लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
देवदह रामग्राम बौद्ध विकास समिति का प्रतिनिधि मंडल वित्तराज्य मंत्री पंकज चौधरी से दिल्ली कार्यालय में जाकर मुलाकात किया। प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने देवदह और रामग्राम को बौद्ध परिपथ से जोड़ने की सहित पांच सूत्रीय मांग पत्र दिया।
समिति के संरक्षक अशोक कुमार जायसवाल व अध्यक्ष जितेन्द्र राव द्वारा वित्तराज्य मंत्री भारत सरकार को दिए गए पत्र में मांग किया गया कि देवदह बनर्सिहा खुर्द के स्वीकृत अतिथि गृह व पूजा अर्चना स्थल निर्माण शुरू कराया जाए। देवदह रामग्राम को बौद्ध परिपथ से जोड़ा जाए। चौक क्षेत्र के रामग्राम मे स्तूप पर परिक्रमा पथ, हैण्डपम्प व सुगम सडक बनावाया जाए। ऐतिहासिक महत्व के बौद्ध स्थल देवदह व रामग्राम का उत्तखनन कराकर दुनिया के मानस पटल पर लाया लाए ताकि यहां विदेशी पर्यटकों का आवागमन हो और महराजगंज का विकास हो। वित्तराज्यमंत्री ने देवदह में विकास कार्य कराने के लिए जल्द ही विभागीय टेंडर जारी कराने का आश्वासन दिया है।
Comments
Post a Comment