लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के पैसिया ललाइन के पास ढाबे से सटे सोमवार की शाम 7 बजे बाइक पर सवार वसीउल्लाह पुत्र इसहाक (55) की व हैदर अली पुत्र नजीबुल्लाह (45) वर्ष निवासीगण सोनवल थाना पुरन्दरपुर मोहनापुर की तरफ से लौट रहे थे।उसी समय कोल्हुई के तरफ तेज गति से आ रही बस ने ठोकर मारकर घायल कर दिया। जिसे स्वजन ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर ले
गए।जहाँ प्राथमिक ईलाज के बाद दोनों को मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया।जिसमें वसीउल्लाह ने फरेंदा के पास रास्ते में ही एम्बुलेंस में दम तोड़ दिया।बस को पुरन्दरपुर थाने पर पकड़ लिया गया है।स्वजन शव को लेकर घर चले आए।
Comments
Post a Comment