लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
कोल्हुई थाना क्षेत्र में एक निजी चिकित्सक के काले कारनामों से पूरा स्वास्थ्य महकमा सवालो में आ गया है।जांच में दोषी पाएं गए क्रूर चिकित्सक के उपर अब तक मुकदमा दर्ज न हो स्वास्थ्य महकमा को कटघरे खड़ा कर दिया है।
कोल्हुई थाना क्षेत्र के बड़िहारी निवासी अमरेन्द्र ने मुख्य मंत्री से शिकायत कर बताया कि 29-4-22 को मेरे पुत्र अभिजीत का हाथ स्कूल से आते समय गिरकर टूट गया।जिसे लेकर आनन फानन में शिफा दवा खाना पर पहुंचा तो वहा चिकित्सक एमए खान द्वारा इलाज करने के बाद हाथ में प्लास्टर बाद दिया गया।जब हाथ में दर्द कि शिकायत चिकित्सक से किया जा रहा तो बार बार चिकित्सक द्वारा कहा गया कि होता दर्द होता है।कुछ दिन बाद हाथ से मवाद टपकना शुरू हुआ तो यह नजारा देख पैरो तले जमीन खिसक गया।तत्काल सिद्धार्थ नगर में एक बड़े डाक्टर को दिखाया गया।पता चला कि पूरा हाथ सड़ गया है।और लखनऊ जाने की बात कहने लगे काफी अनुनय विनय के बाद चिकित्सक ने इलाज शुरु किया।जिसमें लाखो रूपये खर्च हो गया और हाथ काम करना बंद कर दिया।वही मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच अधीक्षक डा दिवाकर राय को सौंपी गई।इस संदर्भ में अधीक्षक डा डी के राय ने बताया कि जांच में चिकित्सक पूर्ण रूप से दोषी पाए गए है।इनके पास प्लास्टर करने का कोई अधिकार न तो योग्यता थी।इन्होने कैसे प्लास्टर किया।जिससे बच्चे का हाथ सड़ गया और बेकार हो गया।जांच के दौरान जघन्य क्रूर चिकित्सक एमए खान दोषी पाए गए हैं।जिनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की संस्तुति किया गया।जैसे ही अनुमति मिलेगा मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment