Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2022

स्व.समाज सेवी छांगुर चौधरी की मनाई गई 22वीं पुण्यतिथि

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत विकास खण्ड बृजमनगंज क्षेत्र के ग्राम सभा गोपालपुर टोला बहेरवां निवासी समाज सेवी स्वर्गीय छांगुर चौधरी की 22वीं पुण्यतिथि मनाई गई। स्व.चौधरी के पुत्र पूर्व जिला पंचायत सदस्य भारत भुआल चौधरी ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर फरेंदा जंगल के बंदरों को हलवा पूड़ी एवं फल फूल खिलाए। इस दौरान प्रदीप कुमार सन्तोष कुमार राजकुमार एवं धरेंद्र गोलू हर्ष आन्या अंशिका आदि रहे।

प्रधान संघ के अध्यक्ष बने अखिलेश चौधरी, ब्लाक सभागार कक्ष में सम्पन्न हुआ लक्ष्मीपुर ब्लाक प्रधान संघ का चुनाव

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार कक्ष में सोमवार को ब्लाक प्रधान संघ अध्यक्ष का चुनाव गहमागहमी व भारी संख्या व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुआ। चुनाव से पूर्व वक्ताओं में ग्राम प्रधानों में दिनेश त्रिपाठी, पुरन्दरपुर के प्रधान प्रतिनिधि नुरूलहोदा, बलिराज यादव, संदीप सिंह, राम सहाय पाण्डेय ने कहा कि संगठन के मजबूती के लिए एकजुटता आवश्यक है। संगठन के माध्यम से हम अपनी बात रख सकते हैं। प्रधानों के मांगों व समस्याओं का निराकरण संघ द्वारा बेहतर ढंग से कर सकते हैं।  चुनाव प्रक्रिया के पूर्व चुनाव सम्पन्न कराने के लिए लक्ष्मीपुर कैथवलिया के ग्राम प्रधान दिनेश त्रिपाठी व नुरूलहोदा को सर्वसम्मति से नामित किया गया। बेलवा खुर्द के ग्राम प्रधान अखिलेश चौधरी ने दावेदारी की। जिसपर परसौनी कला के ग्राम प्रधान संदीप सिंह ने समर्थन व सिंहपुर थरौली  के ग्राम प्रधान रविकांत ने प्रस्ताव किया।‌ सभागार में मौजूद ग्राम प्रधानों ने सर्व सम्मति अखिलेश चौधरी के नाम आमसहमति व्यक्त किया। चुनाव अधिकारियों ने   अखिलेश चौधरी को प्रधान संघ का अध्यक्ष घोषित किया‌ गया।...

अनियंत्र बाइक गड्ढे में पलटी,दो घयाल

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना बृजमनगंज क्षेत्र के फरेंदा मार्ग पर गांव दुर्गापुर के पास अनियंत्रित होकर एक बाइक सड़क से उतरकर गड्ढे में पलट गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार दिलीप एवं लल्लू निवासीगण खुर्र्मपुर चौकी घायल हो गए। सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस द्वारा दोनों घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक चंद्रहास मिश्र ने बताया कि घटना संज्ञान में है। दोनों घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया गया है।

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पति के विरुद्ध केस दर्ज

  संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज अंतर्गत ग्राम सभा दुबौलिया टोला हरिजन टोला निवासी प्रतिमा की बीते बुद्धवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज पुलिस मामले की जांच में लगी हुई थी। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक चंद्रहास मिश्र ने बताया कि मृतका के भाई वीरेंद्र निवासी गजरहा अड्डा बाजार थाना नौतनवा की तहरीर पर मृतका के पति सन्तोष निवासी ग्राम सभा दुबौलिया टोला हरिजन टोला थाना बृजमनगंज के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना सहित आरोपित सन्तोष की गिरफ्तारी में पुलिस लगी हुई है।

दो पक्षों में मारपीट पति पत्नी समेत तीन घायल

  संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय  जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज अंतर्गत ग्राम सभा गुजरौलिया टोला रसोयवा में गुरुवार की सुबह मामूली विवाद को लेकर दो पक्ष आपस मे भिंड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में एक पक्ष से निर्मला देवी एवं रमपत तथा दूसरे पक्ष से लक्ष्मण घायल हो गए। जिन्हें लोग इलाज के लिए अस्पताल ले गए। इनमें से रमपत एवं निर्मला की हालत गम्भीर बताई जा रही है। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार ने बताया कि घटना संज्ञान में है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल सहित अग्रिम कार्यवाई में लगी हुई है।

लक्ष्मीपुर ब्लाक में प्रधान संघ का चुनाव 27 को

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  प्रधान संघ ब्लाक इकाई का चुनाव लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार कक्ष में सोमवार को सुबह 10 बजे से निर्धारित किया गया है। लक्ष्मीपुर के ग्राम प्रधानों ने बैठक कर चुनाव कराने का निर्णय लिया। उक्त आशय की जानकारी बेलवा खुर्द के ग्राम प्रधान अखिलेश चौधरी ने दी है।

नारद एव रणजीत लोधी ने टूटे रेगुलेटर के फाटक को कराया दुरुस्त

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के विकास खण्ड बृजमनगंज अंतर्गत खम्भूखाड़ नाले पर बने लेगुलेटर के टूटे फाटक का क्षेत्र के युवा भाजपा नेता नारद एव रणजीत लोधी ने बुद्धवार को मरम्मत कराया है। यह जानकारी देते हुए श्री लोधी ने बताया कि बार बार उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद भी जब सुधि नही ली गई तो अंततः उन्होंने स्वं के पैसे से मरम्मत  करवा दिया है।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लक्ष्मीपुर ब्लाक परिसर में हूआ योग कार्यक्रम

