श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
---------------------------------
लक्षमीपुर विकास खंड में तैनात रहे ग्राम विकास अधिकारी परविन्द्र ने सोलह ग्राम पंचायतों से हैण्ड मरम्मत व रिबोर के नाम पर लाखो का हेराफेरी करने का मामला प्रकाश में तब आया जब ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा में लोगो हकीकत जानने का प्रयास किया तो पैरो तले जमीन खिसक गया।पांच हैण्ड पंप रिबोर के नाम पर अलग अलग फर्म के नाम भुगतान हुआ है।तो वही उन्ही ग्राम विकास अधिकारी द्वारा हरमंन्दिर कला में एक लाख साठ हजार नौ सौ नब्बे रूपये तो दूसरे फर्म में एक लाख बीस हजार सात सौ चालिस रूपये स्वच्छता कार्य में एक लाख बीस हजार सात सौ चालिस रूपये भुगतान हुआ है।वही सवाल यह उठता है कि ऐसे भ्रष्टाचार बढावा देने वाले कर्मचारियो के उपर कब कार्रवाई होगी यह तो उच्चाधिकारियों को ही बताना पड़ेगा।वही ग्रमीणो ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ महराज जी से मिलकर भ्रष्टाचारी ग्राम विकास अधिकारी के उपर कार्रवाई की मांग करेगे।यह तो केवल दो गांव का कला चिठ्ठा है।अगले दौर में पुन: दो गांव का कला चिठ्ठा ग्राम विकास अधिकारी विनोद वर्मा का लेकर मिलेगे।
Comments
Post a Comment