लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
लक्ष्मीपुर विकास खंड के सभागार में बुधवार को खंड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर अमरनाथ पाण्डेंय ने रोजगार सेवक व सचिव के साथ बैठक किया।बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना अमृत सरोवर योजना को सफल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर काम करना होगा।साथ इस महत्वपूर्ण परियोजना में मशीश से काम कदापि नही होना चाहिए।साथ मनरेगा मजदूर को अधिक से अधिक काम मुहैया कराए।मजदूरो के जाब कार्ड को आधार से फीडिंग करे साथ जो खाते रिजेक्ट है उनका जांच कर सही कराए जिससे समय से लोगो के खाते में मजदूरी पहुंच सके।वही एडीओ पंचायत प्रमोद यादव ने कहा कि इस अभियान में सचिव अपने अपने रोजगार सेवक की मानीटरिंग करे और काम में पूरी तरह से पारदर्शिता लाए।इस दौरान परविन्द्र पाल,मुकेश यादव,कौशलेन्द्र कुशवाहा,सर्वजीत गुप्ता,राजेन्द्र चौधरी,पवन सिंह,गुड्डू पासवान,रोजगार सेवक माया यादव,जयप्रकाश तिवारी सहित काफी संख्या में रोजगार सेवक मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment