लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
ग्राम पंचायत टेढ़ी में मौसी के घर आए तीन वर्षीय बालक का गुरूवार को सुबह ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से पैर टूट कर अलग हो गया। जिसका ईलाज महराजगंज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
महराजगंज जनपद मिठौरा से ग्राम पंचायत हरनहवा निवासी सुजीत पुत्र स्वर्गीय सन्दीप उम्र 3 वर्ष मौसी के घर पुरन्दरपुर के ग्राम पंचायत टेढ़ी में योगेंद्र के घर आया था। सुबह 8 बजे घर के सामने से सड़क पार कर रहा था। जहां तेज गति से जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसका दाहिना पैर टूट कर अलग हो गया। परिजनों ने तत्काल महराजगंज ले गए। जहां बच्चे की हालत गंभीर बनी हई है।प्रभारी निरीक्षक पुरन्दपुरपुर सत्येन्द्र राय ने बताया कि तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलते पर विधिक कारवाही की जाएगी।
Comments
Post a Comment