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट   प्राचीन काल से ही योग पद्धति मनुष्य के जीवन में महत्वपूर्ण रही है। आप शरीर स्वस्थ हैं तो आपसे ज्यादा भाग्यशाली इंसान दुनिया में और कोई नहीं है। अगर आपका स्वास्थ अच्छा होगा तो आपका माइंड सेट भी अच्छा होगा उसके लिए रोज सुबह योग।स्वामी विवेकानंद ने कहा था योग हीआयु में वृद्धि करता है । योग दैनिक जीवन चरिया में अपना कर स्वस्थ रहा जा सकता है।हर साल की तरह इस साल भी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।  लक्ष्मीपुर ब्लाक परिसर में मंगलवार को सुबह 7 बजे योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें ब्लाक कर्मचारियों व स्थानीय लोगो ने हिस्सा लिया। इस दौरान बीडीओ अमरनाथ पाण्डेय, योगा प्रशिक्षक रफीक अहमद व गोविन्द यादव, एडीओ एम आई जगदीश नारायण शर्मा, सन्तोष कुमार, ब्रजेन्द्र श्रीवास्तव, एडीओ आईएसबी राजेन्द्र चौधरी, ग्राम प्रधान बलिराज यादव, सुधाकर यादव, इंदल , अशोक कुमार, गुड्डू प्रसाद, सुरेश यादव आदि मौजूद रहे।

भागीरथी कृषक महा विद्यालय में प्री परीक्षा 23 जून से

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  भागीरथी कृषक महाविद्यालय भगीरथनगर में बी ए बी एस सी तथा बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा 23 जून से  शुरू हो रही है यह परीक्षा नई शिक्षा नीति पर आधारित प्री परीक्षा (आंतरिक) है  जिसमे सभी छात्र  छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य है  यह जानकारी माविद्यालय्य के कार्यवाहक प्राचार्य डॉक्टर विपिन चंद पटेल ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से दिया है।

देवदह में एसडीएम व प्रधान संग सैकड़ो युवाओं ने किया योगा -बनरसिहा कला के प्राचीन टीले पर लगा योगा शिविर

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  रविवार को अमृत योग सप्ताह के पांचवे दिन लक्ष्मीपुर ब्लाक में देवदह के पवित्र स्थल पर योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान नौतनवा एसडीएम दिनेश मिश्र सहित ग्राम प्रधान,सहित सैकड़ो युवाओं सामिल रहे। भगवान बुद्ध के ननिहाल देवदह बनरसिहा कला में नौतनवा एसडीएम दिनेश मिश्र व ग्राम प्रधान अमित सिंह सहित क्षेत्र के सैकड़ो युवाओं द्वारा योगा किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम दिनेश मिश्र ने कहा कि  योग करने से मनुष्य स्वस्थ रहता है। आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में योग बहुत जरूरी है। सभी व्यक्तियों को योग करना चाहिए। 14 जून से 21 जून तक अमृत योग सप्ताह दिवस मनाया जा रहा है। जिले भर में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। लोगों में योग के प्रति जागरूकता आई है।हर वर्ग उम्र के लोगों को योग करते हुए देखा जा रहा है। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। जिलेभर में योग दिवस पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।इस दौरान योग प्रशिक्षक डा नवीन जायसवाल,पारूल यधुवंशी,ह्रदयेश यादव,ॠषि पाण्डेंय,मनोज कनौजिया सहित जितेन्द्र राव,ल...

अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन पर चौकस रही पुलिस स्टेशन पर सीओ कोमल मिश्रा व थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय ने संभाला मोर्चा

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  सेना भर्ती में केन्द्र सरकार द्वारा अग्निपथ के विरोध को लेकर लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन पर पुरन्दरपुर पुलिस काफी चौकस रही। रविवार को सीओ फरेंदा कोमल प्रसाद मिश्र,प्रभारी निरीक्षक पुरन्दरपुर  सत्येन्द्र कुमार राय, चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर अंकित सिंह के नेतृत्व पर फ्लैग मार्च कर सुरक्षा का एहसास कराया। कोई अप्रिय घटना न घटे पुलिस पुरी तरह चौकस रही। इस दौरान उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, दुर्गेश यादव, जयप्रकाश, अनूप पाल, नीरज कुमार, सूरज मौर्य, रोशन कुमार व आरपीएफ आनन्द नगर के लोग मुस्तैद रहे।

