Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2022

पूर्व अधीक्षक के पुनः तैनाती की मांग

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर शनिवार को नवजात चोरी व अस्पताल पर अव्यवस्था को लेकर जनप्रतिनिधियों ने सवाल खड़े कर रहे हैं। लक्ष्मीपुर सीएचसी पर पूर्व रहे अधीक्षक डा.दिवाकर राय को पुनः तैनाती की मांग भाजपा नेता हरिकेश चन्द पाठक, जिला पंचायत सदस्य सुरेश चन्द साहनी,  विहिप  के चन्द्र प्रकाश मिश्र, शिव सेवा समिति के राकेश पाण्डेय उर्फ गुड्डू पाण्डेय, समाजसेवी शुभम पाण्डेय,पवन मद्धेशिया,अवधेश पाण्डेय, प्रभु दयाल वर्मा, अखिलेश चौधरी,अमन शुक्ला, पवन मद्धेशिया, गोलू अग्रहरि, भोला चौहान, दुर्गेश चौरसिया, सूरज मद्धेशिया आदि ने की है।

अग्निशमन विभाग ने लगया कार्यशाला,किया जागरूक

लक्ष्मीपुर श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  मुख्यमंत्री एवं अग्निशमन अधिकारी के निर्देश पर लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार कक्ष में मंगलवार को मांकड्रिल कर एक दिवसीय कार्यशाला लगाकर जागरूक किया। जिसमे आग से बचाव के तरीके बताया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त बीडीओ गिरजेश व एडीओ पंचायत प्रमोद यादव ने किया। सभागार कक्ष में ग्राम प्रधान व ब्लाक कर्मचारियों को जागरूक करते हुए अग्निशमन के कर्मियों ने आग से बचाव को लेकर जागरूक कर  परिसर में मांकड्रिल किया।आग से बचाव के अनेक तरीके बताए गए।साथ ही जनप्रतिनिधियों से सुझाव मांगा प्रधान ओहाब ने कहा कि पुरन्दरपुर थाना पर फायर ब्रिगेड वाहन रखकर अचानक लगी आग पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है।इस मौके पर एडीओ आईएसबी राजेन्द्र चौधरी, ग्राम प्रधान अखिलेश चौधरी, परमेश्वर यादव, अशोक यादव, मकसूद आलम, प्रभूदयाल, ओहाब, ग्राम सचिव रामनाथ, मुकेश यादव, दिवान- गणेश पाण्डेय,फायर मैन मो आरिफ,प्रवीण,अजीत यादव, राम करन, मुकेश मिश्रा मौजूद रहे।

मोटर पंप चोरी कर रहे दो को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौपा

लक्ष्मीपुर  से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  ग्राम पंचायत बनर्सिहा खुर्द में मंगलवार की रात्रि चोरी करते हुए ग्रामीणों ने पकड़ लिया।जिन्हें पुलिस को सौप दिया।कोल्हुई थाना क्षेत्र के मुड़ली चौकी के निकट गांव में बन रहे पंचायत भवन का मोटर दो युवकों द्वारा अधेरे का लाभ उठाते हुए चोरी कर ही रहे थे कि उसी दौरान बगल में रह रहे लोगो की नजर पड़ गई।शोर मचाते हुए ग्रामीणों ने दौड़ाकर कर पकड़ लिया।सूचना पाकर पहुंची पुलिस द्वारा पूछताछ में ने अपना गांव करैला अजगरहा तो दूसरे ने फरेन्दा थाना क्षेत्र के चर्चित गांव परसा बेनी बताया। वही पुलिस दोनो को जेल भेज दिया।

रेलवे लाइन पर मिला अधेड़ का शव

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत रेलवे स्टेशन लेहड़ा व फरेंदा के बीच रेलवे लाइन पर एक अधेड़ व्यक्ति का छत विक्षत शव देखा गया। सूचना पाते ही उपनिरीक्षक उमाकांत सरोज मय हमराही मौके पर पहुंचे। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक चंद्रहास मिश्र ने बताया कि सुबह करीब 8 बजकर 30 मिनट पर सूचना मिली। सूचना पाते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। काफी प्रयास के बाद भी मृतक की शिनाख्त नही हो सकी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। अग्रिम कार्यवाई में पुलिस लगी हुई है।

छत की कुंडी से लटकता हुआ मिला युवक का शव,ख़ुदकुशी का मामला प्रकाश में

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम सभा नयनसर टोला रमजानपुर निवासी सुनील कुमार पुत्र सुखई उम्र करीब 35 वर्ष को मंगलवार की सुबह मृत पाया गया। मृतक का शव उसके कमरे में छत की कुंडी से लटकता हुआ देखा गया। बताया जाता है कि मृतक घर पर अकेले ही रहता था। मृतक की पत्नी कुछ दिन पहले अपने मायके चली गई थी। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। लोगों ने इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी। सूचना पाते ही बृजमनगंज पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक चंद्रहास मिश्र ने बताया कि क्षेत्र के गांव रमजानपुर में करीब 35 वर्षीय सुनील नामक युवक का शव उसके कमरे में छत की कुंडी से लटकता हुआ बरामद हुआ है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। मामले की जांच सहित अग्रिम कार्यवाई में पुलिस लगी हुई है।

संदिग्ध महिला ने इस तरह घटनाक्रम को दिया अंजाम

श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  शनिवार को लक्ष्मीपुर सीएच पर संदिग्ध महिला बाजार की तरफ से रात्रि 8 बजकर 5 मिनट में सीएच परिसर पहुंची ----सीएचसी के में हाल में 8.43 पर बुर्का निकालकर झोले में रखते हुए मोबाइल से वार्ता किया।  ----हाल से बाहर जाकर 9 बजकर एक मिनट में जाकर रेकी कर परिजनों से मेलजोल बढाकर अपना विश्वास जताया और साथ में चाय व खाना खाई।  ---संदिग्ध महिला अपने को गर्भवती बताकर संबन्ध बनाई।  ---संदिग्ध महिला नवजात को गोंद में दुलार कर मां को वापस किया ---- प्रसुता जब बाथरूम गई  कक्ष में प्रसव पीड़ा से कराह रही एक और महिला को हाल में टहलने की सलाह दी ----कक्ष खाली देख तीन बार गैलरी को सूनसान देख 12.22 पर बच्चे को गोद उठाकर जच्चा-बच्चा वार्ड से सटे चैनल गेट से बाहर तक निकल गई।

नवजात बच्ची चोरी के मामले में महिला को जेल

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर सीएचसी से शनिवार को रात्रि माया शर्मा ने एक बच्ची को जन्म दिया था। नवजात बच्ची को लेकर भागने में सफल आरोपी महिला को काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस की गठित टीम प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय,चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर अंकित सिंह, कांस्टेबल हरि प्रताप यादव,रामप्रीत यादव, प्रदीप यादव, मनीष यादव, दुर्गेश यादव, रागिनी सिंह ने मुकदमा धारा 363 के वांछित अभियुक्ता जुबैदा खातून पत्नी शहाबुद्दीन पुत्री अबूबकर निवासी विसुनपुर फुलवरिया को रविवार को 5.15 पर पैसिया ललाइन  से मोहनापुर की तरफ यादव मोटर्स के सामने से गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद अभियुक्ता जुबैदा खातून को पुलिस ने जेल भेज दिया।

पांच जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के पैसिया ललाइन के टोला बिचौलिया में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को पुलिस ने पांच जुआरियों को जुंआ खेलते हुए गिरफतार कर 13 जुंआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। जिसमें राम अवध, समसुद्दीन, रामसरन, परमेश्वर, प्रमोद निवासी पैसिया ललाइन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।उप निरीक्षक अंकित सिंह ने बताया कि इस दौरान कांस्टेबल जयप्रकाश, मनीष यादव, दुर्गेश यादव, धर्मपाल सिंह,राकेश कुमार भारती मौजूद रहे।

सीएचसी से नवजात चोरी से क्षेत्र में हड़कंप,अधीक्षक डा दिवाकर राय को बुलाने की मांग

