श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
शनिवार को लक्ष्मीपुर सीएच पर संदिग्ध महिला बाजार की तरफ से रात्रि 8 बजकर 5 मिनट में सीएच परिसर पहुंची
----सीएचसी के में हाल में 8.43 पर बुर्का निकालकर झोले में रखते हुए मोबाइल से वार्ता किया।
----हाल से बाहर जाकर 9 बजकर एक मिनट में जाकर रेकी कर परिजनों से मेलजोल बढाकर अपना विश्वास जताया और साथ में चाय व खाना खाई।
---संदिग्ध महिला अपने को गर्भवती बताकर संबन्ध बनाई।
---संदिग्ध महिला नवजात को गोंद में दुलार कर मां को वापस किया
---- प्रसुता जब बाथरूम गई कक्ष में प्रसव पीड़ा से कराह रही एक और महिला को हाल में टहलने की सलाह दी
----कक्ष खाली देख तीन बार गैलरी को सूनसान देख 12.22 पर बच्चे को गोद उठाकर जच्चा-बच्चा वार्ड से सटे चैनल गेट से बाहर तक निकल गई।
Comments
Post a Comment