प्रशासक बनने के बाद एडीओ पंचायत डोगल से निकाले एक करोण छाछठ लाख नही हुई कार्रवाई

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  ----------------------------------------------- एक तरफ सरकार भ्रष्टाचार को जड़ समाप्त करती है तो वही जनपद महराजगंज के लक्ष्मीपुर विकास खंड में पिछले वर्ष 2021-22 में ग्राम प्रधानो का कार्यकाल समाप्त होने के बाद प्रशासनक बनाए गए एडीओ पंचायत  के डोगल कुल एक करोण छाछठ लाख रूपये निकाल लिए गए।हद तो तब हो गया।जब एक तरफ पंचायत चुनाव की गणना चल रही थी।जैसे ही पुराने प्रधान हारते गए तो बगल के कमरे बैठकर एडीओ पंचायत के डोगल से लाखो रूपये निकाले जा रहे थे।इतना ही नही इस काले खेल में पूरा पंचायत विभाग का कुनबा लगया रहा। वहीं जब इस बात की भनक जिला पंचायत राज विभाग को पता चला तो कारण बताओ नोटिस जारी किया। नोटिस को पूरी तरह गोपनीय रखा गया।इतनी बड़े घोटाले के बाद भी तत्कालीन डीपीआरो कार्यवाई तो दूर वह खुद ही मैनेज के खेल में लग गए।एडीओ पंचायत को छुट्टी पर भेजकर मामले को ठंढे वस्ते डाल दिए।ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या मुख्य मंत्री के बगल वाले जनपद में भ्रष्टाचार का इतना बड़ा खेल चलता रहा और अधिकारी पर्दा डालते रहे।इस संदर्भ में सीडीओ ने बताया ...

बस की ठोकर से बाइक सवार की मौत,दूसरा गंभीर रूप से घायल

 लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के‌ पैसिया ललाइन के पास ढाबे से सटे सोमवार की शाम 7 बजे बाइक पर सवार वसीउल्लाह पुत्र इसहाक (55) की  व हैदर अली पुत्र नजीबुल्लाह (45) वर्ष निवासीगण सोनवल थाना पुरन्दरपुर  मोहनापुर की तरफ से लौट रहे थे।उसी समय कोल्हुई के तरफ तेज गति से आ रही बस ने ठोकर मारकर घायल कर दिया। जिसे स्वजन ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर ले गए।जहाँ प्राथमिक ईलाज के बाद दोनों को मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया।जिसमें वसीउल्लाह  ने फरेंदा के पास रास्ते में ही एम्बुलेंस में दम तोड़ दिया।बस को पुरन्दरपुर थाने पर पकड़ लिया गया है।स्वजन शव को लेकर घर चले आए।

मदर मरियम ग्लोबल स्कूल में मनाया गया योग दिवस

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मदर मरियम ग्लोबल स्कूल खरहरवा- कोल्हुई, महाराजगंज में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन सकुशल संपन्न हुआ, जिसका शुभारंभ विद्यालय की निर्देशिका डॉ मीना अधमी एवं प्रबंधक इंजीनियर समीर अधमी ने कियाl निर्देशिका डॉक्टर मीना अधमी ने योग दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग से हमें आंतरिक संबल प्राप्त होता है, जिससे दिल -दिमाग स्वस्थ एवं मन प्रसन्नचित्त रहता है ,जबकि प्रबंधक इंजीनियर समीर  अधमी ने बताया कि योग हमारे शरीर को कई बीमारियों से बचाने एवं शरीर को स्वस्थ रखने में सहायक हैlछात्र रामजीत ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला ,तत्पश्चात संगीत शिक्षक सत्य प्रकाश यादव ने योग- गीत गाकर योग के लिए माहौल बनाने में मदद दी l विद्यालय की योग प्रशिक्षिका सफूरा खान ने पूर्व -प्राथमिक से लेकर कक्षा -12 तक के विद्यार्थियों ,सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं व कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार के योगासन जिसमें सूर्य नमस्कार ,ताड़ासन ,वृक्षासन ,भुजंगासन, वज्रासन ,पद्मासन ,पश्चिमोत्तानासन ,त्रिकोणासन ,अनुलोम-विलोम ,भ्रामरी  इत्यादि  योगासन करायाl इस अवसर प...

जिले को मिले 11 एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय महराजगंज जिले के अलग-अलग माध्यमिक विद्यालयों के 11 शिक्षकों ने अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी काम्पटी नागपुर में 45 दिवसीय कड़ा प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के उपरान्त उन्हे एसोसिएट एन सी सी अधिकारी का पद प्राप्त हुआ। राष्ट्रीय कैडेट कोर के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरवीर पाल सिंह ने सभी एसोसिएट एन सी सी अधिकारियों का हौसला बढ़ाया तथा स्टार लगाकर सम्मानित सम्मानित किया। उन्होने कहा कि शिक्षक का दायित्व निभाने के साथ-साथ इन कैडेट्स ने अपने अदम्य साहस के बल पर इतना कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करके अपनी योग्यता को सिद्ध किया है। इन सभी शिक्षको ने शारीरिक व्यायाम, फायरिंग, योगा, ड्रील, नेतृत्व एवं व्यक्तित्व विकास, आपदा, संचालन, साफ सफाई, प्राथमिक चिकित्सा आदि प्रबंधन का प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए, लिखित परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त किया, इस कार्य की जितनी प्रसंसा की जाय कम है।  प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में महात्मा गांधी इण्टर काॅलेज बृजमनगंज, महराजगंज के प्रधानाचार्य डाॅ राम अवतार, राधाकुमारी इण्टर कालेज ठूठीबारी के शिक्षक श्री संतोष कु...

