लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
-----------------------------------------------
एक तरफ सरकार भ्रष्टाचार को जड़ समाप्त करती है तो वही जनपद महराजगंज के लक्ष्मीपुर विकास खंड में पिछले वर्ष 2021-22 में ग्राम प्रधानो का कार्यकाल समाप्त होने के बाद प्रशासनक बनाए गए एडीओ पंचायत के डोगल कुल एक करोण छाछठ लाख रूपये निकाल लिए गए।हद तो तब हो गया।जब एक तरफ पंचायत चुनाव की गणना चल रही थी।जैसे ही पुराने प्रधान हारते गए तो बगल के कमरे बैठकर एडीओ पंचायत के डोगल से लाखो रूपये निकाले जा रहे थे।इतना ही नही इस काले खेल में पूरा पंचायत विभाग का कुनबा लगया रहा। वहीं जब इस बात की भनक जिला पंचायत राज विभाग को पता चला तो कारण बताओ नोटिस जारी किया। नोटिस को पूरी तरह गोपनीय रखा गया।इतनी बड़े घोटाले के बाद भी तत्कालीन डीपीआरो कार्यवाई तो दूर वह खुद ही मैनेज के खेल में लग गए।एडीओ पंचायत को छुट्टी पर भेजकर मामले को ठंढे वस्ते डाल दिए।ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या मुख्य मंत्री के बगल वाले जनपद में भ्रष्टाचार का इतना बड़ा खेल चलता रहा और अधिकारी पर्दा डालते रहे।इस संदर्भ में सीडीओ ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है।यदि है तो बहुत ही गंभीर है।इसका गहन जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
------------------
प्रशासक काल के हुए भुगतान के जांच की मांग
लक्ष्मीपुर
लक्ष्मीपुर क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान ग्राम प्रधानों से वित्तीय अधिकार को हटाकर एडीओ पंचायत नाजिर अली को प्रशासक नियुक्ति की गयी। प्रशासक काल में बिना कार्ययोजना के पैसे निकालने के मामले में नोटिस जारी होने के बावजूद मैनेज के खेल में दबा दिया गया। स्थानीय समाजसेवी वाचस्पति चौबे, करूणेश पाण्डेय ने उक्त कार्यकाल में भुगतान किते ग्रे धनराशि की जांचकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Comments
Post a Comment