एयरगन व प्लास्टिक खिलौने को विरोधी बता रहे राइफल व पिस्टल बदनाम करने की किया जा रहा कोशिश,भानू शुक्ल
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा शोहट निवासी भानू प्रताप शुक्ल ने शोशल मीडिया पर हो रहे वायरल फोटो को लेकर आज अपनी सफाई दिया है।उन्होने कहा कि मेरे ही गांव के चुनावी रंजिश को लेकर एक विशेष समुदाय के व्यक्ति आए दिन मेरे खिलाप कुचक्र रचता रहता है।जिसे लेकर शोशल मीडिया पर मुझे एयरगन के साथ राइफल बता रहा है।तो मेरे लड़के को प्लास्टिक खिलौने को पिस्टल बता मेरे छबि को बदनाम कर रहा है।
उन्होने बताया कि छ वर्ष पूर्व जंगल से जानवरों का एक झुंड आकर फसल को भारी नुकसान पहुंचा रहे थे जिसके लिए एक एयरगन मैने खरीदा था।अपने फसल की रखवाली के लिए।जो किसी ने फोटो बना कर वायरल कर रहा है।वही लड़के की बात करे पांच वर्ष पहले मेरे भतीजी की शादी थी।मैरेज हाल में मूछ वाला दरवान गेट पर खोसकर खड़ा था।उसी दौरान बच्चे उसके पास जाकर उसे लेकर फोटो खिचवाए थे ।आज उसी को ढाल बनाकर मुझे बदनाम करे कि कोशिश किया जा रहा है।यह मेरे विरोधियो द्वारा बार बार यही फोटो डालकर प्रशासन को गुमराह करने की एक साजिश है।जो चार माह माहले भी एक फोटो वायरल किया गया था।जिसमे कोई और था और मुझे बताया जा रहा था।
Comments
Post a Comment