लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
बीआरसी लक्ष्मीपुर में 35 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का क्षमता संवर्धन परीक्षा बृहस्पतिवार को आयोजित की गई। जिसमें तीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनुपस्थित पाई गई। जिन्हें सीडीपीओ ने कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाब मांगा है।
सीडीपीओ अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर पिछले 6 मई 2022 को लक्ष्मीपुर के 230 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का क्षमता सम्वर्धन परीक्षा हुई थी। जिसमें 38 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनुत्तीर्ण हो गई थीं। जिनका पुनः परीक्षा बीआरसी पर आयोजित की गई। परीक्षा में तीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनुपस्थित पाई गईं। दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक आयोजित परीक्षा में कुल 20 प्रश्न आये थे। सभी प्रश्नों को करना अनिवार्य था।
Comments
Post a Comment