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट ‐---------------------------------------------- जनपद में हुए स्वास्थ्य विभाग मे चिकित्सकों का स्थानांतरण स्वास्थ्य सेवा सवालो  उस समय आ गया।जब लक्ष्मीपुर सीएचसी में लेवर रूम से एक नवजात बच्ची को एक महिला चुरा ले गई।यह सूचना पूरे जनपद को झकझोर कर रख दिया।सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई।जहां 12 घंटे  बाद बच्ची सहित महिला को गिरफ्तार कर ली गई।यदि घटना पर गौर किया जाए तो यहा के स्थानीय लोगो में चंद्र प्रकाश मिश्र,सूरज मद्धेशिया,बोला प्रसाद,सरदार गोल्डी सिंह,शुभम् पाण्डेंय,पवन मद्धेशिया,गोलू अग्रहरी,अशोक पाण्डेय,अमन शुक्ला,झिनकू चौबे,गणेश गुप्ता सहित दर्जनों ने डा दिवाकर राय का न होना बताया।लोगो ने बताया कि जब से इस सीएचसी से डा दिवाकर राय का ट्रांसफर हुआ है।तभी से यह अस्पताल आए दिन विवादो में रह रहा है।न तो समय से चिकित्सक न ही आम लोगो को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पा रही है।बच्ची चोरी भी कुशल अधीक्षक का न होना बताया जा रहा है।ऐसे लक्ष्मीपुर सीएचसी की व्यवस्था व चिकित्सा सेवा सुधारने के लिए डा दिवाकर राय को पुन:स्थानतरित कर लक्ष्मीपुर सीएचसी...

नगर में बड़े बकाएदारों के कटे कनेक्शन

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के नगर पंचायत बृजमनगंज में बिजली विभाग ने छापेमारी कर दर्जनों बड़े बकाएदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों की टीम ने नगर पंचायत बृजमनगंज में सघन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग में दस हजार से ऊपर के कई एक बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। विद्युत विभाग की छापेमारी से नगर में लॉकडाउन जैसे हालात रहे। नगर की बड़ी संख्या में दुकानें बंद रही। इस मामले में विद्युत सब स्टेशन बृजमनगंज के अवर अभियंता रामगोपाल सिंह ने बताया दस हजार रुपए से ऊपर दर्जनों बकाएदार उपभोक्ताओं की बिजली काट दी गई है। यह चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा। दस हजार से ऊपर जो भी बकाएदार पाए जाएंगे उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा। साथ ही जो भी विद्युत चोरी करते पाया जाएगा उसे बख्सा नही जाएगा। उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।

अमृत सरोवर को लेकर रोजगार सेवक व सचिवो के साथ बीडीओ ने किया बैठक

  लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट लक्ष्मीपुर विकास खंड के सभागार में बुधवार को खंड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर अमरनाथ पाण्डेंय ने रोजगार सेवक व सचिव के साथ बैठक किया।बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना अमृत सरोवर योजना को सफल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर काम करना होगा।साथ इस महत्वपूर्ण परियोजना में मशीश से काम कदापि नही होना चाहिए।साथ मनरेगा मजदूर को अधिक से अधिक काम मुहैया कराए।मजदूरो के जाब कार्ड को आधार से फीडिंग करे साथ जो खाते रिजेक्ट है उनका जांच कर सही कराए जिससे समय से लोगो के खाते में मजदूरी पहुंच सके।वही एडीओ पंचायत प्रमोद यादव ने कहा कि इस अभियान में सचिव अपने अपने रोजगार सेवक की मानीटरिंग करे और काम में पूरी तरह से पारदर्शिता लाए।इस दौरान परविन्द्र पाल,मुकेश यादव,कौशलेन्द्र कुशवाहा,सर्वजीत गुप्ता,राजेन्द्र चौधरी,पवन सिंह,गुड्डू पासवान,रोजगार सेवक माया यादव,जयप्रकाश तिवारी सहित काफी संख्या में रोजगार सेवक मौजूद रहे।

