संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मदर मरियम ग्लोबल स्कूल खरहरवा- कोल्हुई, महाराजगंज में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन सकुशल संपन्न हुआ, जिसका शुभारंभ विद्यालय की निर्देशिका डॉ मीना अधमी एवं प्रबंधक इंजीनियर समीर अधमी ने कियाl
निर्देशिका डॉक्टर मीना अधमी ने योग दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग से हमें आंतरिक संबल प्राप्त होता है, जिससे दिल -दिमाग स्वस्थ एवं मन प्रसन्नचित्त रहता है ,जबकि प्रबंधक इंजीनियर समीर अधमी ने बताया कि योग हमारे शरीर को कई बीमारियों से बचाने एवं शरीर को स्वस्थ रखने में सहायक हैlछात्र रामजीत ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला ,तत्पश्चात संगीत शिक्षक सत्य प्रकाश यादव ने योग- गीत गाकर योग के लिए माहौल बनाने में मदद दी l
विद्यालय की योग प्रशिक्षिका सफूरा खान ने पूर्व -प्राथमिक से लेकर कक्षा -12 तक के विद्यार्थियों ,सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं व कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार के योगासन जिसमें सूर्य नमस्कार ,ताड़ासन ,वृक्षासन ,भुजंगासन, वज्रासन ,पद्मासन ,पश्चिमोत्तानासन ,त्रिकोणासन ,अनुलोम-विलोम ,भ्रामरी इत्यादि योगासन करायाl
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव. समन्वयक अमित अग्रवाल. श्रुति दुबे. समस्त शिक्षक -शिक्षिका एवं कर्मचारी उपस्थित थेl
Comments
Post a Comment