देवदह में एसडीएम व प्रधान संग सैकड़ो युवाओं ने किया योगा -बनरसिहा कला के प्राचीन टीले पर लगा योगा शिविर
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
रविवार को अमृत योग सप्ताह के पांचवे दिन लक्ष्मीपुर ब्लाक में देवदह के पवित्र स्थल पर योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान नौतनवा एसडीएम दिनेश मिश्र सहित ग्राम प्रधान,सहित सैकड़ो युवाओं सामिल रहे।
भगवान बुद्ध के ननिहाल देवदह बनरसिहा कला में नौतनवा एसडीएम दिनेश मिश्र व ग्राम प्रधान अमित सिंह सहित क्षेत्र के सैकड़ो युवाओं द्वारा योगा किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम दिनेश मिश्र ने कहा कि योग करने से मनुष्य स्वस्थ रहता है। आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में योग बहुत जरूरी है। सभी व्यक्तियों को योग करना चाहिए। 14 जून से 21 जून तक अमृत योग सप्ताह दिवस मनाया जा रहा है। जिले भर में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। लोगों में योग के प्रति जागरूकता आई है।हर वर्ग उम्र के लोगों को योग करते हुए देखा जा रहा है। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। जिलेभर में योग दिवस पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।इस दौरान योग प्रशिक्षक डा नवीन जायसवाल,पारूल यधुवंशी,ह्रदयेश यादव,ॠषि पाण्डेंय,मनोज कनौजिया सहित जितेन्द्र राव,लक्ष्मी पटेल,राजाराम,प्रभुदयाल दीपचंद व महात्मा बुद्ध इण्टर कालेज,भगीरथपुर कृषक इण्टर कालेज के छात्र मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment