संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज अंतर्गत बहदुरी मार्ग पर गांव घोड़नामपुर के पास बीते रविवार की देर रात रोड पर खड़ी ट्रक से एक बाइक टकरा गई। जिसमें बाइक सवार ओमप्रकाश तिवारी उम्र करीब 55 वर्ष निवासी ग्राम बड़िहारी थाना कोल्हुई की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक चंद्रहास मिश्र ने बताया कि क्षेत्र के बहदुरी मार्ग पर घोड़नामपुर के समीप खड़ी ट्रक से एक बाइक टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार ओमप्रकाश तिवारी पुत्र रामलगन निवासी बड़िहारी थाना कोल्हुई नामक शख्स की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। अग्रिम कार्यवाही में पुलिस लगी हुई है।
Comments
Post a Comment