पवन मद्धेशिया की रिपोर्ट
राज्य स्तरीय राइफल प्रतियोगिता एसोसिएशन के तत्वाधान गोरखपुर शूटिग एकैडमी ताला मण्डल के कुल 19 प्रतिभागियों ने मुज़्ज़फरनगर में आयोजित 15th प्री - यू०पी० स्टेट शूटिंग कम्पटीशन में गोरखपुर शूटिंग अकैडमी (तारामंडल, गोरखपुर) के कुल 19 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिस में से 9 प्रतिभागियों ने मैडल प्राप्त किया।जिन प्रतिभागियों ने अच्छा प्रदर्शन कर ताबिश नेहाल ( 3गोल्ड , 3 सिल्वर)अखिल आनंद यादव ( 2 गोल्ड,1सिल्वर ,1 ब्रोंज)दिव्य प्रकाश शुक्ला( 1गोल्ड1सिल्वर, 2 ब्रोंज)अखिल आनंद सरकारी
गोल्ड)शिवेंद्र त्रिपाठी ( 1 गोल्ड)सोहम सेठ (1 सल्वर)हर्ष राय (1 सिल्वर)सौरभ सिंह ( 1 ब्रोंज)अशोक कुमार सहयोगी ( 1ब्रोंज)मेडल प्राप्त किया।टीम के कोच अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी श्री गजेंद्र राय,अमन शुक्ला,नौतनवा विधायक ॠषि त्रिपाठी,शुभम् पाण्डेंय सहित सभी ने निशानेबाज़ों को एवं उनके परिवार को बधाई दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।
Comments
Post a Comment