घोंघी नदी का रिंग बांध जर्जर,मरम्मत की मांग

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के विकास खण्ड बृजमनगंज क्षेत्र अंतर्गत होकर बहने वाली घोंघी नदी पर गांव कठहवा एवं लोढ़पुरवा के पास बना रिंग बांध जर्जर हो गया है। यही नही यहां पर बने रेगुलेटर का फाटक भी टूट गया है। जिसके मरम्मत हेतु ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोनू सिंह ने विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग की है।  ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री सिंह ने बताया कि घोंघी नदी के तटीय गांव रसोइया कठहवा लोढ़पुरवा नौवाडीह आदि गांव जिम्मेदारों के उदासीनता के चलते प्रत्येक वर्ष बाढ़ की विभीषिका को झेलता है। वर्तमान में रसोइया कठहवा एवं लोढ़पुरवा के पास बना रिंग बांध पूरी तरह जर्जर हो चुका है। और रेगुलेटर का फाटक भी टूट गया है। जिसकी शिकायत एक माह से उच्चाधिकारियों से किया जा रहा है। बावजूद इसके कोई भी जिम्मेदार सुधि लेने वाला नही है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते शासन प्रशासन नही चेता तो इस वर्ष भी बाढ़ की त्रासदी को नकारा नही जा सकता। वर्तमान में तटबंधों की हालत देख ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है।

सड़क हादसे में बाइक सवार अधेड़ की मौत

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज अंतर्गत बहदुरी मार्ग पर गांव घोड़नामपुर के पास बीते रविवार की देर रात रोड पर खड़ी ट्रक से एक बाइक टकरा गई। जिसमें बाइक सवार ओमप्रकाश तिवारी उम्र करीब 55 वर्ष निवासी ग्राम बड़िहारी थाना कोल्हुई की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक चंद्रहास मिश्र ने बताया कि क्षेत्र के बहदुरी मार्ग पर घोड़नामपुर के समीप खड़ी ट्रक से एक बाइक टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार ओमप्रकाश तिवारी पुत्र रामलगन निवासी बड़िहारी थाना कोल्हुई नामक शख्स की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। अग्रिम कार्यवाही में पुलिस लगी हुई है।

राज्य स्तरीय राइफल प्रतियोगिता में दिव्य प्रकाश शुक्ल सहित पांच को मिला गोल्ड चार को सिल्वर

पवन मद्धेशिया की रिपोर्ट  राज्य स्तरीय राइफल प्रतियोगिता एसोसिएशन के तत्वाधान गोरखपुर शूटिग एकैडमी ताला मण्डल के कुल 19 प्रतिभागियों ने मुज़्ज़फरनगर में आयोजित 15th प्री - यू०पी० स्टेट शूटिंग कम्पटीशन में गोरखपुर शूटिंग अकैडमी (तारामंडल, गोरखपुर) के कुल 19 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिस में से 9 प्रतिभागियों ने मैडल प्राप्त किया।जिन प्रतिभागियों ने अच्छा प्रदर्शन कर ताबिश नेहाल ( 3गोल्ड , 3 सिल्वर)अखिल आनंद यादव ( 2 गोल्ड,1सिल्वर ,1 ब्रोंज)दिव्य प्रकाश शुक्ला( 1गोल्ड1सिल्वर, 2 ब्रोंज)अखिल आनंद सरकारी गोल्ड)शिवेंद्र त्रिपाठी ( 1 गोल्ड)सोहम सेठ (1 सल्वर)हर्ष राय (1 सिल्वर)सौरभ सिंह ( 1 ब्रोंज)अशोक कुमार सहयोगी ( 1ब्रोंज)मेडल प्राप्त किया।टीम के कोच अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी श्री गजेंद्र राय,अमन शुक्ला,नौतनवा विधायक ॠषि त्रिपाठी,शुभम् पाण्डेंय सहित  सभी ने निशानेबाज़ों को एवं उनके परिवार को बधाई दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।

यू पी बोर्ड परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों ने भी लहराया परचम -आलमाइटी के छात्र का हाई स्कूल में जनपद में छठा स्थान

आर्यन जायसवाल की रिपोर्ट  आलमाइटी पब्लिक इंटरमीडिएट कालेज  बृजमनगंज के छात्र - छात्राओं ने विगत वर्षो की तरह इस वर्ष भी  यू पी बोर्ड परीक्षा 2022 में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर पूरे जनपद में  विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया।विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में अजय कुमार ने 93.00%(558) अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान एवं जनपद में छठवां स्थान प्राप्त किया । दिवाकर मौर्या 91.00% ,अनुराग वर्मा एवं रजनीश सिंह  89.50% ,राहुल 89.16%तथा सिद्धार्थ 88.00% अंक प्राप्त कर  प्राप्त किया।इण्टरमीडिएट में मोहम्मद शोएब ने 85.2%अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि मोईद अहमद 84.8% ,संदीप कुमार चौरसिया 81.8% ,श्रुतिकीर्ति गोस्वामी 81.4% एवं शेखर जायसवाल 81.4%तथा रेखा चौरसिया 80.2% अंक प्राप्त की है।उक्त सफलता पर विद्यालय के प्रबंधक महमूद आलम,  प्रधानाचार्य सुनील कुमार तथा समस्त शिक्षक - शिक्षिकाओं ने समस्त छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं  दी।इसी प्रकार पंडित जवाहर लाल नेहरू इण्टर कॉलेज बरगाहपुर, लेहरा के  छात्र व छात्राओं...

