संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना बृजमनगंज क्षेत्र के फरेंदा मार्ग पर गांव दुर्गापुर के पास अनियंत्रित होकर एक बाइक सड़क से उतरकर गड्ढे में पलट गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार दिलीप एवं लल्लू निवासीगण खुर्र्मपुर चौकी घायल हो गए। सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस द्वारा दोनों घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक चंद्रहास मिश्र ने बताया कि घटना संज्ञान में है। दोनों घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया गया है।
Comments
Post a Comment