भाई बहन को नशीला पेय पदार्थ पिलाकर किशोरी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार ,दोनो अचेत अवस्था जिला अस्पताल रेफर
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
पुरंन्दरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक भाई बहन को नशीला पेय पदार्थ पिला कर किशोरी से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है।पीड़ित किशोरी के पिता के तहरीर पर पुलिस ने मुक़दमा पंजिकृत कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
पुरंन्दरपुर पुलिस के अनुसार किशोरी के माता पिता अपने पुत्री व पुत्र को घर पर छोड़कर शादी में गए थे।उसी दौरान गांव का एक युवक रात्रि में किशोरी के घर पहुंचा गरमी का हवाला देकर कोल्डड्रिक पिलाने की बात कही इतने में युवती नींद आने की बात कहकर मना कर दिया।कुछ समय बाद युवक कोल्डड्रिक लेकर पहुंचा किशोरी के भाई से पीने की जिद करने लगे कुछ समय बाद भाई कोल्डड्रिक पी लिया।और बहन से कहा कि तुम भी पीलो पेय पदार्थ पीने कुछ ही समय बाद दोनो अचेत स्थित में आ गए।आरोप है कि युवक ने दुष्कर्म भी किया।सुबह हुआ तो दोनो अचेत पड़े थे वही की कुछ महिलाओ द्वारा देख दोनो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया गया।सूचना पाकर पहुंची पुलिस पीड़िता का बयान के बाद पुलिस ने युवती के पिता के तहरीर पर आरोपी युवक उमेश के खिलाफ नशीला पेय पदार्थ पिला कर दुष्कर्म करने व पास्को ऐक्ट तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया।प्रभारी निरीक्षक पुरंन्दरपुर सत्येन्द्र राय ने बताया ऐसे घिनौने अपराधिक लिए किसी को बक्सा नही जाएगा
।
Comments
Post a Comment