जनपद में छठवां स्थान प्राप्त कर ऑलमाइटी के छात्र ने लहराया परचम

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत नगर पंचायत बृजमनगंज में स्थित ऑलमाइटी पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्रों ने यूपी बोर्ड परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त कर परचम लहराया है।  हाई स्कूल के छात्र अजय कुमार ने 93% अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम एवं जनपद में छठवां स्थान हासिल किया। दिवाकर मौर्य 91% अंक हासिल कर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। अनुराग वर्मा एवं रजनीश सिंह 89.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान पर रहे। राहुल 89.16% अंक हासिल कर विद्यालय में चौथे स्थान पर रहे। पांचवें स्थान पर सिद्धार्थ रहे जिन्होंने 88% अंक प्राप्त किया। वही इंटरमीडिएट में मोहम्मद शोएब 85.2% अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मोईद अहमद 84.8% अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे। संदीप कुमार चौरसिया 81.8 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्रुतिकीर्ति गोस्वामी 81.4 एवं शेखर जायसवाल 81.4% अंक हासिल किया कर चौथे स्थान पर रहीं। विद्यालय में पांचवें स्थान पर रेखा चौरसिया रही उन्होंने 80.2% अंक हासिल कर पांचवा स्थान प्राप्त किया है।...

दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  पुरंदरपुर पुलिस ने शुक्रवार को नशीला पेय पिलाकर दुष्कर्म करने के आरोपी उमेश को जेल भेज दिया।पुलिस ने बताया कि बुधवार को युवक एक किशोरी को नशीला पेय पिलाकर दुष्कर्म किया था।जिसे पुरन्दरपुर पुलिस ने घटना के सात घंटा बादआरोपी को फरेन्दा के पास से गिरफ्तार कर लिया।प्रभारी निरीक्षक  पुरंन्दरपुर सत्येन्द्र राय ने बताया कि पुलिस ने घटना के कुछ ही समय बाद  युवक को हिरासत में ले लिया था।जिनको मेडिकल परीक्षण के बाद जेल भेज दिया।

महिला आयोग की सदस्य ने सीएचसी का किया निरीक्षण

  लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट     स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत जानने के लिए राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना चंद्रा ने शुक्रवार को सीएचसी लक्ष्मीपुर का निरीक्षण किया। महिलाओं के इलाज की व्यवस्था देखने के बाद उन्होंने कहा कि उनके उपचार में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। जच्चा बच्चा वार्ड में हमेशा साफ-सफाई बनाए रखें।   इसके साथ ही संक्रमण से बचाव को लेकर मास्क, शारीरिक दूरी सहित अन्य सुरक्षा मानकों का पालन करने का निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान वार्ड,  इमरजेंसी वार्ड, लेबर रूम, ओटी और टीकाकरण कक्ष का निरीक्षण किया। वहीं जच्चा बच्चा वार्ड में भर्ती महिलाओं से उपचार के बारे में जानकारी ली। इस दौरान डा सुशील कुमार गुप्ता, डा अंशू सिंह,डा अरुण गुप्ता, डा शाश्वत सेन गुप्ता, डा कविता अग्रवाल, डा जैनेन्द्र, फूलचंद मौर्य, रामकृष्ण जायसवाल, जितेंद्र कुमार, इन्हेशार अहमद, महेश कुमार, कंचनलता, हेमलता,शांति सिंह आदि मौजूद रहे।

प्रशासक बनने के बाद एडीओ पंचायत नाजिर अली के डोगल से निकाले एक करोण छाछठ लाख नही हुई कार्रवाई

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  ----------------------------------------------- एक तरफ सरकार भ्रष्टाचार को जड़ समाप्त करना चाह रही है तो वही जनपद महराजगंज के लक्ष्मीपुर विकास खंड में पिछले वर्ष 2021-22 में ग्राम प्रधानो का कार्यकाल समाप्त होने के बाद प्रशासनक बनाए गए एडीओ पंचायत नाजिर अली के डोगल कुल एक करोण छाछठ लाख रूपये निकाल लिए गए।हद तो तब हो गया।जब एक तरफ पंचायत चुनाव की गणना चल रही थी।जैसे ही पुराने प्रधान हार रहे थे उसी दौरान बगल के कमरे बैठकर एडीओ पंचायत नाजिर अली के डोगल से लाखो रूपये निकाले जा रहे थे।इतना ही नही इस काले खेल में पूरा पंचायत विभाग का कुनबा लगया रहा।इतनी बड़े घोटाले के बाद भी भ्रष्टाचारी डीपीआरो कार्यवाई तो दूर वह खुद ही सब कुछ हजम कर गया।ऐसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या मुख्य मंत्री के बगल वाले जनपद भ्रष्टाचार का इतना बड़ा खेल चलता रहा और अधिकारी पर्दा डालते रहे।इस संदर्भ में सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि मामला बहुत ही गंभीर है।इसका गहन जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

डॉक्टर द्वारा इलाज में लापरवाही के मामले में मुकदमा दर्ज

कोल्हुई से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट   स्थानीय उपनगर कोल्हुई बाजार स्थित एक क्लिनिक पर एक बच्चे के इलाज में लापरवाही का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बड़िहारी निवासी अमरेंद्र 26 मार्च को अपने बच्चे अभिजीत के इलाज के लिए एक क्लिनिक जाता है ।डॉक्टर द्वारा बताया जाता है कि हाथ की हड्डी टूट गयी है।डॉक्टर द्वारा हाथ पर प्लास्टर चढ़ा दिया जाता है ।करीब 10 दिन बीतने के बाद बच्चे के हाथ मे असहनीय दर्द शुरू हो जाता है ।परिजन जब अस्पताल पहुचते है तो प्लास्टर हटाया जाता है और हाथ की स्थिति देख सब दंग रह जाते है।हाथ पूरी तरह से सड़ गया था।परिजन तत्काल यहां से इलाज के लिए सिद्धार्थनगर एक निजी अस्पताल में भर्ती करते है। जहां बच्चे की स्थिति गंभीर होने के कारण लखनऊ रेफर कर दिया था। मामले में परिजनों द्वारा कोल्हुई पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर करवाई की मांग किया है मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस में रिपोर्ट की जांच के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी महाराजगंज भेज दिया था आखिर 2 महीने बाद सीएमओ कार्यालय की जांच रिपोर्ट और पीड़ित अमरेंद्र की तहरीर पर कोल्हुई पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ संबं...

