लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
‐----------------------------------------------
जनपद में हुए स्वास्थ्य विभाग मे चिकित्सकों का स्थानांतरण स्वास्थ्य सेवा सवालो उस समय आ गया।जब लक्ष्मीपुर सीएचसी में लेवर रूम से एक नवजात बच्ची को एक महिला चुरा ले गई।यह सूचना पूरे जनपद को झकझोर कर रख दिया।सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई।जहां 12 घंटे बाद बच्ची सहित महिला को गिरफ्तार कर ली गई।यदि घटना पर गौर किया जाए तो यहा के स्थानीय लोगो में चंद्र प्रकाश मिश्र,सूरज मद्धेशिया,बोला प्रसाद,सरदार गोल्डी सिंह,शुभम् पाण्डेंय,पवन मद्धेशिया,गोलू अग्रहरी,अशोक पाण्डेय,अमन शुक्ला,झिनकू चौबे,गणेश गुप्ता सहित दर्जनों ने डा दिवाकर राय का न होना बताया।लोगो ने बताया कि जब से इस सीएचसी से डा दिवाकर राय का ट्रांसफर हुआ है।तभी से यह अस्पताल आए दिन विवादो में रह रहा है।न तो समय से चिकित्सक न ही आम लोगो को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पा रही है।बच्ची चोरी भी कुशल अधीक्षक का न होना बताया जा रहा है।ऐसे लक्ष्मीपुर सीएचसी की व्यवस्था व चिकित्सा सेवा सुधारने के लिए डा दिवाकर राय को पुन:स्थानतरित कर लक्ष्मीपुर सीएचसी पर तैनाती करने की मांग जिलाधिकारी से किया है।
Comments
Post a Comment