गैर मान्यता के चार विद्यालय संचालकों को नोटिस

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट   लक्ष्मीपुर क्षेत्र में गैर मान्यता के चल रहे चार विद्यालयों पर बुधवार को कार्रवाई के लिए खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से नोटिस जारी किया गया।स्कूलों को बीईओ ने नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है।विना मान्यता प्राप्त स्कूलों को नोटिस जारी होते ही संचालकों में हड़कंप मच गया। बीईओ लक्ष्मीपुर हेमन्त कुमार मिश्र ने बताया कि क्षेत्र के ब्रिलिएंट एकेडमी महादेवा बसडीला, आदर्श बाल विद्या मंदिर (जूनियर)पैसिया ललाइन, सन ब्राइट पब्लिक स्कूल समरधीरा, बापू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल महादेवा बसडीला के संचालकों को नोटिस जारी कर कर मान्यता की पत्रावली मांगी गई है। तीन दिन के भीतर यदि स्कूल सम्बंधित साक्ष्य पत्रावली कार्यालय में जमा नही करते हैं उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी।नोटिस मिलते ही स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गया।मान्यता के कागजात नहीं होने की दशा में स्कूल बंद करने का निर्देश दिया जाएगा।

सावधान:टोलटैक्स की तर्ज पर विनामीटर कनेक्शन पर दोगुना किराया वसूलेगा विद्युत विभाग

 लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  -------------‐----------------------------- लक्ष्मीपुर क्षेत्र में  विद्युत विभाग उपभोक्ताओं पर भारी पड़ रहा है।पहले तो विभाग ने मीटर लगाने में लापरवाही की।कहीं लगाया मीटर कहीं नही लगाया।जिससे बिना मीटर कनेक्शन धारकों के लिए मुसीबत खड़ा कर दिया है।बिना मीटर वाले उपभोक्ताओं से निर्धारित विद्युत बिल टोल टैक्स की तर्ज पर दुगना किराया वसूलेगा। लक्ष्मीपुर विद्युत उपकेंद्र के  कनेक्शन धारक लालबाबू ने बताया कि मै नियमित बिजली का किराया जमा करता हूं।अप्रैल माह का बिल पूर्व के निर्धारित बिल किराया से दुगना आ रहा है। जिसपर उपभोक्ता द्वारा आपत्ति करने पर अवर अभियंता  आर के गौतम ने कहा कि एसडीओ साहब से मिलकर बिल सही करा लिजिए।जब उपभोक्ता ने एसडीओ अवधेश यादव से बिल सुधार हेतु मिला तो उन्होंने कहा नानमीटर होने के कारण बिल निर्धारित दर से अब दोगुना मूल्य आयेगा। क्या कहते है एसडीओ अवधेश सिंह यादव -----------‐-‐---------------------------------  लक्ष्मीपुर एसडीओ अवधेश सिंह  यादव ने बताया कि अप्रैल माह से जिन उपभोक्ताओं का मीटर...

संस्तुति के बाद भी दोषी क्रूर चिकित्सक के उपर नही हुआ मुकदमा दर्ज,सवालो में स्वास्थ्य महकमा

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता कोल्हुई थाना क्षेत्र में एक निजी चिकित्सक के काले कारनामों से पूरा स्वास्थ्य महकमा सवालो में आ गया है।जांच में दोषी पाएं गए क्रूर चिकित्सक के उपर अब तक मुकदमा दर्ज न हो स्वास्थ्य महकमा को कटघरे खड़ा कर दिया है। कोल्हुई थाना क्षेत्र के बड़िहारी निवासी अमरेन्द्र ने मुख्य मंत्री से शिकायत कर  बताया कि 29-4-22 को मेरे पुत्र अभिजीत का हाथ स्कूल से आते समय गिरकर टूट गया।जिसे लेकर आनन फानन में शिफा दवा खाना पर पहुंचा तो वहा चिकित्सक एमए खान द्वारा इलाज करने के बाद हाथ में प्लास्टर बाद दिया गया।जब हाथ में दर्द कि शिकायत चिकित्सक से किया जा रहा तो बार बार चिकित्सक द्वारा कहा गया कि होता दर्द होता है।कुछ दिन बाद हाथ से मवाद टपकना शुरू हुआ तो यह नजारा देख पैरो तले जमीन खिसक गया।तत्काल सिद्धार्थ नगर में एक बड़े डाक्टर को दिखाया गया।पता चला कि पूरा हाथ सड़ गया है।और लखनऊ जाने की बात कहने लगे काफी अनुनय विनय के बाद चिकित्सक ने इलाज शुरु किया।जिसमें लाखो रूपये खर्च हो गया और हाथ काम करना बंद कर दिया।वही मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच अधीक्षक डा दिवाकर राय को सौंप...

