लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
लक्ष्मीपुर क्षेत्र में गैर मान्यता के चल रहे चार विद्यालयों पर बुधवार को कार्रवाई के लिए खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से नोटिस जारी किया गया।स्कूलों को बीईओ ने नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है।विना मान्यता प्राप्त स्कूलों को नोटिस जारी होते ही संचालकों में हड़कंप मच गया।
बीईओ लक्ष्मीपुर हेमन्त कुमार मिश्र ने बताया कि क्षेत्र के ब्रिलिएंट एकेडमी महादेवा बसडीला, आदर्श बाल विद्या मंदिर (जूनियर)पैसिया ललाइन, सन ब्राइट पब्लिक स्कूल समरधीरा, बापू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल महादेवा बसडीला के संचालकों को नोटिस जारी कर कर मान्यता की पत्रावली मांगी गई है। तीन दिन के भीतर यदि स्कूल सम्बंधित साक्ष्य पत्रावली कार्यालय में जमा नही करते हैं उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी।नोटिस मिलते ही स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गया।मान्यता के कागजात नहीं होने की दशा में स्कूल बंद करने का निर्देश दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment