लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
पुरंन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेढ़ी में वर्षों पुराना नाले पर अतिक्रमण करने की शिकायत किसान नेता जितेन्द्र राव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल से किया था।मांमले को गंभीरता से लेते हुए सीडीओ ने नौतनवा एसडीएम से जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।सीडीओ के निर्देश पर बुधवार को एसडीएम नौतनवा ने पुरन्दरपुर पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया।।
बुधवार को एसडीएम रामसजीवन मौर्या के नेतृत्व में पुरंन्दरपुर पुलिस गांव में बुलडोजर लेकर टेढ़ी गांव पहुंची जहा गंगापुर से शिव के घर तक पक्का मकान व झोपड़ी जिसमें बाढू, रामबचन, बनवारी, मेघे,राकेश, जनार्दन, सत्यनारायन, राधेश्याम, चिथारू के द्वारा अतिक्रमण किए गए जगहों पर बुलडोजर चलाकर कारवाई की गईइस सम्बंध में एसडीएम नौतनवा रामसजीवन मौर्य ने बताया कि टेढ़ी गांव के बकिया नाला पर कुछ लोगों का अतिक्रमण था।जिससे गांव के बरसात का पानी गांव से बाहर निकल नही पा रहा था। ग्रामीणों की शिकायत पर नाले से अतिक्रमण हटाया जा रहा है।
Comments
Post a Comment