संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज के विकास खण्ड बृजमनगंज अंतर्गत खम्भूखाड़ नाले पर बने लेगुलेटर के टूटे फाटक का क्षेत्र के युवा भाजपा नेता नारद एव रणजीत लोधी ने बुद्धवार को मरम्मत कराया है। यह जानकारी देते हुए श्री लोधी ने बताया कि बार बार उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद भी जब सुधि नही ली गई तो अंततः उन्होंने स्वं के पैसे से मरम्मत करवा दिया है।
Comments
Post a Comment