लकड़ी बीनने गए अधेड़ की जंगली जानवर के हमले से मौत-रिक्शा चलाकर अपने घर का जीवन यापन कर रहा था व्यक्ति
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
बरसात को लेकर जलौनी एकत्रित करने जंगल गया था व्यक्तिग्राम पंचायत बिशुनपुर फुलवरिया निवासी रामनाथ गुप्ता की गरीबी पर मौत भारी पड़ गई रिक्सा चलाकर अपने स्वजन का जीवको पार्जन करने वाले रामनाथ गुप्ता मंगलवार की शाम जंगल में खाना बनाने के लिए जंगल में लकड़ी बीनने गया था।उसे क्या मालूम था कि वह लौटकर नही आएगा।सुबह उसकी लाश बेलासपुर गांव के पास जंगल में मिली पास में कुछ दूर पर उसकी साइकिल भी खड़ी थी।क्षति शिक्षत शव को देखकर लगता था कि उसे किसी जंगली जानवर ने अपना शिकार बना लिया हो स्वजन तो उसे शाम को ही तलाश करना शुरू कर दिए थे जब वह लकड़ी बीनकर घर वापस नही लौटा उन्हें किसी अनहोनी की संका लग रही थी।सुबह सच सावित हो गई जब राहगीरों ने जंगल में एक अधेड़ की क्षति विक्षत लाश की सूचना दी आपने फानन में स्वजन पहुंचे उनकी पहचान रामनाथ गुप्ता की रूप में किया।स्वजन शव को घर लेकर आए कुछ ही समय बाद पुलिस पहुंच गई जिसमें दो थाना के बीच का मामला होने की स्थिति में काफी जद्दोजहद के बाद कोल्हुई पुलिस शव का पंचनामा कराकर शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दिया।इस संदर्भ ने कोल्हुई थानाध्यक्ष अविषेक सिंह ने बताया कि वन क्षेत्रधिकारी विनोद त्रिपाठी के अनुसार शव को देखकर लगता है कि जंगल के किसी हिंसक जानवर ने हमला किया है।जांच कर उचित कार्रवाई किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment