संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज के नगर पंचायत बृजमनगंज में बिजली विभाग ने छापेमारी कर दर्जनों बड़े बकाएदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए।
बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों की टीम ने नगर पंचायत बृजमनगंज में सघन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग में दस हजार से ऊपर के कई एक बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। विद्युत विभाग की छापेमारी से नगर में लॉकडाउन जैसे हालात रहे। नगर की बड़ी संख्या में दुकानें बंद रही। इस मामले में विद्युत सब स्टेशन बृजमनगंज के अवर अभियंता रामगोपाल सिंह ने बताया दस हजार रुपए से ऊपर दर्जनों बकाएदार उपभोक्ताओं की बिजली काट दी गई है। यह चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा। दस हजार से ऊपर जो भी बकाएदार पाए जाएंगे उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा। साथ ही जो भी विद्युत चोरी करते पाया जाएगा उसे बख्सा नही जाएगा। उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।
Comments
Post a Comment