लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
-------------‐-----------------------------
लक्ष्मीपुर क्षेत्र में विद्युत विभाग उपभोक्ताओं पर भारी पड़ रहा है।पहले तो विभाग ने मीटर लगाने में लापरवाही की।कहीं लगाया मीटर कहीं नही लगाया।जिससे बिना मीटर कनेक्शन धारकों के लिए मुसीबत खड़ा कर दिया है।बिना मीटर वाले उपभोक्ताओं से निर्धारित विद्युत बिल टोल टैक्स की तर्ज पर दुगना किराया वसूलेगा। लक्ष्मीपुर विद्युत उपकेंद्र के कनेक्शन धारक लालबाबू ने बताया कि मै नियमित बिजली का किराया जमा करता हूं।अप्रैल माह का बिल पूर्व के निर्धारित बिल किराया से दुगना आ रहा है। जिसपर उपभोक्ता द्वारा आपत्ति करने पर अवर अभियंता आर के गौतम ने कहा कि एसडीओ साहब से मिलकर बिल सही करा लिजिए।जब उपभोक्ता ने एसडीओ अवधेश यादव से बिल सुधार हेतु मिला तो उन्होंने कहा नानमीटर होने के कारण बिल निर्धारित दर से अब दोगुना मूल्य आयेगा।
क्या कहते है एसडीओ अवधेश सिंह यादव
-----------‐-‐---------------------------------
लक्ष्मीपुर एसडीओ अवधेश सिंह यादव ने बताया कि अप्रैल माह से जिन उपभोक्ताओं का मीटर नहीं लगा है उनका बिल दुगना आयेगा। इस लिए अविलंब मीटर लगवा लें।
Comments
Post a Comment