यू पी बोर्ड परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों ने भी लहराया परचम -आलमाइटी के छात्र का हाई स्कूल में जनपद में छठा स्थान
आर्यन जायसवाल की रिपोर्ट
आलमाइटी पब्लिक इंटरमीडिएट कालेज बृजमनगंज के छात्र - छात्राओं ने विगत वर्षो की तरह इस वर्ष भी यू पी बोर्ड परीक्षा 2022 में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर पूरे जनपद में विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया।विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में अजय कुमार ने 93.00%(558) अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान एवं जनपद में छठवां स्थान प्राप्त किया । दिवाकर मौर्या 91.00% ,अनुराग वर्मा एवं रजनीश सिंह 89.50% ,राहुल 89.16%तथा सिद्धार्थ 88.00% अंक प्राप्त कर प्राप्त किया।इण्टरमीडिएट में मोहम्मद शोएब ने 85.2%अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि मोईद अहमद 84.8% ,संदीप कुमार चौरसिया 81.8% ,श्रुतिकीर्ति गोस्वामी 81.4% एवं शेखर जायसवाल 81.4%तथा रेखा चौरसिया 80.2% अंक प्राप्त की है।उक्त सफलता पर विद्यालय के प्रबंधक महमूद आलम, प्रधानाचार्य सुनील कुमार तथा समस्त शिक्षक - शिक्षिकाओं ने समस्त छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी।इसी प्रकार पंडित जवाहर लाल नेहरू इण्टर कॉलेज बरगाहपुर, लेहरा के छात्र व छात्राओं ने
हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा 2022 में
गरिमा यादव- 90.66%,सचिन प्रजापति- 90.33%, शालिनी यादव- 88.33%,आराध्या- 88%,रीता - 87.5, विशाल- 87.5%, अंजली - 86.8 अंक प्राप्त कर क्षेत्र एवं विद्यालय का मान बढ़ाया है।
Comments
Post a Comment