संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत विकास खण्ड बृजमनगंज क्षेत्र के ग्राम सभा गोपालपुर टोला बहेरवां निवासी समाज सेवी स्वर्गीय छांगुर चौधरी की 22वीं पुण्यतिथि मनाई गई। स्व.चौधरी के पुत्र पूर्व जिला पंचायत सदस्य भारत भुआल चौधरी ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर फरेंदा जंगल के बंदरों को हलवा पूड़ी एवं फल फूल खिलाए। इस दौरान प्रदीप कुमार सन्तोष कुमार राजकुमार एवं धरेंद्र गोलू हर्ष आन्या अंशिका आदि रहे।
Comments
Post a Comment