जनपद महराजगंज अबतर्गत थाना क्षेत्र बृजमनगंज के बहदुरी मार्ग पर स्थित टिकौली के पास रविवार की शाम करीब 7 बजे एक ऑटो अनियंत्रित होकर गड्ढे में जाकर पलट गई। इस हादसे में चालक विक्की एवं वाहन में सवार विशाल गम्भीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि सभी जनपद बस्ती के रहने वाले हैं और सोनौली से वापस घर जा रहे थे। घटना की सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक चंद्रहास मिश्र ने बताया कि दोनों घायलों को इलाज हेतु भेज अग्रिम कार्यवाई में पुलिस लगी हुई है।
Comments
Post a Comment