के नेशनल हाईवे से सटे दस केवी ट्रांसफार्मर से लगभग 40 कनेक्शन होने के कारण लो वोल्टेज से पंखा व कूलर ठीक से हवा नहीं दे रहे हैं। परेशान उपभोक्ताओं ने कई बार शिकायत भी किया है लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है।
Comments
Post a Comment