संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
महराजगंज जिले के अलग-अलग माध्यमिक विद्यालयों के 11 शिक्षकों ने अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी काम्पटी नागपुर में 45 दिवसीय कड़ा प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के उपरान्त उन्हे एसोसिएट एन सी सी अधिकारी का पद प्राप्त हुआ। राष्ट्रीय कैडेट कोर के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरवीर पाल सिंह ने सभी एसोसिएट एन सी सी अधिकारियों का हौसला बढ़ाया तथा स्टार लगाकर सम्मानित सम्मानित किया। उन्होने कहा कि शिक्षक का दायित्व निभाने के साथ-साथ इन कैडेट्स ने अपने अदम्य साहस के बल पर इतना कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करके अपनी योग्यता को सिद्ध किया है। इन सभी शिक्षको ने शारीरिक व्यायाम, फायरिंग, योगा, ड्रील, नेतृत्व एवं व्यक्तित्व विकास, आपदा, संचालन, साफ सफाई, प्राथमिक चिकित्सा आदि प्रबंधन का प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए, लिखित परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त किया, इस कार्य की जितनी प्रसंसा की जाय कम है।
प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में महात्मा गांधी इण्टर काॅलेज बृजमनगंज, महराजगंज के प्रधानाचार्य डाॅ राम अवतार, राधाकुमारी इण्टर कालेज ठूठीबारी के शिक्षक श्री संतोष कुमार कश्यप, रमानाथ उमाशंकर इण्टर कालेज फुलमनहा लेहड़ा के श्री विनीत श्रीवास्तव, महात्मा बुद्ध इण्टर कालेज सहायक अध्यापक श्री राजबीर सिंह, विश्वम्भर नाथ जनता इण्टर कालेज के प्रवक्ता श्री करूमेश पति त्रिपाठी, महराजगंज इण्टर कालेज महराजगंज के सहायक अध्यापक श्री आदित्य नाथ शुक्ल, मुन्दर प्रसाद इण्टर कालेज बरगदवा के सहायक अध्यापक श्री सतीस चन्द्र पासवान, कमला रूद्र नरायण कन्या इण्टर कालेज केशौली कोल्हुईं के सहायक अध्यापक श्री वैभव दूबे, सरस्वती शिशु मन्दिर इण्टर कालेज सहायक अध्यापक श्री आशीष सिंह, दीनदयाल इण्टर कालेज महराजगंज के सहायक अध्यापक श्री राकेश साहनी तथा राष्ट्रीय इण्टर कालेज बाली निचलौल के सहायक अध्यापक श्री अनिल प्रजापति ने प्रशिक्षण को पूर्ण मनोयोग से 15-06-2022, दिन-बुद्धवार को पूर्ण कर लिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट डाॅ राम अवतार ने कहा कि उन्होने प्रशिक्षण से जो भी सीखा है उसका लाभ एन सी सी कैडेट्स को न केवल एन सी सी सर्टिफिकेट के रूप में मिलेगा बल्कि इससे एन सी सी कैडेट्स में एकता व अनुशासन के साथ साथ राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत होगी, जो देश के साथ साथ समाज निर्माण में बेहतर भूमिका निभाएगी।
Comments
Post a Comment