कोल्हुई से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
स्थानीय उपनगर कोल्हुई बाजार स्थित एक क्लिनिक पर एक बच्चे के इलाज में लापरवाही का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार बड़िहारी निवासी अमरेंद्र 26 मार्च को अपने बच्चे अभिजीत के इलाज के लिए एक क्लिनिक जाता है ।डॉक्टर द्वारा बताया जाता है कि हाथ की हड्डी टूट गयी है।डॉक्टर द्वारा हाथ पर प्लास्टर चढ़ा दिया जाता है ।करीब 10 दिन बीतने के बाद बच्चे के हाथ मे असहनीय दर्द शुरू हो जाता है ।परिजन जब अस्पताल पहुचते है तो प्लास्टर हटाया जाता है और हाथ की स्थिति देख सब दंग रह जाते है।हाथ पूरी तरह से सड़ गया था।परिजन तत्काल यहां से इलाज के लिए सिद्धार्थनगर एक निजी अस्पताल में भर्ती करते है। जहां बच्चे की स्थिति गंभीर होने के कारण लखनऊ रेफर कर दिया था।
मामले में परिजनों द्वारा कोल्हुई पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर करवाई की मांग किया है
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस में रिपोर्ट की जांच के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी महाराजगंज भेज दिया था आखिर 2 महीने बाद सीएमओ कार्यालय की जांच रिपोर्ट और पीड़ित अमरेंद्र की तहरीर पर कोल्हुई पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया
।इस संबंध में थानाध्यक्ष कोल्हुई अभिषेक सिंह ने बताया कि पीड़ित के पिता अमरेंद्र की तहरीर और सीएमओ कार्यालय के जांच रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर के खिलाफ मेडिकल काउंसिल एक्ट की धारा 15 व 336 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही
Comments
Post a Comment