चोरी की मोबाइलों के साथ युवक गिरफ्तार

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अन्तर्गग थाना बृजमनगंज पुलिस ने चोरी की पांच मोबाइलों के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक चंद्रहास मिश्र ने बताया कि बीते दिनों क्षेत्र में हुई मोबाइल चोरी की घटनाओं में केस दर्ज कर पुलिस छानबीन में लगी हुई थी। इसी दौरान रविवार की सुबह मिले क्लू के आधार पर क्षेत्र के तेलिया मोड़ के पास से सतीश पटेल निवासी दुर्गापुर नामक युवक को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान युवक के पास से चोरी के 5 अदद स्मार्ट फोन बरामद हुए। केस दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया है। अग्रिम कार्यवाई में पुलिस लगी हुई है।

अब अपने गांव में ही मिलेगी जॉब, उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग ने खाली पदों के लिए जारी किया

श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  यूपी में 12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है। उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग कई जिलों में पंचायत सहायक/ अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर DEO पद पर बंपर भर्ती 2022 करने जा रहा है। डिपार्ट्मेंट द्वारा 9 मई 2022 को जारी विज्ञापन सं.2255/2018-6/203/2021022 माध्यम से ग्राम पंचायतों में खाली पड़े कुल 2783 खाली पदों को भरा जाएगा। वेबसाइट पर एप्लीकेशन फॉर्म और खाली पदों का डिटेल्स जारी कर दी है। आवेदन प्रक्रिया 18 मई से शुरू होगी और 9 जून 2022 तक चलेगी। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट को वेबसाइट पर दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म के साथ रिलेटेड डॉक्यूमेंट की कॉपी अपनी ग्राम पंचायत, विकास खंड कार्यालय या डिस्ट्रिक्ट पंचायत राज अधिकारी के ऑफिस में निर्धारित तारीख तक खुद जाकर या डाक के जरिए भेजना होगा। बिना लिखित परीक्षा मिलेगी पंचायत सहायक की नौकरी ---------------------------------------------------------------- डिस्ट्रिक्ट पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, विकास खंड कार्यालय और ग्राम पंचायत कार्यालय में मिले आवेदनों को 4 से 9 जून 2022 के बीच संबंधित ग्राम पंचाय...

सड़क हादसे में एक महिला समेत चार घायल

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज अंतर्गत उसका मार्ग पर लेदवा चौराहे के समीप आज सुबह दो बाइकें आपस मे टकरा गईं। इस हादसे में बलजीत उम्र करीब 22 वर्ष सरिता उम्र करीब 25 वर्ष करन उम्र करीब 22 वर्ष व आशुतोष उम्र करीब 35 वर्ष निवासीगण जनपद सिद्धार्थनगर घायल हो गए। घायलों को इलाज हेतु नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज लाया गया। जहां पर हालत गम्भीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर के लिए रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक सभी का इलाज अस्पताल चल रहा है। और हालत गम्भीर बनी हुई है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक चंद्रहास मिश्र ने बताया कि घटना संज्ञान है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

14 दिनों बाद भी टेढी के पीडितों को नहीं मिला मदद सवालो में सरकार, मुन्ना सिंह

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  नौतनवां विधान सभा क्षेत्र के ग्राम  पंचायत टेढ़ी के मजरा आनंदनगर में 24 अप्रैल को डंठल फूंकने से उठी चिंगारी ने करीब डेढ़ दर्जन घरों में आग ने अपना तांडव मचाया था। जहां एक बुजुर्ग महिला की भी जलकर कर मौत हो गई।इस हृदय विदारक घटना पर जिम्मेदार प्रतिनिधियों चुप्पी साधे रहे। टेढ़ी के टोला आनन्दनगर के डेढ़ दर्जन वासिंदों के सर से छत व दो वक्त के खाने के लाले पड़ गये। प्रशासन द्वारा घटना के 14 दिन बिताने बाद भी सरकारी सहायता नहीं पहुंच पाया।उक्त जानकारी लक्ष्मीपुर में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से नौतनवां के पूर्व विधायक कौशल किशोर उर्फ मुन्ना सिंह ने प्रदेश की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सपा सरकार ने अपने कार्यकाल में घटना 24 घंटे में सरकारी सहायता पहुंचाया है। इस दौरान गोल्डी सिंह, अवधेश पाण्डेय, राघवेन्द्र पाण्डेय, रविन्द्र उर्फ राजा, पप्पू यादव, नागेन्द्र यादव, विरेन्द्र , महेन्द्र यादव मौजूद रहे।

सुदामा अध्यक्ष और अख्तर महामंत्री निर्विरोध निर्वाचित

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई लक्ष्मीपुर का निर्वाचन बुधवार को स्थानीय बीआरसी परिसर में किया। जिसमे सुदामा चौहान को अध्यक्ष और अख्तर हुसैन खान को महामंत्री निर्विरोध निर्वाचित किया गया।इस अवसर पर  अंबरीश शुक्ला, दिलीप विश्वकर्मा,  राकेश कुमार तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष निचलौल शशिकेश तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष पनियारा नीरज राज, बृजमनगंज ब्लॉक अध्यक्ष  चंदन द्विवेदी, ब्लॉक अध्यक्ष विमलेश राय, अध्यक्ष फरेंदा गौस आजम, अखिलेश मिश्रा, डा. प्रभूनाथ गुप्ता,उदय नारायण दुबे, मोहम्मद जावेद खान, विकास नरायण मिश्र, ध्रुवनरायण गुप्त, दिनेश कुमार के आदि उपस्थित रहे।

एयरगन व प्लास्टिक खिलौने को विरोधी बता रहे राइफल व पिस्टल बदनाम करने की किया जा रहा कोशिश,भानू शुक्ल

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा शोहट निवासी भानू प्रताप शुक्ल ने शोशल मीडिया पर हो रहे वायरल फोटो को लेकर आज अपनी सफाई दिया है।उन्होने कहा कि मेरे ही गांव के चुनावी रंजिश को लेकर एक विशेष समुदाय के व्यक्ति आए दिन मेरे खिलाप कुचक्र रचता रहता है।जिसे लेकर शोशल मीडिया पर मुझे एयरगन के साथ राइफल बता रहा है।तो मेरे लड़के को प्लास्टिक खिलौने को पिस्टल बता मेरे छबि को बदनाम कर रहा है। उन्होने बताया कि छ वर्ष पूर्व जंगल से जानवरों का एक झुंड आकर फसल को भारी नुकसान पहुंचा रहे थे जिसके लिए एक एयरगन मैने खरीदा था।अपने फसल की रखवाली के लिए।जो किसी ने फोटो बना कर वायरल कर रहा है।वही लड़के की बात करे पांच वर्ष पहले मेरे भतीजी की शादी थी।मैरेज हाल में मूछ वाला दरवान गेट पर खोसकर खड़ा था।उसी दौरान बच्चे उसके पास जाकर उसे लेकर फोटो खिचवाए थे ।आज उसी को ढाल बनाकर मुझे बदनाम करे कि कोशिश किया जा रहा है।यह मेरे विरोधियो द्वारा बार बार यही फोटो डालकर प्रशासन को गुमराह करने की  एक साजिश है।जो चार माह माहले भी एक फोटो वायरल किया गया था।जिसमे कोई और था और मुझे बताय...