भाई बहन को नशीला पेय पदार्थ पिलाकर किशोरी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार ,दोनो अचेत अवस्था जिला अस्पताल रेफर

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  पुरंन्दरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक भाई बहन को नशीला पेय पदार्थ पिला कर किशोरी से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है।पीड़ित किशोरी के पिता के तहरीर पर पुलिस ने मुक़दमा पंजिकृत कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुरंन्दरपुर पुलिस के अनुसार किशोरी के माता पिता अपने पुत्री व पुत्र को घर पर छोड़कर शादी में गए थे।उसी दौरान गांव का एक युवक रात्रि में किशोरी के घर पहुंचा गरमी का हवाला देकर कोल्डड्रिक पिलाने की बात कही इतने में युवती नींद आने की बात कहकर मना कर दिया।कुछ समय बाद युवक कोल्डड्रिक लेकर पहुंचा किशोरी के भाई से पीने की जिद करने लगे कुछ समय बाद भाई कोल्डड्रिक पी लिया।और बहन से कहा कि तुम भी पीलो पेय पदार्थ पीने कुछ ही समय बाद दोनो अचेत स्थित में आ गए।आरोप है कि युवक ने दुष्कर्म भी किया।सुबह हुआ तो दोनो अचेत पड़े थे वही की कुछ महिलाओ द्वारा देख दोनो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया गया।सूचना पाकर पहुंची पुलिस पीड़िता का बयान के बाद पुलिस ने युवती के पिता के तहरीर पर आरोपी युवक उमेश के खिलाफ नशीला पेय प...

नुपुर शर्मा व नवीन जिंदल को मारने की धमकी,सौपा ज्ञापन

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  नुपुर शर्मा व नवीन जिंदल को जान से जान मारने वाले धमकी को लेकर विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने राष्ट्रपति के नाम डीएम महराजगंज को ज्ञापन सौंपा।डीएम महराजगंज को दिए ज्ञापन में कहा कि शोलह जून को विश्व हिंदू परिषद एवं इसके युवा संगठन बजरंग दल द्वारा भारत में रामनवमी में शोभा यात्राओं में सौ से अधिक हुए विरोध व पत्थरबाजी की घटनाओं तथा बहन नुपुर शर्मा एवं नवीन जिंदल के विरुद्ध जान से मारने की दिए जा रहे धमकी के विरुद्ध देश भर में विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री चंद्र प्रकाश मिश्र के नेतृत्व में बजरंगदल के जिलाध्यक्ष सूरज मद्धेशिया द्वारा ज्ञापन सौपा गया।इस दौरान दुर्गेंद्र त्रिपाठी,रविकान्त,अमेरिका,दिलीप चौधरी,राजेंद्र यादव,कृपाशंकर मौजूद रहे।

मौसी के घर आए बालक की ट्रैकर ट्रॉली की चपेट में आने से पैर टूट कर हुआ अलग

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट   ग्राम पंचायत टेढ़ी में मौसी के घर आए तीन वर्षीय बालक का गुरूवार को सुबह ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से पैर टूट कर अलग हो गया। जिसका ईलाज महराजगंज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।  महराजगंज जनपद मिठौरा से ग्राम पंचायत हरनहवा निवासी सुजीत पुत्र स्वर्गीय सन्दीप उम्र 3 वर्ष मौसी के घर पुरन्दरपुर के ग्राम पंचायत टेढ़ी में योगेंद्र के घर आया था। सुबह 8 बजे घर के सामने से सड़क पार कर रहा था। जहां तेज गति से जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसका दाहिना पैर टूट कर अलग हो गया। परिजनों ने तत्काल महराजगंज ले गए। जहां बच्चे की हालत गंभीर बनी हई है।प्रभारी निरीक्षक पुरन्दपुरपुर सत्येन्द्र राय ने बताया कि तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलते पर विधिक कारवाही की जाएगी।

अनुत्तीर्ण 35 आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हुई क्षमता संवर्धन परीक्षा

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  बीआरसी लक्ष्मीपुर में 35 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का क्षमता संवर्धन परीक्षा बृहस्पतिवार को आयोजित की गई। जिसमें तीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनुपस्थित पाई गई। जिन्हें सीडीपीओ ने कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाब मांगा है। सीडीपीओ अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर पिछले 6 मई 2022 को लक्ष्मीपुर के 230 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का क्षमता सम्वर्धन परीक्षा हुई थी। जिसमें 38 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनुत्तीर्ण हो गई थीं। जिनका पुनः परीक्षा बीआरसी पर आयोजित की गई। परीक्षा में तीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनुपस्थित पाई गईं। दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक आयोजित परीक्षा में कुल 20 प्रश्न आये थे। सभी प्रश्नों को करना अनिवार्य था।

