संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज अंतर्गत ग्राम सभा दुबौलिया टोला हरिजन टोला निवासी प्रतिमा की बीते बुद्धवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज पुलिस मामले की जांच में लगी हुई थी। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक चंद्रहास मिश्र ने बताया कि मृतका के भाई वीरेंद्र निवासी गजरहा अड्डा बाजार थाना नौतनवा की तहरीर पर मृतका के पति सन्तोष निवासी ग्राम सभा दुबौलिया टोला हरिजन टोला थाना बृजमनगंज के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना सहित आरोपित सन्तोष की गिरफ्तारी में पुलिस लगी हुई है।
Comments
Post a Comment