केन फ़ाउंट में मनाया गया मातृ दिवस

। संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत केनफाउंट एकेडमी रुद्रपुर शिवनाथ में मातृ दिवस (मदर्स डे) का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बच्चों ने अपनी माताओं के पैर धुल कर पुष्प अर्पित कर उनका आशीर्वाद लिया l  आयोजन में मुख्य अतिथि रहे एसडीएम श्री राम सजीवन मौर्य ने माँ के संघर्ष एवं त्याग व बलिदान पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को अपने माता पिता का सदैव सम्मान व सेवा करने का संदेश दिया। विद्यालय के प्रबंधक श्री अजय कुमार रामचंद्रन ने अपने संबोधन में शिक्षा के साथ बच्चों में अच्छे संस्कारों के महत्ता देने पर जोर दिया । इस कार्यक्रम में मंच संचालन  दसवीं कक्षा की छात्रा वैष्णवी प्रिया व मनाल खान द्वारा किया गया। सत्र 2021-22 में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए हुए सभी कक्षाओं के बच्चों को विद्यालय द्वारा पुरस्कृत भी विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य प्रिया पीएन एवं मुख्य अतिथिगण द्वारा किया गया l

शोभा यात्रा निकाल राम लक्ष्मण जानकी एवं हनुमान के मूर्ति की हुई स्थापना

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत ग्राम सभा धरैचा मे नवनिर्मित राम जानकी मंदिर में बीते रविवार को मूर्ति स्थापना का आयोजन किया गया। मूर्ति स्थापना एवं प्राणप्रतिष्ठा से पहले भव्य शोभा यात्रा निकाला गया। क्षेत्र के पांच मंदिरों पर मूर्ति मिलाप कराई गई। ततपश्चात पूरे विधि विधान से मन्दिर में राम लक्ष्मण जानकी एवं हनुमान के मूर्ति की स्थापना व प्राणप्रतिष्ठा की गई। इस दौरान रवि श्रीवास्तव ग्राम प्रधान नीरज गौड़ राकेश श्रीवास्तव अमित कुमार श्रीवास्तव अनिरुद्ध हरिश्चंद प्रकाश सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

जनहित किसान पार्टी के जिलाध्यक्ष ने लक्ष्मीपुर ब्लाक में किया बैठक

 लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  महराजगंज के लक्ष्मीपुर ब्लाक की बैठक में सम्मानित साथियों को संबोधित करते हुए  जनहित किसान पार्टी के प्रमुख  चौरसिया श्यामसुंदर दास ने पिछड़े समाज के जागरूकता को लेकर और पूर्व सांसद बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया और पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी चरण सिंह के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास करते हुए उपस्थित लोगों में संबोधन किया और उन्होंने एक नारा दिया महराजगंज जीतेगा।और कहा कि जब लोकसभा का चुनाव आता है तो बड़ी बड़ी योजनाओं की घोषणा होती है चुनाव खत्म होने के बाद सभी योजना ठण्डी हो जाती है। इसी बीच जिलाध्यक्ष युवा मोर्च विन्द्रेश चौरसिया ने नई कमेटी का गठन करते हुए प्रदीप चौरसिया को युवा मोर्चा का ब्लाक अध्यक्ष और सुदामा प्रसाद चौरसिया को सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त किया।और कहा कि वह समाज कभी आगे नही बढ़ सकता जिसमे एकता की कमी हो।और कहा कि समाज के लोगो को अन्य समाज के लोगो से सीख लेने की जरूरत है और कहा कि युवाओं को राजनीति में आने की जरूरत आज के समय की माँग है।इस शुभ अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौरसिया श्यामसुंदर दास सहित धर्मराज चौर...

मोती प्रसाद चौधरी महाविद्यालय के छात्रों में हुआ स्मार्ट फोन वितरित

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के विकास खण्ड धानी अंतर्गत बरमपुर कुटी के पास स्थित मोती प्रसाद चौधरी महाविद्यालय में रविवार को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख योगेन्द्र नाथ त्रिपाठी रहे। जिनके द्वारा स्मार्ट फोन वितरण किया गया। स्मार्ट फोन पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान महाविद्यालय के संरक्षक डॉ रामसूरत चौधरी प्रबंधक रामाज्ञा चौधरी सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षक सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।

राजीवगांधी पीजी एवं सरस्वती देवी महाविद्यालय में वितरित हुआ स्मार्टफोन

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के विकास खण्ड बृजमनगंज क्षेत्र अंतर्गत राजीव गांधी मेमोरियल पीजी कालेज लेहड़ा व सरस्वती देवी बालिका महाविद्यालय बृजमनगंज उपरोक्त दोनों विद्यालय के छात्रों में रविवार को स्मार्टफोन वितरित हुआ।कार्यक्रम में बतौर मुख्य विधायक वीरेंद्र चौधरी रहे। जिनके द्वारा छात्र छात्राओं में स्मार्टफोन वितरित किया गया। इस दौरान तहसीलदार वाचस्पति सिंह डॉ विजय बहादुर चौधरी भूपेंद्र चौधरी श्याम मिश्र अवधेश नरायन सिंह राघवेंद्र श्रीवास्तव नरेंद्र पटेल रविन्द्र कुमार देवेश चौधरी सोनू चौधरी अमित यादव देवेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

बीएड प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण हुआ का हुआ समापन

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  स्थानीय राजीव गांधी शिक्षा महाविद्यालय पैसिया ललाइन के बीएड संकाय द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं का अभ्यास शिक्षण का समापन पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेलवा खुर्द में पूर्ण हो गया।बतौर मुख्य अतिथि प्राचार्य डा. संजय शुक्ल ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षण कार्य में अभ्यास के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण बनाने में काफी मददगार साबित होगा। बीएड संकाय के विभागाध्यक्ष डा. बाल बिहारी मिश्र ने कहा कि 11 मार्च से अभ्यास शिक्षण कार्य का शुभारंभ हुआ था। जिसका आज समापन हुआ।प्रशिक्षुओं को अबतक शिक्षण कार्य के अनुभवों के आधार पर काफी मदद मिलेगी। इस दौरान प्रधानाध्यापक डा. प्रभूनाथ गुप्ता, सैय्यद व दर्जनों छात्र शामिल रहे।

सीएचसी में वाटर सप्लाई बंद,मरीज हलकान

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लक्ष्मीपुर में पांच दिनों से वाटर सप्लाई बाधित है। जिससे जच्चा-बच्चा वार्ड,प्रशव वार्ड,चिकित्सक आवास सहित पूरे सीएचसी परिसर में में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।वही तीमारदारो जल के लिए इधर उधर भटक रहे ह। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि मामला संज्ञान में है। प्लम्बर को बुलाया गया है। जल्द ही सप्लाई बहाल हो जाएगी।

सीसी टीवी कैमरे के निगरानी में 230 आंगनबाड़ी क्षमता संवर्धन परीक्षा हुई

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र के विकास खंड लक्ष्मीपुर में मुशीलाल आदर्श इण्टर कालेज में सीसी टीवी के निगरानी में आंगनवाड़ी क्षमता संवर्धन परीक्षा संपन्न हुआ।उपजिलाधिकारी रामसजीवन मौर्या के निगरानी में शुक्रवार को आगनबाड़ी कार्यकर्ता क्षमता संवर्धन परीक्षा कराया गया।जिसकी कमान बाल विकास अधिकारी अनुराग कुमार त्रिपाठी व खंड शिक्षाधिकारी हेमंत मिश्न ने संभाला समय समय समय पर निगरानी टीम द्वारा नकल विहीन परीक्षा को लेकर परीक्षा कक्ष का निरीक्षण किया जा रहा था।बाल विकास अधिकारी अनुराग कुमार त्रिपाठी ने बताया कि यह परीक्षा जिलाधिकारी के आदेश पर पूरे जनपद में कराया जा रहा है।वही लक्ष्मीपुर में 230 आँगनबाड़ी क्षमता संवर्धन परीक्षा दिया है। जिसमें कई टीमें लगाई थी।इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी हेमंत मिश्र,बीडीओ प्रतिनिधि सर्वजीत गुप्ता,जितेन्द्र सिंह,डा देवेन्द्र राव,जावेद आलम सहित शिक्षक मौजूद रहे।तो वही विद्यालय के प्रवंधक अशोक जायसवाल व विद्यालय परिवार समय समय पर पूरी तत्परता से सहयोग करते नजर आए।