इन्टरनेट मीडिया व जुमे नमाज को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  लक्ष्मीपुर पुलिस चौकी पर बुधवार को इन्टरनेट मीडिया व जुमे की नमाज को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई।जिसमे प्रभारी निरीक्षक पुरन्दरपुर सत्येंद्र कुमार राय ने कहा कि इन्टरनेट  मीडिया पर किसी धार्मिक मामले को लेकर भ्रामक खबर न फैलाएं।इससे आपसी सौहार्द विगड़ता है। सभी लोग फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम व्हाट्सएप इन सभी इन्टरनेट मीडिया पर अफवाह फैलाने से बचें ।इस पर पुलिस कड़ी नजर रख रही जा रही है। भड़काऊ पोस्ट डालकर आपसी सौहार्द विगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई किया जाएगा।इस दौरान चौकी इंचार्ज अंकित सिंह, एसआई रामप्रसाद यादव,मनीष, दुर्गेश ,ग्राम प्रधान तजेंद्रपाल सिंह उर्फ गोल्डी सिंह मनोज कन्नौजिया एहसन खान,अख्तर खान, रामप्रसाद गुप्ता, मकसूद खा, डॉ रहीम,कमलेश यादव  मौजूद रहे।

लकड़ी बीनने गए अधेड़ की जंगली जानवर के हमले से मौत-रिक्शा चलाकर अपने घर का जीवन यापन कर रहा था व्यक्ति

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  बरसात को लेकर जलौनी एकत्रित करने जंगल गया था व्यक्तिग्राम पंचायत बिशुनपुर फुलवरिया निवासी रामनाथ गुप्ता की गरीबी पर मौत भारी पड़ गई रिक्सा चलाकर अपने स्वजन का जीवको पार्जन करने वाले रामनाथ गुप्ता मंगलवार की शाम जंगल में खाना बनाने के लिए जंगल में लकड़ी बीनने गया था।उसे क्या मालूम था कि वह लौटकर नही आएगा।सुबह उसकी लाश बेलासपुर गांव के पास जंगल में मिली पास में कुछ दूर पर उसकी साइकिल भी खड़ी थी।क्षति शिक्षत शव को देखकर लगता था कि उसे किसी जंगली जानवर ने अपना शिकार बना लिया हो स्वजन तो उसे शाम को ही तलाश करना शुरू कर दिए थे जब वह लकड़ी बीनकर घर वापस नही लौटा उन्हें किसी अनहोनी की संका लग रही थी।सुबह सच सावित हो गई जब राहगीरों ने जंगल में एक अधेड़ की क्षति विक्षत लाश की सूचना दी आपने फानन में स्वजन पहुंचे उनकी पहचान रामनाथ गुप्ता की रूप में किया।स्वजन शव को घर लेकर आए कुछ ही समय बाद पुलिस पहुंच गई जिसमें दो थाना के बीच का मामला होने की स्थिति में काफी जद्दोजहद के बाद कोल्हुई पुलिस शव का पंचनामा कराकर शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू ...

ग्राम विकास अधिकारी परविन्द्र पाल द्वारा हैंडपंप रिबोर के नाम पर किया लाखो का हेराफेरी

श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  ---------------------------------  लक्षमीपुर विकास खंड में तैनात रहे ग्राम विकास अधिकारी परविन्द्र ने सोलह ग्राम पंचायतों से हैण्ड मरम्मत व रिबोर के नाम पर लाखो का हेराफेरी करने का मामला प्रकाश में तब आया जब ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा में लोगो हकीकत जानने का प्रयास किया तो पैरो तले जमीन खिसक गया।पांच हैण्ड पंप रिबोर के नाम पर अलग अलग फर्म के नाम भुगतान हुआ है।तो वही उन्ही ग्राम विकास अधिकारी द्वारा हरमंन्दिर कला में एक लाख साठ हजार नौ सौ नब्बे रूपये तो दूसरे फर्म में एक लाख बीस हजार सात सौ चालिस रूपये स्वच्छता कार्य में एक लाख बीस हजार सात सौ चालिस रूपये भुगतान हुआ है।वही सवाल यह उठता है कि  ऐसे भ्रष्टाचार बढावा देने वाले कर्मचारियो के उपर कब कार्रवाई होगी यह तो उच्चाधिकारियों को ही बताना पड़ेगा।वही ग्रमीणो ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ महराज जी से मिलकर भ्रष्टाचारी ग्राम विकास अधिकारी के उपर कार्रवाई की मांग करेगे।यह तो केवल दो गांव का कला चिठ्ठा है।अगले दौर में पुन: दो गांव का कला चिठ्ठा ग्राम विकास अधिकारी विनोद वर्मा का लेकर मिलेगे।

अनियंत्रित ऑटो गड्ढे में पलटी,दो घयाल

   जनपद महराजगंज अबतर्गत थाना क्षेत्र बृजमनगंज के बहदुरी मार्ग पर स्थित टिकौली के पास रविवार की शाम करीब 7 बजे एक ऑटो अनियंत्रित होकर गड्ढे में जाकर पलट गई। इस हादसे में चालक विक्की एवं वाहन में सवार विशाल गम्भीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि सभी जनपद बस्ती के रहने वाले हैं और सोनौली से वापस घर जा रहे थे। घटना की सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक चंद्रहास मिश्र ने बताया कि दोनों घायलों को इलाज हेतु भेज अग्रिम कार्यवाई में पुलिस लगी हुई है।

समाज सेवी चौधरी अमर सिंह ने पत्रकारों को किया सम्मानित

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत बृजमनगंज क्षेत्र के गांव जगदेवपुर निवासी वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी अमर सिंह ने पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया। समारोह में उपस्थित पत्रकारों को समाजसेवी श्री सिंह ने पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। पत्रकारों को सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को सम्मानित करना गर्व की बात है। इसके लिए हम सभी को आगे आना चाहिए। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार विनय पाठक वेद प्रकाश पुरी डॉ उमा शंकर उपाध्याय प्रमोद गौंड जय सिंह आशीष जायसवाल शिव श्रीवास्तव महमूद आलम जगदम्बा जयसवाल सौरव जायसवाल गौरव जायसवाल आदि मौजूद रहे।

देवदह और रामग्राम के विकास को लेकर केंद्रीय मंत्री से मिले

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  देवदह रामग्राम बौद्ध विकास समिति का प्रतिनिधि मंडल वित्तराज्य मंत्री पंकज चौधरी से दिल्ली कार्यालय में जाकर मुलाकात किया। प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने देवदह और रामग्राम को बौद्ध परिपथ से जोड़ने की सहित पांच सूत्रीय मांग पत्र दिया। समिति के संरक्षक अशोक कुमार जायसवाल व अध्यक्ष जितेन्द्र राव द्वारा वित्तराज्य मंत्री भारत सरकार को दिए गए पत्र में मांग किया गया कि  देवदह बनर्सिहा खुर्द के स्वीकृत अतिथि गृह व पूजा अर्चना स्थल निर्माण शुरू कराया जाए। देवदह रामग्राम को बौद्ध परिपथ से जोड़ा जाए। चौक क्षेत्र के रामग्राम मे स्तूप पर परिक्रमा पथ, हैण्डपम्प व सुगम सडक बनावाया जाए। ऐतिहासिक महत्व के बौद्ध स्थल देवदह व रामग्राम का उत्तखनन कराकर दुनिया के मानस पटल पर लाया लाए ताकि यहां विदेशी पर्यटकों का आवागमन हो और महराजगंज का विकास हो। वित्तराज्यमंत्री ने देवदह में विकास कार्य कराने के लिए जल्द ही  विभागीय टेंडर जारी कराने का आश्वासन दिया है।

ग्रामीणों के शिकायत पर टेढी गांव में चला बुल्डोजर,ग्रामीणों ने सीडीओ से लगाया था गुहार हुई कार्रवाई

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  पुरंन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेढ़ी में वर्षों पुराना नाले पर अतिक्रमण करने की शिकायत किसान नेता जितेन्द्र राव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल से किया था।मांमले को गंभीरता से लेते हुए सीडीओ ने नौतनवा एसडीएम से जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।सीडीओ के निर्देश पर बुधवार को एसडीएम नौतनवा ने पुरन्दरपुर पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया।।   बुधवार को एसडीएम रामसजीवन मौर्या के नेतृत्व में पुरंन्दरपुर पुलिस गांव में बुलडोजर लेकर टेढ़ी गांव पहुंची जहा गंगापुर से शिव के घर तक पक्का मकान व झोपड़ी जिसमें बाढू, रामबचन, बनवारी, मेघे,राकेश, जनार्दन, सत्यनारायन, राधेश्याम, चिथारू के द्वारा अतिक्रमण किए गए जगहों पर बुलडोजर चलाकर कारवाई की गईइस सम्बंध में एसडीएम नौतनवा रामसजीवन मौर्य ने बताया कि टेढ़ी गांव के बकिया नाला पर कुछ लोगों का अतिक्रमण था।जिससे गांव के बरसात का पानी गांव से बाहर निकल नही पा रहा था। ग्रामीणों की शिकायत पर नाले से अतिक्रमण हटाया जा रहा है।

पकड़ा गया आतंकी बंदर कस्बा के लोगो ने ली राहत की सांस

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  लक्ष्मीपुर कस्बे में बारह दिनो से आतंक मचाए एक काले बंदर को वन विभाग और ग्राम प्रधान गोल्डी सिंह के सहयोग आठ घंटे के संयुक्त प्रयास से कड़ी मेहनत के बाद पकड़ लिया गया। उत्पाती बंदर को पकड़े जाने के बाद कस्बे के लोगों ने राहत की सांस ली। यह बंदर एक पखवाड़े से लोगों के लिए खासी सरदर्द बना हुआ था।कुल छ दर्जन लोगों को यह घायल चुका था।मामले की जानकारी कस्बे लोगों ने ग्रांम प्रधान वन विभाग को दी थी। जिसके बाद वन विभाग की टीम के साथ ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे थे और आठ घंटे की कड़ी मेहनत के बाद बंदर को जाल में कैद कर लिया।कस्बा के लोगों ने बताया कि बंदर के आतंक के कारण उन लोगों ने घर से निकलना बंद कर दिया था।वनदारोगा प्नेरामलाल यादव ने बताया कि बंदर को वन विभाग की टीम के साथ पकड़ लिया गया है। बंदर ने कई लोगों को काटकर घायल किया है। इसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।यह भोजन न मिल पाने के कारण बंदर चिड़चिड़े हो जाते हैं और किसी तरह से लोगों को काटकर घायल कर देते हैं।वन क्षेत्राधिकारी विनोद त्रिपाठी ने बताया कि पकड़ा गया बंदर काफी खतरनाक था।राहगीरो पर हमला कर रह...